{"_id":"623dfc4b28de74747c5b3273","slug":"two-human-skeletons-found-in-field-in-bahadurgarh-of-haryana","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"बहादुरगढ़ में मिले कंकाल: लाश को कुत्तों ने नोंच खाया, कंकाल को खींच सड़क तक ले आए, पुलिस ने जांच की तो सरकंडों में एक और लाश मिली","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
बहादुरगढ़ में मिले कंकाल: लाश को कुत्तों ने नोंच खाया, कंकाल को खींच सड़क तक ले आए, पुलिस ने जांच की तो सरकंडों में एक और लाश मिली
संवाद न्यूज एजेंसी, बहादुरगढ़ (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Fri, 25 Mar 2022 11:00 PM IST
सार
कंकाल को भी खींचकर सड़क के नजदीक तक ले आए थे। पुलिस ने जांच की तो इस कंकाल के घिसटने के रास्ते से पुलिस ने सरकंडों के खेत में सर्च अभियान चला दिया। इस पर सरकंडों में ही एक और लाश मिली। यह लाश करीब 150 फुट दूर मिली।
विज्ञापन
1 of 5
यहां खेत में खड़े सरकंडों में जलाए गए थे शव।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
Link Copied
हरियाणा के बहादुरगढ़ में गांव टांडाहेड़ी के पास एक खेत में शुक्रवार को एक महिला और एक पुरुष के कंकाल मिले। दोनों के शवों को जलाया गया था। पुरुष का शव कुछ कम जल पाया था। अनुमान के अनुसार, दोनों के शव करीब 15 दिन पुराने हैं। दोनों में से किसी की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ऑनर किलिंग को ध्यान में रखकर भी मामले की जांच कर रही है। शुक्रवार की सुबह किसी व्यक्ति ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को टांडाहेड़ी के खेत में जाखोदा रोड के साथ नर कंकाल पड़ा होने की सूचना दी।
शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार की अगुवाई में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की। एक कंकाल सड़क से आठ-दस मीटर हटकर खेत में पड़ा मिला। लाश को कुत्तों ने नोंच खाया था और वे कंकाल को भी खींचकर सड़क के नजदीक तक ले आए थे। पुलिस ने जांच की तो इस कंकाल के घिसटने के रास्ते से पुलिस ने सरकंडों के खेत में सर्च अभियान चला दिया। इस पर सरकंडों में ही एक और लाश मिली। यह लाश करीब 150 फुट दूर मिली।
Trending Videos
2 of 5
मौके पर जांच करती टीम।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पीजीआई में होगा पोस्टमार्टम
मामले की जांच सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार कर रहे हैं। शवों/कंकालों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ से शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक भेज दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, उप पुलिस अधीक्षक राहुल देव व अरविन्द दहिया, अपराध जांच शाखा प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज ने घटनास्थल पर जांच कार्य में सहयोग किया। एफएसएल टीम ने कई घंटे तक काम करके घटनास्थल से सुबूत जुटाए। पहचान के लिए दोनों शवों को 72 घंटे तक नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ के शव गृह में रखा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
घटनास्थल पर जांच करते पुलिस अधिकारी व एफएसएल टीम।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मौके से मिला महिला का लोकेट
सड़क के पास मिली लाश महिला की और सरकंडों के खेत में मिली लाश के पुरुष की होने का अनुमान लगाया गया। मृत पुरुष का शरीर पूरी तरह नहीं जल पाया था और कुत्ते उसके पूरे मांस को भी नहीं नोंच खाए थे। उसके शरीर पर कुछ कपड़े भी थे। उसके बाल भी पूरी तरह नहीं जल पाए थे। जिससे पुलिस ने उसके पुरुष होने का अनुमान लगाया। घटनास्थल से महिला की चप्पलें और गले का एक लॉकेट मिला है। इस लॉकेट पर अंग्रेजी में बी जे लिखा हुआ है।
4 of 5
घटना स्थल के पास मिली चप्पलें और जुटाए गए सुबूत।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मर्दाना सैंडल भी नजदीक ही पड़े मिले
एक जोड़ा मर्दाना सैंडल भी नजदीक ही पड़े मिले। मौके पर मिली सभी हड्डियों, कपड़ों व अन्य सभी सुबूतों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। दो खाली बोतलें मिली हैं जो पेट्रोल, डीजल या केरोसिन की हो सकती हैं। हो सकता है हत्यारों ने उस इंधन का इस्तेमाल शवों को जलाने के लिए किया हो।
विज्ञापन
5 of 5
घटनास्थल पर मामले की जानकारी देते एसपी वसीम अकरम।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
गुमशुदाओं के केस खंगालेगी पुलिस
पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए आसपास के थानों से गुमशुदा लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है। ऑनर किलिंग की आशंका को ध्यान में रखते हुए भी छानबीन की जा रही है। पुलिस टांडाहेड़ी के ग्रामीणों यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटनास्थल पर खड़े सरकंडों में आग कब लगी थी। इसके अलावा शवों को 12 से 15 दिन पुराने मानते हुए उस अवधि में घटनास्थल के आसपास हुई मोबाइल कॉल्स के डंप भी खंगाले जाएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।