सब्सक्राइब करें

Hindi Chutkule: लड़की पसंद आने पर लड़के ने कही ऐसी बात, पढ़कर हंसते-हंसते हो जाएंगे बेहाल

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Sat, 13 Sep 2025 07:12 PM IST
सार

Hindi Jokes: जिंदगी इतनी भागमभाग हो चुकी है कि सेहतमंद रहना भी एक चुनौती बन गया है। लोगों को अपना ख्याल रखने का भी समय नहीं मिल पाता है। ऐसे में अगर आप हर दिन नियमित रूप से हंसते हैं, तो सेहत को काफी फायदा होता है।

विज्ञापन
Girlfriend boyfriend funny jokes in hindi latest new jokes ladka ladki ke majedar chutkule
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik

Comedy Jokes: हंसने से इंसान का मन प्रसन्न रहता है और उदासी दूर रहती है। इसके साथ ही हमारे आसपास का मौहाल खुशनुमा बना रहता है। अगर आप हंसते रहते हैं, तो घर में भी खुशी का माहौल बना रहता है। जोक्स और चुटकुले (Jokes In Hindi) हंसाने में काफी मदद करते हैं। आप जोक्स (Chutkule in Hindi) पढ़कर अपने परिजनों और दोस्तों को भी हंसा सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ चटपटे चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो देर किस बात की, आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर.....

loader


एक लड़का, लड़की को देखने गया
लड़की पसंद आने पर लड़के ने लड़की से कहा-
तुम तो मुझे पसंद हो पर क्या तुम्हारे पापा की हैसियत है,
मुझे कार देने की?
इस बात पर लड़की ने गजब का जवाब दिया-
मेरे पापा की हैसियत तो तुम्हें एयरोप्लेन देने की भी है,
लेकिन क्या तुम्हारे पापा की हैसियत है, एयरपोर्ट बनवाने की?

Trending Videos
Girlfriend boyfriend funny jokes in hindi latest new jokes ladka ladki ke majedar chutkule
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik
ट्रेन में सफर करते लड़के ने पास में बैठी लड़की से पूछा-
क्या मैं आपके पास पड़ी बोरी पर बैठ जाऊ?
लड़की- नहीं, खरबूजे फट जाएंगे
लड़का- अच्छा तो इसमे खरबूजे हैं?
लड़की- नहीं, इसमें कील है
खरबूजे तो आप के फटेंगे.....

लड़का- मैं तुमसे प्यार करता हूं
लड़की- मैं तुमसे बड़ी हूं
लड़का- सॉरी, मैं आपसे प्यार करता हूं.....
विज्ञापन
विज्ञापन
Girlfriend boyfriend funny jokes in hindi latest new jokes ladka ladki ke majedar chutkule
जोक्स इन हिंदी - फोटो : freepik
पिता- बेटी पहले तो तुम मुझे पापा कहती थी,
लेकिन अब तुम मुझे डैड कहती है, ऐसा क्यों?
बेटी- ओह डैड, पापा कहने से लिपस्टिक खराब होती है.....


Jokes In Hindi: डॉक्टर ने मरीज को बताई उम्र लंबी करने की दवाई, पढ़िए धमाकेदार चुटकुले

Girlfriend boyfriend funny jokes in hindi latest new jokes ladka ladki ke majedar chutkule
पति-पत्नी के वायरल चुटकुले - फोटो : freepik
पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा था
पत्नी- मैं पूरा घर संभालती हूं, किचन संभालती हूं,
बच्चों को संभाालती हूं, तुम क्या करते हो?
पति- मैं खुद को संभालता हूं, तुम्हारी नशीली आंखें देखकर 
पत्नी- आप भी न, चलो बताओ आज क्या बनाऊ आपकी पसंद का?

पत्नी मायके से वापस आई
दरवाजाा खोलते ही पति हंसने लगा
पत्नी- ऐसे क्यों हंस रहे हो?
पति- एक बाबा ने कहा था कि, 
जब भी मुसीबत आये, तो उसका सामना हंसते हुए करना.....
विज्ञापन
Girlfriend boyfriend funny jokes in hindi latest new jokes ladka ladki ke majedar chutkule
जोक्स इन हिंदी - फोटो : freepik
पप्पू (गप्पू से)- क्या हुआ, उदास क्यों हो? 
गप्पू- मत पूछो यार, बहुत दिनों से 
मेरी गर्लफ्रेंड कह रही थी कि सरप्राइज दूंगी
पप्पू- फिर क्या हुआ? 
गप्पू- मुझे क्या पता था कि वो मुझे ब्लॉक कर देगी......


(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)  
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed