सब्सक्राइब करें

स्कूल में क्रूरता: 'बच्चों को कभी खुद पीटती तो कभी दूसरों से पिटवाती', चालक ने बताई क्रूर प्रिंसिपल की कहानी

अमर उजाला नेटवर्क, पानीपत Published by: शाहरुख खान Updated Tue, 30 Sep 2025 09:39 AM IST
सार

पानीपत में स्कूल में बच्चे को उल्टा लटकाकर पीटने वाला चालक और प्रिंसिपल गिरफ्तार कर लिए गए हैं। वैन ड्राइवर अजय ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि स्कूल की संचालक और प्रिंसिपल रेनू बच्चों के साथ बहुत सख्ती से पेश आती थी। वह कभी खुद पिटाई करती थी तो कभी औरों से करवाती थी।

विज्ञापन
Child beat up school Principal would sometimes beat children herself and sometimes others beat driver Reveal
child beat up at school - फोटो : अमर उजाला
पानीपत के सृजन पब्लिक स्कूल में होमवर्क नहीं करने पर कक्षा दो के छात्र को उल्टा लटका दिए जाने के मामले में पुलिस ने सोमवार को स्कूल के वैन चालक अजय (24) और प्रिंसिपल रेनू (44) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। 


मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया गया है। अजय ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने बच्चे को रेनू के कहने पर लटकाया व बर्बरता से पीटा था। बगैर मान्यता के चल रहे इस स्कूल की मालिक भी रेनू ही है।

उधर, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने पूरे मामले की रिपोर्ट शिक्षा विभाग से तलब कर ली। इसके तत्काल बाद जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा ने टीम के साथ जाकर स्कूल को सील कर दिया। बूरा ने बताया कि स्कूल बगैर मान्यता के चल रहा था। यह पहले गांव ददलाना में था। 
 
Trending Videos
Child beat up school Principal would sometimes beat children herself and sometimes others beat driver Reveal
स्कूल में बच्चे को उल्टा लटकाकर पीटा - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
'इसे उल्टा लटकाकर ऐसा सबक सिखाओ जो कभी होमवर्क करना न भूले'
एक साल पहले जाटल रोड पर खुला। एसपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चे की मां की तहरीर पर पुलिस ने केस अजय के खिलाफ ही दर्ज किया था। सोमवार की सुबह उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि 13 अगस्त को प्रिंसिपल ने उसे बुलाकर कहा कि इस बच्चे को ले जाओ। यह होमवर्क करके नहीं लाया है। इसे उल्टा लटकाकर ऐसा सबक सिखाओ जो कभी होमवर्क करना न भूले। इस पर वह बच्चे को दूसरे कमरे में ले गया और प्रिंसिपल ने जैसा कहा, वैसा ही किया।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Child beat up school Principal would sometimes beat children herself and sometimes others beat driver Reveal
आरोपी प्रिंसिपल रेनू - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
उसने पुलिस को बताया कि उसने बच्चे को उल्टा लटकाने का वीडियो बना लिया था। प्रिंसिपल को जब लगा कि वह इस मामले में फंस सकती है तो उसने खुद को बचाने के लिए उसे नौकरी से निकाल दिया। इसके बाद उसने खुन्नस में आकर वीडियो इंस्टाग्राम पर डाल दिया। इसी वीडियो को देखकर बच्चे की मां ने शिकायत की थी। उसने और भी वीडियो बनाए थे।
Child beat up school Principal would sometimes beat children herself and sometimes others beat driver Reveal
स्कूल के बाहर पुलिस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मानवाधिकार आयोग सख्त
बच्चे से क्रूरता की घटना पर हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन ललित बत्रा पानीपत पहुंचे। उन्होंने इस मामले में की गई कार्रवाई की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा है कि बगैर मान्यता से चल रहे स्कूलों को बंद कराया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि इस घटना को पुनरावृत्ति न होने पाए।
विज्ञापन
Child beat up school Principal would sometimes beat children herself and sometimes others beat driver Reveal
पुलिस ने आरोपी वैन चालक और स्कूल की प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
19 जुवेनाइल एक्ट समेत तीन धाराओं में केस दर्ज... 
पुलिस ने यह मामला किसी को चोट पहुंचाने की बीएनएस की धारा 115, गलत तरीके से बंद रखने की धारा 127(2), धमकी देना की धारा 351(2) और 19 जुवेनाइल एक्ट के तहत दर्ज किया। इनमें दोष सिद्ध होने पर तीन साल तक की सजा का प्रावधान है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को सोमवार की शाम कोर्ट में पेश किया। पुलिस की अर्जी पर कोर्ट ने दो दिन की रिमांड दे दी। अब एसआईटी दोनों से पूछताछ करेगी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed