सब्सक्राइब करें

1 लाख के शादी के जोड़े के बाद सना खान ने शेयर की मेहंदी की तस्वीरें, फैंस ने दिया कुछ यूं रिएक्शन

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अपराजिता शुक्ला Updated Thu, 26 Nov 2020 03:38 PM IST
विज्ञापन
sana khan post her mehandi ceremony pic on instagram after walima quit bollywood
सना खान - फोटो : instagram: sanakhaan21

सना खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, बॉलीवुड की गलियों को छोड़ने के बाद अब वो विवाह के बंधन में बंध गई हैं। निकाह की तस्वीरें वायरल होने के बाद अब वो एक के बाद अपनी रस्मों की तस्वीरें शेयर कर रही हैं। अभी हाल ही में सना ने मेहंदी की रस्मों की तस्वीर और वीडियो शेयर किया। जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं। वहीं उनकी इन तस्वीरों पर फैंस का मिला-जुला रिएक्शन आ रहा है। 

Trending Videos
sana khan post her mehandi ceremony pic on instagram after walima quit bollywood
सना खान - फोटो : instagram: sanakhaan21

सना ने मेहंदी की रस्म की तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वो नारंगी रंग के कुर्ते में तैयार हैं। जिस पर गोल्डन गोटे से वर्क किया गया है। वहीं इस ऑरेंज कुर्ते को गुलाबी रंग की चुनरी के साथ पेयर किया गया है। जिसके बॉर्डर पर मैचिंग गोल्डन कलर का लहरिया गोटा लगा है। वहीं सना इस चुनरी को सिर पर रखी नजर आ रही हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
sana khan post her mehandi ceremony pic on instagram after walima quit bollywood
सना खान - फोटो : instagram: sanakhaan21

हाथों में मेहंदी लगाए सना का ये कुर्ता डिजाइनर पूनम के कलेक्शन में से एक है। वहीं सना ने इस शानदार आउटफिट को गोल्डन चोकर नेकपीस और राउंड ईयररिंग्स के साथ मैच किया है। जबकि सना पिंक ब्लश और स्टेटमेंट आईब्रो के साथ पिंक लिप्स  में नजर आईं। सना के इस मेहंदी आउटफिट के साथ ही वलीमा में पहना लाल लहंगा भी बेहद खास था। 

sana khan post her mehandi ceremony pic on instagram after walima quit bollywood
सना खान - फोटो : Instagram: @sanakhan21

सना खान ने अपने वलीमे की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। जिसमें वो लाल गोटा-पट्टी वर्क वाले लहंगे में शर्माती दिख रही थीं। वहीं सना ने इस लुक को और ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए माथपट्टी के साथ कंप्लीट किया था। वहीं सना का ये लहंगा भी डिजाइनर पूनम के कलेक्शन में से एक था। जिसमें सना ने ब्लाउज की जगह लांग कुर्ती को पहना था। वहीं पूनम के डिजाइनर कलेक्शन में शामिल इस लहंगे की कीमत करीब एक लाख है। 

विज्ञापन
sana khan post her mehandi ceremony pic on instagram after walima quit bollywood
सना खान - फोटो : Instagram: @sanakhan21

बता दें कि सना खान ने गुजरात के रहने वाले अनस सईद के साथ निकाह किया है। जिसका खुलासा उन्होंने वलीमा की तस्वीरों के साथ किया। हालांकि उनके फैंस सना की मेहंदी की तस्वीरों पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ सना खान की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उनके बॉलीवुड छोड़ने से नाराज हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed