हरियाणा में भिवानी के गांव कितलाना में घरेलू कलह के चलते एक महिला को पति ने कुल्हाड़ी से काट डाला। आरोपी ने पत्नी के सिर और चेहरे पर चार से पांच वार किए। इसके बाद बेसुध पत्नी को लेकर खुद ही जिला सामान्य अस्पताल पहुंच गया। वारदात सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुई। सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची, मगर तब तक आरोपी अस्पताल आ चुका था। जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला, फिर पांच माह की बेटी संग थाने में बैठा रहा आरोपी, बोला...
पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचित किया और आरोपी पति को थाने लेकर पहुंची। सूचना पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या करने के आरोप लगाए। सदर थाना पुलिस ने आरोपी पति के अलावा सास, चाचा व मामा के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी वीरेंद्र सिंह भी अस्पताल पहुंचे और वारदात की जानकारी जुटाई। वहीं थाने में रातभर आरोपी अपनी पांच माह की बच्ची को गोद में लिए बैठा रहा और यही कहता रहा कि मुझे बहुत तंग कर रखा था। डंडों से पीटती थी।
कितलाना गांव में घरेलू कलह के चलते ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले मुकेश ने अपनी 28 वर्षीय पत्नी रितु को कुल्हाड़ी से काट दिया। घर की दहलीज पर हत्या की गई। रात को हंगामा हुआ तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, मगर तब तक आरोपी घायल पत्नी को स्वयं ही एक निजी अस्पताल की एंबुलेंस से अस्पताल लेकर पहुंच चुका था। खून से लथपथ बेसुध महिला को देख अस्पताल के आपातकालीन विभाग में भी हड़कंप मच गया। सूचना पाकर अस्पताल चौकी से भी पुलिस इमरजेंसी में पहुंची। इसी दौरान सदर थाना पुलिस भी पहुंच गई और आरोपी व्यक्ति को सदर थाने ले जाया गया।
मां को फोन कर दी थी सूचना, मुझे मारेगा पति
चरखी दादरी के गांव नीमली निवासी मृतका की माता प्रमिला ने बताया कि उसकी बेटी की शादी जून 2017 में कितलाना निवासी मुकेश के साथ हुई थी। रितु के दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी तन्वी दो वर्षीय और छोटी बेटी प्रियांशु करीब पांच माह की है। दो साल की बेटी के सामने ही आरोपी ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार किए। शिकायत में प्रमिला ने बताया कि सोमवार देर शाम उसकी बेटी रितु का फोन आया था, जिसमें कहा था कि उसका पति उसे मारेगा। उसके बाद फोन कट गया और बात पूरी नहीं हो पाई। देर रात सूचना आई कि बेटी को मार दिया गया है।
दो-तीन बार हुई पंचायत, थाने में भी दी थी शिकायत
मृतका के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को दहेज की मांग पूरी न होने पर मारा गया है। सरपंच त्रिलोक सिंह ने बताया कि गाड़ी की मांग को लेकर रितु को तंग किया जा रहा था। दो-तीन बार पंचायत भी हुई और एक सप्ताह पूर्व 30 हजार की नकदी भी दी थी। सरपंच ने कहा कि दहेज के लिए रितु को उसके पति, सास, चाचा व एक रिश्तेदार ने मारा है। सदर थाना के जांच अधिकारी एसआई वीरेंद्र सिंह ने कहा कि मृतका रितु के पिता गुलाब सिंह ने बयान दिया है कि उसकी बेटी की निर्मम हत्या की गई है। पिता की शिकायत पर आरोपी पति, उसके चाचा, मामा, सास के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया है।