Today Funny Jokes: जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Funny Chutkule) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.....
{"_id":"69044334c4ee19ddb70013a5","slug":"funny-chutkule-in-hindi-social-media-viral-jokes-aaj-ke-majedar-jokes-jija-sali-new-jokes-joke-of-the-day-2025-10-31","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Comedy Jokes: लड़की से भिखारी- भगवान के नाम पर कुछ दे दे बाबा, फिर जो हुआ पढ़कर खूब हंसेंगे आप","category":{"title":"Humour","title_hn":"हंसी-ठट्ठा","slug":"humour"}}
Comedy Jokes: लड़की से भिखारी- भगवान के नाम पर कुछ दे दे बाबा, फिर जो हुआ पढ़कर खूब हंसेंगे आप
 
            	    फीचर डेस्क, अमर उजाला             
                              Published by: सोनिया चौहान       
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 10:59 AM IST
        
       
            सार 
            	
                
    
     Comedy Jokes: जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बना देते हैं। इसके साथ ही तनाव से भी दूर रखते हैं। सेहतमंद रहने के लिए तनाव से दूर रहना बहुत जरूरी है। अगर तनाव से बचना है, तो हर किसी को हंसना चाहिए।
    विज्ञापन
    
        
    
 
            
                        मजेदार जोक्स
                                     - फोटो : freepik
                    
             
            
                        वायरल फनी जोक्स
                                     - फोटो : freepik
                    
            
                        
         
        टीचर- एक किलो लोहा भारी है या एक किलो कपास? 
                
        
                                
        
         
        
पप्पू- लोहा
टीचर- जब दोनों वस्तुओं का वजन एक किलो है,
तो लोहा भारी कैसे?
पप्पू- नहीं सर, लोहा ही भारी है
टीचर- अबे गधे, दोनों का भार एक बराबर है
पप्पू- ठीक है सर, आप मुझे एक किलो कपास फेंक कर मारिए
और मैं आपको एक किलौ लोहा फेंक कर मारता हूं,
तब आपको समझ आएगा कि कपास और लोहे में भारी कौन सा है.....
       
 
 
पप्पू- लोहा
टीचर- जब दोनों वस्तुओं का वजन एक किलो है,
तो लोहा भारी कैसे?
पप्पू- नहीं सर, लोहा ही भारी है
टीचर- अबे गधे, दोनों का भार एक बराबर है
पप्पू- ठीक है सर, आप मुझे एक किलो कपास फेंक कर मारिए
और मैं आपको एक किलौ लोहा फेंक कर मारता हूं,
तब आपको समझ आएगा कि कपास और लोहे में भारी कौन सा है.....
    विज्ञापन
  
विज्ञापन
 
            
                        जोक्स  इन हिंदी
                                     - फोटो : अमर उजाला
                    
            
                        
         
        पिंकी- डॉक्टर साहब, मेरे चेहरे में जलन हो रही है डॉक्टर- आपके चेहरे का एक्स-रे करना पड़ेगा
                
        
                                
        
         
        
पिंकी- एक्स-रे में क्या होता है?
डॉक्टर- चेहरे की फोटो खींची जाती है
पिंकी- 5 मिनट रुको, मैं मेकअप कर लूं
डॉक्टर बेहोश......
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
डॉक्टर- ये मरीज मर चुका है
तभी मरीज बोल पड़ा- मैं जिंदा हूं
मरीज की पत्नी- तुम चुप रहो जी, हमेशा अपनी चलाते हो,
इतना बड़ा डॉक्टर क्या झूठ बोलेगा?
       
 
 
पिंकी- एक्स-रे में क्या होता है?
डॉक्टर- चेहरे की फोटो खींची जाती है
पिंकी- 5 मिनट रुको, मैं मेकअप कर लूं
डॉक्टर बेहोश......
डॉक्टर- ये मरीज मर चुका है
तभी मरीज बोल पड़ा- मैं जिंदा हूं
मरीज की पत्नी- तुम चुप रहो जी, हमेशा अपनी चलाते हो,
इतना बड़ा डॉक्टर क्या झूठ बोलेगा?
 
            
                        फनी जोक्स
                                     - फोटो : freepik
                    
            
                        
         
        पप्पू (सुरेश से)- यार एक गड़बड़ हो गई
                
        
                                
        
         
        
सुरेश- क्या हुआ?
पप्पू- मजाक-मजाक में मैंने गप्पू की गर्लफ्रेंड को 'आई लव यू' बोल दिया
सुरेश- फिर
पप्पू- अब मुझे समझ नहीं आ रहा कि, किसको ब्लॉक करू....
       
 
 
सुरेश- क्या हुआ?
पप्पू- मजाक-मजाक में मैंने गप्पू की गर्लफ्रेंड को 'आई लव यू' बोल दिया
सुरेश- फिर
पप्पू- अब मुझे समझ नहीं आ रहा कि, किसको ब्लॉक करू....
Funny Jokes: जज के फैसले के बाद हंसने लगा आदमी, वजह पढ़कर आप भी लगाएंगे ठहाके
विज्ञापन
    
 
            
                        पति-पत्नी के वायरल चुटकुले
                                     - फोटो : freepik
                    
            
                        
         
        पति- ना कजरे की धार ना मोतियों के हार ना कोई किया श्रृंगार
                
        
                                
        
         
        
फिर भी कितनी सुंदर हो, तुम कितनी सुंदर हो
पत्नी- सीधे-सीधे बोलो न कि ब्यूटी पार्लर के लिए पैसे नहीं दोगे.....
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
पत्नी- मैं कैसी लग रही हूं?
पति- जान ही लेनी थी, तो मांग लेती पगली
यूं बिना मेकअप के आने की क्या जरुरत थी.....
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
       
 
फिर भी कितनी सुंदर हो, तुम कितनी सुंदर हो
पत्नी- सीधे-सीधे बोलो न कि ब्यूटी पार्लर के लिए पैसे नहीं दोगे.....
पत्नी- मैं कैसी लग रही हूं?
पति- जान ही लेनी थी, तो मांग लेती पगली
यूं बिना मेकअप के आने की क्या जरुरत थी.....
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
