सब्सक्राइब करें

बहादुरगढ़ में मिले कंकाल: लाश को कुत्तों ने नोंच खाया, कंकाल को खींच सड़क तक ले आए, पुलिस ने जांच की तो सरकंडों में एक और लाश मिली

संवाद न्यूज एजेंसी, बहादुरगढ़ (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Fri, 25 Mar 2022 11:00 PM IST
सार

कंकाल को भी खींचकर सड़क के नजदीक तक ले आए थे। पुलिस ने जांच की तो इस कंकाल के घिसटने के रास्ते से पुलिस ने सरकंडों के खेत में सर्च अभियान चला दिया। इस पर सरकंडों में ही एक और लाश मिली। यह लाश करीब 150 फुट दूर मिली।

विज्ञापन
Two human skeletons found in field in Bahadurgarh of Haryana
यहां खेत में खड़े सरकंडों में जलाए गए थे शव। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

हरियाणा के बहादुरगढ़ में गांव टांडाहेड़ी के पास एक खेत में शुक्रवार को एक महिला और एक पुरुष के कंकाल मिले। दोनों के शवों को जलाया गया था। पुरुष का शव कुछ कम जल पाया था। अनुमान के अनुसार, दोनों के शव करीब 15 दिन पुराने हैं। दोनों में से किसी की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ऑनर किलिंग को ध्यान में रखकर भी मामले की जांच कर रही है। शुक्रवार की सुबह किसी व्यक्ति ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को टांडाहेड़ी के खेत में जाखोदा रोड के साथ नर कंकाल पड़ा होने की सूचना दी।



शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार की अगुवाई में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की। एक कंकाल सड़क से आठ-दस मीटर हटकर खेत में पड़ा मिला। लाश को कुत्तों ने नोंच खाया था और वे कंकाल को भी खींचकर सड़क के नजदीक तक ले आए थे। पुलिस ने जांच की तो इस कंकाल के घिसटने के रास्ते से पुलिस ने सरकंडों के खेत में सर्च अभियान चला दिया। इस पर सरकंडों में ही एक और लाश मिली। यह लाश करीब 150 फुट दूर मिली।

Trending Videos
Two human skeletons found in field in Bahadurgarh of Haryana
मौके पर जांच करती टीम। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

पीजीआई में होगा पोस्टमार्टम
मामले की जांच सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार कर रहे हैं। शवों/कंकालों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ से शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक भेज दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, उप पुलिस अधीक्षक राहुल देव व अरविन्द दहिया, अपराध जांच शाखा प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज ने घटनास्थल पर जांच कार्य में सहयोग किया। एफएसएल टीम ने कई घंटे तक काम करके घटनास्थल से सुबूत जुटाए। पहचान के लिए दोनों शवों को 72 घंटे तक नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ के शव गृह में रखा जाएगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Two human skeletons found in field in Bahadurgarh of Haryana
घटनास्थल पर जांच करते पुलिस अधिकारी व एफएसएल टीम। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

मौके से मिला महिला का लोकेट
सड़क के पास मिली लाश महिला की और सरकंडों के खेत में मिली लाश के पुरुष की होने का अनुमान लगाया गया। मृत पुरुष का शरीर पूरी तरह नहीं जल पाया था और कुत्ते उसके पूरे मांस को भी नहीं नोंच खाए थे। उसके शरीर पर कुछ कपड़े भी थे। उसके बाल भी पूरी तरह नहीं जल पाए थे। जिससे पुलिस ने उसके पुरुष होने का अनुमान लगाया। घटनास्थल से महिला की चप्पलें और गले का एक लॉकेट मिला है। इस लॉकेट पर अंग्रेजी में बी जे लिखा हुआ है।

Two human skeletons found in field in Bahadurgarh of Haryana
घटना स्थल के पास मिली चप्पलें और जुटाए गए सुबूत। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

मर्दाना सैंडल भी नजदीक ही पड़े मिले
एक जोड़ा मर्दाना सैंडल भी नजदीक ही पड़े मिले। मौके पर मिली सभी हड्डियों, कपड़ों व अन्य सभी सुबूतों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। दो खाली बोतलें मिली हैं जो पेट्रोल, डीजल या केरोसिन की हो सकती हैं। हो सकता है हत्यारों ने उस इंधन का इस्तेमाल शवों को जलाने के लिए किया हो।

विज्ञापन
Two human skeletons found in field in Bahadurgarh of Haryana
घटनास्थल पर मामले की जानकारी देते एसपी वसीम अकरम। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

गुमशुदाओं के केस खंगालेगी पुलिस 
पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए आसपास के थानों से गुमशुदा लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है। ऑनर किलिंग की आशंका को ध्यान में रखते हुए भी छानबीन की जा रही है। पुलिस टांडाहेड़ी के ग्रामीणों यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटनास्थल पर खड़े सरकंडों में आग कब लगी थी। इसके अलावा शवों को 12 से 15 दिन पुराने मानते हुए उस अवधि में घटनास्थल के आसपास हुई मोबाइल कॉल्स के डंप भी खंगाले जाएंगे। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed