{"_id":"69044dab6b244b5a090865ed","slug":"how-to-choose-right-maang-tikka-for-wedding-season-2025-10-31","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Maang Tikka Selection Tips: अपने लिए मांगटीका का चयन कैसे करें ? सही तरीका जान लें...","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Maang Tikka Selection Tips: अपने लिए मांगटीका का चयन कैसे करें ? सही तरीका जान लें...
 
            	    लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली             
                              Published by: श्रुति गौड़       
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 11:49 AM IST
        
       
            सार 
            	
                
    
     Maang Tikka Selection Tips: अगर आप अपने चेहरे के हिसाब से मांगटीका खरीदेंगी तो आपका लुक ज्यादा खूबसूरत लगेगा। यहां हम उसी को लेकर आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं।
    विज्ञापन
    
        
    
 
            
                        अपने लिए मांगटीका का चयन कैसे करें ? सही तरीका जान लें...
                                     - फोटो : Adobe stock
                    
            
                        
         
        Maang Tikka Selection Tips: मांगटीका भारतीय परंपरा और फैशन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। ये सिर्फ आभूषण नहीं है बल्कि शादी, त्योहार और विशेष अवसरों पर महिलाओं की खूबसूरती को बढ़ाने वाली एक आकर्षक एक्सेसरी भी है। सही मांगटीका का चयन आपके चेहरे के अनुसार किया जाना चाहिए, ताकि ये आपके लुक को परफेक्ट बना सके।
                    
                        
                         
                
        
                                
        
                
    
      
    
    
    
    
        
 
 
 
            
                        गोलाकार चेहरा
                                     - फोटो : instagram
                    
            
                        
         
        गोलाकार चेहरा
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
गोल फेस पर लंबा और पतला मांगटीका सबसे अच्छा लगता है। इसके साथ-साथ झूमर स्टाइल वाले मांगटीका से चेहरे को लंबा और स्लिम दिखाया जा सकता है। हल्के डिज़ाइन वाले मांगटीका को प्राथमिकता दें। बहुत ज्यादा बड़े मांगटीका से बचकर रहें।
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
         
                
                
        
                
    
       
 
 
गोल फेस पर लंबा और पतला मांगटीका सबसे अच्छा लगता है। इसके साथ-साथ झूमर स्टाइल वाले मांगटीका से चेहरे को लंबा और स्लिम दिखाया जा सकता है। हल्के डिज़ाइन वाले मांगटीका को प्राथमिकता दें। बहुत ज्यादा बड़े मांगटीका से बचकर रहें।
    विज्ञापन
  
विज्ञापन
 
            
                        अंडाकार चेहरा
                                     - फोटो : instagram
                    
            
                        
         
        अंडाकार चेहरा
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
जिन लोगों का अंडाकार चेहरा है तो ऐसे चेहरे वालों पर वैसे तो लगभग सभी प्रकार के मांगटीका पर सूट करता है। लेकिन अगर आपको परफेक्ट लुक चाहिए तो ध्यान रखें कि बोरला या सिंगल माथापट्टी वाला मांगटीका चेहरे पर सादगी और खूबसूरती दोनों बढ़ाता है।
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
         
                
                
        
                
    
       
 
 
जिन लोगों का अंडाकार चेहरा है तो ऐसे चेहरे वालों पर वैसे तो लगभग सभी प्रकार के मांगटीका पर सूट करता है। लेकिन अगर आपको परफेक्ट लुक चाहिए तो ध्यान रखें कि बोरला या सिंगल माथापट्टी वाला मांगटीका चेहरे पर सादगी और खूबसूरती दोनों बढ़ाता है।
 
            
                        चौकोर चेहरा
                                     - फोटो : instagram
                    
            
                        
         
        चौकोर चेहरा
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
मांगटीका खरीदते समय ध्यान रखें कि चौकोर फेस पर गोलाकार और सॉफ्ट डिजाइन वाले मांगटीका बेहतर लगते हैं। इसके साथ-साथ चौकोर चेहरे वाले लोगों पर शीशफूल जैसी स्टाइल से चेहरे की कठोर लाइन्स को संतुलित किया जा सकता है।
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
         
                
                
        
                
    
       
 
 
मांगटीका खरीदते समय ध्यान रखें कि चौकोर फेस पर गोलाकार और सॉफ्ट डिजाइन वाले मांगटीका बेहतर लगते हैं। इसके साथ-साथ चौकोर चेहरे वाले लोगों पर शीशफूल जैसी स्टाइल से चेहरे की कठोर लाइन्स को संतुलित किया जा सकता है।
विज्ञापन
    
 
            
                        लंबा चेहरा
                                     - फोटो : instagram
                    
            
                        
         
        लंबा चेहरा
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
लंबे चेहरे वाली महिलाओं के लिए चौड़ी माथापट्टी और लेयर्ड मांगटीका उपयुक्त रहते हैं। लेयर्ड मांगटीका की वजह से चेहरे का आकार संतुलित लगता है। इससे आपके चेहरे का आकार और भी डिफाइन लगता है।
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
         
                
                
        
                
    
       
 
लंबे चेहरे वाली महिलाओं के लिए चौड़ी माथापट्टी और लेयर्ड मांगटीका उपयुक्त रहते हैं। लेयर्ड मांगटीका की वजह से चेहरे का आकार संतुलित लगता है। इससे आपके चेहरे का आकार और भी डिफाइन लगता है।
