हरियाणा के हिसार के सातरोड रेलवे स्टेशन एरिया में वीरवार सुबह करीब 7:15 बजे एक नाबालिग छात्र ने अपने पूर्व सहपाठी 10वीं के छात्र दीक्षित की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने अपने दादा की लाइसेंसी दोनाली (डोगा बंदूक) से दो फायर किए, जिसमें से एक छात्र के पेट के दायें हिस्से पर लगी। सूचना मिलते ही राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। इससे पहले परिजन दीक्षित को निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन पोस्टमार्टम शुक्रवार को करवाएंगे। इस मामले में देर रात तक केस दर्ज नहीं किया गया था। दोपहर बाद रेलवे पुलिस ने आरोपी को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है।
10वीं के छात्र ने पूर्व सहपाठी को मार डाला: दादा की बंदूक से मारी गोली... सालभर पहले हुई इस घटना से था क्रोधित
माई सिटी रिपोर्टर, हिसार
Published by: आकाश दुबे
Updated Fri, 30 May 2025 09:41 AM IST
सार
पूछताछ में सामने आया है कि करीब एक साल पहले जब दीक्षित नौंवी का छात्र था तो उसकी आरोपी छात्र के साथ बैंच पर आगे बैठने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद उसके परिजनों ने दीक्षित पर स्कूल बदलने का दबाव बनाया।
विज्ञापन