सब्सक्राइब करें

Jokes: गर्लफ्रेंड- पापा मेरी शादी किसी रिक्शावाले से करा देंगे, बॉयफ्रेंड का जवाब पढ़कर छूट जाएगी आपकी हंसी

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Fri, 22 Aug 2025 05:16 PM IST
सार

Jokes in Hindi: अगर आप हंसते रहते हैं, तो बड़ी से बड़ी परेशानियां आसानी से हल हो जाती हैं। हंसने से आपका मन शांत रहता है और आप जीवन में सही फैसले लेते हैं।

विज्ञापन
Boyfriend Girlfriend Funny Jokes In Hindi Ladka Ladki Chutkule Girl Boy Hindi Jokes
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik

Hindi Jokes: काम में व्यस्त होने की वजह से लोगों के पास हंसने-हंसाने का भी समय नहीं हैं। लेकिन हंसना सेहत के लिए बेहद ही लाभदायक होता है। हंसने से मन प्रसन्न रहता है जिससे तनाव से बचने में भी मदद मिलती है। ऐसे में आज हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले (Chutkule) लेकर आए हैं। जो आपको हंसा- हंसाकर लोटपोट कर देंगे....

loader


गर्लफ्रेंड- अगर मैं एग्जाम में फेल हो गई तो, मेरे पापा मेरी शादी 
किसी रिक्शावाले से करा देंगे
बॉयफ्रेंड- अरे वाह, फिर तो ठीक है
गर्लफ्रेंड-  वो कैसे?
बॉयफ्रेंड- क्योंकि मेरे पापा ने कहा है कि, अगर मैं फेल हुआ
तो मुझे रिक्शा खरीद देंगे.....

बॉयफ्रेंड- तुने दिल जला कर मेरा राख कर दिया
गर्लफ्रेंड- तेरी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी, भेज दे राख
बर्तन मांजने के काम आएगी.....

Trending Videos
Boyfriend Girlfriend Funny Jokes In Hindi Ladka Ladki Chutkule Girl Boy Hindi Jokes
जोक्स - फोटो : अमर उजाला
18 साल की लड़की ने की 98 साल के बुजुर्ग से शादी कर ली
मीडिया ने लड़की से पूछा- आपको इनमें शादी लायक क्या दिखा?
लड़की- एक तो इनकी इनकम, दूसरे इनके दिन कम.....
विज्ञापन
विज्ञापन
Boyfriend Girlfriend Funny Jokes In Hindi Ladka Ladki Chutkule Girl Boy Hindi Jokes
चटपटे चुटकुले - फोटो : freepik
भूगोल की कक्षा में पढ़ा रहे टीचर ने पप्पू से पूछा- गंगा कहां से निकलती है और
कहां जाकर मिलती है
पप्पू- सर गंगा स्कूल आने के बहाने घर से निकलती है और मंदिर के पीछे
जाकर कालू से मिलती है.....

टीचर- बताओ बादल काले क्यों होते हैं? 
चिंटू- रोज धूप में घूमेंगे तो काले हो जायेंगे.....
Boyfriend Girlfriend Funny Jokes In Hindi Ladka Ladki Chutkule Girl Boy Hindi Jokes
भाभी देवर जोक्स - फोटो : अमर उजाला
भाभी (देवर से)- मैंने तुम्हारे लिए एक लड़की देखी है,
जो रूपवती, गुणवती और सरस्वती है
देवर- भाभी मैं किसी और से प्यार करता हूं,
जो गर्भवती है....


Funny Jokes: तुम तैयार होने में बहुत टाइम लगाती हो, बहू का जवाब सुनकर सास की बोलती हो गई बंद

विज्ञापन
Boyfriend Girlfriend Funny Jokes In Hindi Ladka Ladki Chutkule Girl Boy Hindi Jokes
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik
पत्नी- अगर मेरी शादी किसी राक्षस से हो जाती तो भी
मैं इतनी दुखी न होती, जितनी तुम्हारे साथ हूं
पति- पगली....खून के रिश्तों में कहां शादी होती है?
फिर क्या पतिदेव की हो गई जोरदार कुटाई...


(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed