सब्सक्राइब करें

What Is Thrifting: सेकेंड हैंड कपड़ों को पसंद कर रही नयी पीढ़ी ! जानें क्या होते हैं थ्रिफ्ट फैशन के फायदे

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Fri, 31 Oct 2025 01:50 PM IST
सार

What Is Thrifting: बदलते दौर में आज-कल आपने एक नया शब्द सुना होगा थ्रिफ्ट फैशन। यहां हम इसी बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं, ताकि आप भी इस बारे में जानकर नयी पीढ़ी की सोच से मिल सकें। 

विज्ञापन
what is thrifting  know about thrift fashion in today's trend
आखिर क्या होता है थ्रिफ्ट फैशन ? नयी पीढ़ी को खूब भा रहा ये नया ट्रेंड - फोटो : अमर उजाला
What Is Thrifting: बदलते दौर में फैशन के कई नए ट्रेंड्स उभर रहे हैं, जिनमें थ्रिफ्ट फैशन एक खास जगह बना चुका है। थ्रिफ्टिंग का मतलब होता है पुराने या सेकेंड हैंड कपड़ों और एक्सेसरीज का इस्तेमाल करके स्टाइलिश और सस्टेनेबल लुक बनाना। खासकर जेन जी जेनरेशन में ये ट्रेंड तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, क्योंकि ये न केवल बजट-फ्रेंडली है बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी बढ़ाता है।


थ्रिफ्ट आउटफिट और एक्सेसरीज आपको बेहद ही आसानी से ऑफलाइन स्टोर्स या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिल सकती हैं, जो आपकी पर्सनैलिटी को नया अंदाज देते हैं। ये फैशन केवल स्टाइल ही नहीं बढ़ाता, बल्कि पुराने कपड़ों को नई जिंदगी देने में भी मदद करता है। आज के दौर में थ्रिफ्टिंग एक स्मार्ट और ट्रेंडी तरीका है फैशन का आनंद लेने का। यहां हम आपको इस ट्रेंड के फायदे भी बताएंगे। 
 
what is thrifting  know about thrift fashion in today's trend
बजट-फ्रेंडली फैशन - फोटो : Adobe stock
बजट-फ्रेंडली फैशन

ये इस ट्रेंड की सबसे खास बात है कि थ्रिफ्टिंग की वजह से ही महंगे ब्रांड्स के कपड़े कम कीमत में मिल जाते हैं। ऐसे में आपको कम दामों में ऐसी ड्रेस और एक्सेसरीज भी आसानी से मिल सकती हैं, जिन्हें आप महंगे होने की वजह से खरीदने से बचते हैं। फिर चाहे इन्हें आप एक ही बार पहनें, तो भी आपको दिक्कत नहीं होगी।  

 
विज्ञापन
विज्ञापन
what is thrifting  know about thrift fashion in today's trend
यूनिक लुक - फोटो : Istock
यूनिक लुक

थ्रिफ्टेड कपड़े अक्सर विदेशों से लाए जाते हैं। ऐसे में इनमें कई बार ऐसी यूनिक डिजाइन मिल जाती है, जिसे आप फ्रेश कपड़ों में नहीं खरीद पाते। ऐसे में आप थ्रिफ्ट फैशन की मदद से भी ट्रेंडिंग लेकिन अलग लुक पा सकते हैं। 

 
what is thrifting  know about thrift fashion in today's trend
पर्यावरण के लिए लाभकारी - फोटो : Adobe stock
पर्यावरण के लिए लाभकारी

इस ट्रेंड की वजह से पर्यावरण को काफी लाभ पहुंचता है। क्योंकि पुराने कपड़ों को फिर से इस्तेमाल करना कपड़ों के अपव्यय को कम करता है। ये फैशन ट्रेंड फैशन इंडस्ट्री के पर्यावरणीय प्रभाव को घटाने में मदद करता है।

 
विज्ञापन
what is thrifting  know about thrift fashion in today's trend
एक्सपेरिमेंट करने की आजादी - फोटो : Adobe Stock
एक्सपेरिमेंट करने की आजादी

अगर आप नये कपड़े खरीदते हैं तो ज्यादा महंगे होने की वजह से आप उसके साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करते। लेकिन थ्रिफ्ट कपड़ों से आप नए स्टाइल और कलर कॉम्बिनेशन ट्राय कर सकते हैं। ये कम दामों में आते हैं, इसलिए आप इसका नया कलेक्शन तुरंत खरीकर उसे अपनी तरह से स्टाइल कर सकते हैं। इसकी वजह से रचनात्मकता बढ़ती है और व्यक्तिगत स्टाइल उभरता है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed