सब्सक्राइब करें

10वीं के छात्र ने पूर्व सहपाठी को मार डाला: दादा की बंदूक से मारी गोली... सालभर पहले हुई इस घटना से था क्रोधित

माई सिटी रिपोर्टर, हिसार Published by: आकाश दुबे Updated Fri, 30 May 2025 09:41 AM IST
सार

पूछताछ में सामने आया है कि करीब एक साल पहले जब दीक्षित नौंवी का छात्र था तो उसकी आरोपी छात्र के साथ बैंच पर आगे बैठने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद उसके परिजनों ने दीक्षित पर स्कूल बदलने का दबाव बनाया।

विज्ञापन
Dikshit Murder Case Class 10 student kills former classmate in Hisar
दीक्षित हत्याकांड - फोटो : अमर उजाला

हरियाणा के हिसार के सातरोड रेलवे स्टेशन एरिया में वीरवार सुबह करीब 7:15 बजे एक नाबालिग छात्र ने अपने पूर्व सहपाठी 10वीं के छात्र दीक्षित की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने अपने दादा की लाइसेंसी दोनाली (डोगा बंदूक) से दो फायर किए, जिसमें से एक छात्र के पेट के दायें हिस्से पर लगी। सूचना मिलते ही राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। इससे पहले परिजन दीक्षित को निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन पोस्टमार्टम शुक्रवार को करवाएंगे। इस मामले में देर रात तक केस दर्ज नहीं किया गया था। दोपहर बाद रेलवे पुलिस ने आरोपी को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है। 

Trending Videos
Dikshit Murder Case Class 10 student kills former classmate in Hisar
दीक्षित हत्याकांड - फोटो : अमर उजाला

जीआरपी थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मूल रूप से चरखी-दादरी के गांव झींझर निवासी और हाल सातरोड के पास स्थित न्यू मस्तनाथ कॉलोनी में रहने वाले सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी प्रकाश का बेटा दीक्षित (14) सुबह करीब 6:30 बजे स्कूटी पर दूध लाने के लिए घर से निकला था। इसी बीच उसके पूर्व सहपाठी ने फोन कर बुला लिया। वह बाइक लेकर दीक्षित के साथ ही रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ियों के लिए बने लोडिंग प्वाइंट पर पहुंचा। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Dikshit Murder Case Class 10 student kills former classmate in Hisar
दीक्षित हत्याकांड - फोटो : अमर उजाला

यहां दोनों ने अपने वाहन खड़े किए और कुछ देर तक बातचीत की। इसी दौरान दोनों में हाथापाई हुई। तैश में आकर आरोपी छात्र बाइक पर टंगे बैग में रखी डोगा बंदूक निकाल लाया। पहले उसने हवाई फायर किया। बचाव के लिए दीक्षित भागने लगा, तो आरोपी ने दूसरी गोली चलाई, जो उसके पेट के दायें हिस्से पर लगी। दीक्षित लड़खड़ाकर वहीं गिर गया। इसके बाद आरोपी छात्र बाइक लेकर भाग गया। 

Dikshit Murder Case Class 10 student kills former classmate in Hisar
दीक्षित हत्याकांड - फोटो : अमर उजाला

गोलियां चलने की आवाज सुन मौके पर पहुंची महिला
गोलियों की आवाज सुनकर करीब 7:25 बजे 86 वर्षीय महिला खजानी मौके पर पहुंची। लहूलुहान हालत में तड़प रहे छात्र को देखकर वह डर गईं। तत्काल अपनी बेटी गीता व आसपास के लोगों को बुला लिया। इसी दौरान दीक्षित की जेब में रखे मोबाइल की घंटी बजी। गीता ने मोबाइल निकाल कर कॉल उठाई। सामने से दीक्षित की मां ने अपने बेटे के बारे में पूछा। गीता ने बताया कि वह यहां घायल हालत में पड़ा है। इस पर परिवार के लोग पहुंचे और दीक्षित को जिंदल अस्पताल पहुंचाया।

विज्ञापन
Dikshit Murder Case Class 10 student kills former classmate in Hisar
दीक्षित हत्याकांड - फोटो : अमर उजाला

परिवार का इकलौता बेटा था दीक्षित
करीब 12 साल पहले आर्मी से सेवानिवृत्त प्रकाश फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के गोदाम में गार्ड के तौर पर काम कर रहे हैं। पत्नी और बेटे-बेटी के साथ किराए के मकान रहते हैं। बेटी कॉलेज में पढ़ती है। दीक्षित इकलौता बेटा था, जो अभी हांसी के निजी स्कूल में 10वीं का छात्र था। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed