Comedy Funny Jokes: काम में व्यस्त होने की वजह से लोगों के पास हंसने-हंसाने का भी समय नहीं हैं। लेकिन हंसना सेहत के लिए बेहद ही लाभदायक होता है। हंसने से मन प्रसन्न रहता है जिससे तनाव से बचने में भी मदद मिलती है। ऐसे में आज हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले (Chutkule) लेकर आए हैं। जो आपको हंसा- हंसाकर लोटपोट कर देंगे....
{"_id":"69043351820e302abb02d482","slug":"today-funny-jokes-in-hindil-judge-man-jokes-social-media-viral-memes-and-chutkule-jija-sali-latest-jokes-2025-10-31","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Funny Jokes: जज के फैसले के बाद हंसने लगा आदमी, वजह पढ़कर आप भी लगाएंगे ठहाके","category":{"title":"Humour","title_hn":"हंसी-ठट्ठा","slug":"humour"}}
Funny Jokes: जज के फैसले के बाद हंसने लगा आदमी, वजह पढ़कर आप भी लगाएंगे ठहाके
 
            	    फीचर डेस्क, अमर उजाला             
                              Published by: सोनिया चौहान       
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 10:19 AM IST
        
       
            सार 
            	
                
    
     Viral Jokes: जिंदगी इतनी भागमभाग हो चुकी है कि सेहतमंद रहना भी एक चुनौती बन गया है। लोगों को अपना ख्याल रखने का भी समय नहीं मिल पाता है। ऐसे में अगर आप हर दिन नियमित रूप से हंसते हैं, तो सेहत को काफी फायदा होता है।
    विज्ञापन
    
        
    
 
            
                        फनी जोक्स
                                     - फोटो : free
                    
             
            
                        वायरल फनी जोक्स
                                     - फोटो : freepik
                    
            
                        
         
        बॉयफ्रेंड (अपनी गर्लफ्रेंड से)- कल रात को क्या खाया था बेबी? गर्लफ्रेंड- बर्गर, पिज्जा और कोक
                
        
                                
        
         
        
बॉयफ्रेंड- देखो ये फेसबुक नहीं है, सच बताओ
गर्लफ्रेंड- बासी रोटी और टिंडे की सब्जी......
       
 
 
बॉयफ्रेंड- देखो ये फेसबुक नहीं है, सच बताओ
गर्लफ्रेंड- बासी रोटी और टिंडे की सब्जी......
    विज्ञापन
  
विज्ञापन
 
            
                        जोक्स
                                     - फोटो : अमर उजाला
                    
            
                        
         
        टीचर- हमारी मातृभाषा है, पितृभाषा क्यों नहीं?
                
        
                                
        
         
        
चिंटू- क्योंकि माताजी ने पिताजी को कभी बोलने ही
नहीं दिया.....
       
 
 
चिंटू- क्योंकि माताजी ने पिताजी को कभी बोलने ही
नहीं दिया.....
Desi Chutkule: लड़का- जिस बाजू जाना हो उस साइड का इंडिकेटर देना, लड़की ने दिया गजब का मजेदार जवाब
 
            
                        जोक्स
                                     - फोटो : अमर उजाला
                    
            
                        
         
        पप्पू- मैं तुमसे प्यार करता हूं, मेरी गर्लफ्रेंड बनोगी?
                
        
                                
        
         
        
लड़की- अपना नंबर दे दो, जब अभी वाले से ब्रेकअप हो जाएगा
तो मिस कॉल कर दूंगी
लड़की का जवाब सुनकर पप्पू की बोलती बंद हो गई.....
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
बॉयफ्रेंड- ठंड बढ़ने लगी है, अपना ख्याल रखना
गर्लफ्रेंड- ऐसा क्यों बेबी?
बॉयफ्रेंड- क्योंकि आंसू पोछने वाले मिल जाते हैं, लेकिन
नाक पोछने वाला कोई नहीं मिलेगा......
       
 
 
लड़की- अपना नंबर दे दो, जब अभी वाले से ब्रेकअप हो जाएगा
तो मिस कॉल कर दूंगी
लड़की का जवाब सुनकर पप्पू की बोलती बंद हो गई.....
बॉयफ्रेंड- ठंड बढ़ने लगी है, अपना ख्याल रखना
गर्लफ्रेंड- ऐसा क्यों बेबी?
बॉयफ्रेंड- क्योंकि आंसू पोछने वाले मिल जाते हैं, लेकिन
नाक पोछने वाला कोई नहीं मिलेगा......
विज्ञापन
    
 
            
                        फनी जोक्स
                                     - फोटो : freepik
                    
            
                        
         
        एक बार बाबा ने पप्पू की बीवी से कहा- प्यार आजादी देता है
                
        
                                
        
         
        
अपने पति को आजाद छोड़ दो, वो तुम्हें हमेशा खुश रखेगा
पप्पू की बीवी- बाबा एक बार आजादी दी थी,
वो पड़ोसन के साथ कैद मिला था
उस दिन से वो आजादी को तरस रहा है.....
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
         
                
        
                
         
        
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
       
 
अपने पति को आजाद छोड़ दो, वो तुम्हें हमेशा खुश रखेगा
पप्पू की बीवी- बाबा एक बार आजादी दी थी,
वो पड़ोसन के साथ कैद मिला था
उस दिन से वो आजादी को तरस रहा है.....
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
