Funny Jokes In Hindi: हम सभी को हर दिन नियमित रूप से हंसना चाहिए। हंसने के एक नहीं, बल्कि कई फायदे हैं। अगर आप खुलकर हंसते हैं, तो मानसिक तनाव की वजह से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं, क्योंकि हंसी एक दवा की तरह है। आप समय निकालकर दिन में कभी भी हंस सकते हैं। ऐसे मे आज हम आपको हंसाने के लिए लेकर आए कुछ फनी जोक्स (Jokes in Hindi) और मजेदार चुटकुले (Funny Chutkule in Hindi), जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर.....
{"_id":"69045b78750811f5610bb2c2","slug":"pati-patni-funny-jokes-in-hindi-husband-wife-desi-chutkule-jija-sali-jokes-social-media-viral-jokes-and-memes-2025-10-31","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आज के मजेदार जोक्स:  मैं ऐसे आदमी के साथ जीवन गुजार रही हूं, पत्नी का जवाब सुनकर पति की बोलती हो गई बंद","category":{"title":"Humour","title_hn":"हंसी-ठट्ठा","slug":"humour"}}
आज के मजेदार जोक्स: मैं ऐसे आदमी के साथ जीवन गुजार रही हूं, पत्नी का जवाब सुनकर पति की बोलती हो गई बंद
 
            	    फीचर डेस्क, अमर उजाला             
                              Published by: सोनिया चौहान       
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 12:17 PM IST
        
       
            सार 
            	
                
    
     Jokes in Hindi: अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लीजिए। हंसने से इंसान मानसिक तनाव का शिकार नहीं होता है और इससे होने बीमारियां दूर रहती हैं। इसलिए इंसान के लिए हंसान बेहद जरूरी है।
    विज्ञापन
    
        
    
 
            
                        जोक्स इन हिंदी
                                     - फोटो : freepik
                    
             
            
                        वायरल फनी जोक्स
                                     - फोटो : freepik
                    
            
                        
         
        बॉयफ्रेंड- कहां हो बेबी?
                
        
                                
        
         
        
गर्लफ्रेंड- मैं मॉम-डैड के साथ फाइव स्टार में डिनर कर रही हूं,
घर पहुंच कर बात करती हूं, वैसे तुम कहां हो?
बॉयफ्रेंड- जिस भंडारे में तुम खा रही हो, मैं वहीं तुम्हारे पीछे वाली लाइन में
पूड़ी परोस रहा हूं, चाहिए हो तो बता देना.....
       
 
 
गर्लफ्रेंड- मैं मॉम-डैड के साथ फाइव स्टार में डिनर कर रही हूं,
घर पहुंच कर बात करती हूं, वैसे तुम कहां हो?
बॉयफ्रेंड- जिस भंडारे में तुम खा रही हो, मैं वहीं तुम्हारे पीछे वाली लाइन में
पूड़ी परोस रहा हूं, चाहिए हो तो बता देना.....
    विज्ञापन
  
विज्ञापन
 
            
                        मजेदार जोक्स
                                     - फोटो : freepik
                    
            
                        
         
        बस में कॉलेज की लड़कियां चढ़ने से बस भर गयी और
                
        
                                
        
         
        
गोलू नीचे रह गया
कंडक्टर- नो मोर, नो मोर
गोलू- मोरनी-मोरनी चढ़ा ली और हम आये तो नो मोर......
                
        
                
         
        
                
        
                
         
         
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
       
 
 
गोलू नीचे रह गया
कंडक्टर- नो मोर, नो मोर
गोलू- मोरनी-मोरनी चढ़ा ली और हम आये तो नो मोर......
Comedy Jokes: लड़की से भिखारी- भगवान के नाम पर कुछ दे दे बाबा, फिर जो हुआ पढ़कर खूब हंसेंगे आप
 
            
                        जोक्स
                                     - फोटो : अमर उजाला
                    
            
                        
         
        पप्पू- यार सुरेश भले ही पत्नियां अपने पति को डरा कर रखें
                
        
                                
        
         
        
लेकिन अपनी सहेली और पड़ोसियों से कहती है,
उनको पता चलेगा तो मुझे कच्चा खा जाएंगे.....
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
दो दोस्त देर रात तक पढ़ते हुए
राजू- यार कितने बजे हैं?
सुरेश उठा और सामने वाले गर्ल्स हॉस्टल में पत्थर दे मारा
उधर से लड़की बाहर आई और बोली- कुत्तों अब तो सो जाओ,
रात के दो बज रहे हैं.....
       
 
 
लेकिन अपनी सहेली और पड़ोसियों से कहती है,
उनको पता चलेगा तो मुझे कच्चा खा जाएंगे.....
दो दोस्त देर रात तक पढ़ते हुए
राजू- यार कितने बजे हैं?
सुरेश उठा और सामने वाले गर्ल्स हॉस्टल में पत्थर दे मारा
उधर से लड़की बाहर आई और बोली- कुत्तों अब तो सो जाओ,
रात के दो बज रहे हैं.....
विज्ञापन
    
 
            
                        फनी जोक्स
                                     - फोटो : freepik
                    
            
                        
         
        टीचर- अगर कोई स्कूल के सामने बम रख जाए, तो तुम क्या करोगे?
                
        
                                
        
         
        
छात्र- एक-दो घंटे देखेंगे, अगर कोई ले जाता है, तो ठीक है।
वरना स्टाफ रूम में रख देंगे।
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
       
 
छात्र- एक-दो घंटे देखेंगे, अगर कोई ले जाता है, तो ठीक है।
वरना स्टाफ रूम में रख देंगे।
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
