सब्सक्राइब करें

Funny Chutkule: कुल्फी खाने के लिए पप्पू ने मांगे 10 रुपये, फिर जो हुआ पढ़कर लगाएंगे ठहाके

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Sat, 06 Sep 2025 11:39 AM IST
सार

Jokes In Hindi: हंसना-मुस्कुराना हर किसी के लिए फायदेमंद होता है। अगर आप प्रसन्न रहते हैं, तो तरोताजा और स्वस्थ महसूस करते हैं। हंसी इंसान को मानसिक तनाव और गंभीर बीमारियों से भी बचाती है।

विज्ञापन
Funny chutkule in hindi viral funny jokes jija sali latest jokes girl boy new jokes 2025 joke of the day
वायरल चुटकुले - फोटो : freepik

Viral Funny Jokes: हंसने से इंसान प्रसन्न रहता है और मन में अच्छे-अच्छे ख्याल आते हैं। सेहतमंद रहने के लिए हमें मानसिक तनाव से मुक्त रहना चाहिए। मानसिक तनाव से बचाने में हंसी हमारी काफी मदद करती है। इसलिए हम सभी को हर दिन हंसना चाहिए। ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले (Chutkule) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। 

loader


पप्पू- मां 10 रुपये हैं?
मां- अपने पापा से ले लो
पप्पू- पापा 10 रुपये दे दो
पापा- अपने चाचा से ले लो
पप्पू- चाचू मुझे 10 रुपये दे दो
चाचा- बेटा खुल्ले नहीं है, अपनी चाची से ले लो
पप्पू- चाची आपके पास 10 रुपये हैं?
चाची- हां बेटा हैं, दूं क्या?
पप्पू- नहीं अपनी कब्र में ले जाना, 
कुल्फी वाला कब का चला भी गया....

Trending Videos
Funny chutkule in hindi viral funny jokes jija sali latest jokes girl boy new jokes 2025 joke of the day
जोक्स - फोटो : अमर उजाला
नौकर- साब आपका कोई क्लास मेट आपसे मिलने आया है
मालिक- तेरे को कैसे पता कि वो मेरा क्लास मेट है
नौकर- जी उसने पूछा- ढक्कन घर पे है क्या......

पति- मेरी दाल में मक्खी डूब रही है
पत्नी- तो मैं क्या करूं, घर का सारा काम छोड़कर 
इस मक्खी को तैरना सिखाऊं क्या?  
विज्ञापन
विज्ञापन
Funny chutkule in hindi viral funny jokes jija sali latest jokes girl boy new jokes 2025 joke of the day
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik
टीचर- ABCD सुनाओ
पप्पू- ABCDEHI
टीचर- इसमें GF कहां है?
पप्पू- वो तो मेरी किस्मत में बचपन से ही नहीं है.....


आज के मजेदार जोक्स: पत्नी- मायके में पैर रखते ही 16 उम्र वाली फिलिंग आ जाती है, पति ने दिया गजब का जवाब

Funny chutkule in hindi viral funny jokes jija sali latest jokes girl boy new jokes 2025 joke of the day
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik
लड़का (लडकी से)- मैं तुम्हें एक शेर सुनाता हूं
लड़की- सुनाओ
लड़का- चप्पल टूट जाए तो जुड़ नहीं पाती और अगर
पापा की परी मोटी हो जाए तो उड़ नहीं पाती....

लड़का- प्यार करोगी मुझसे? 
लड़की- शक्ल देखी है आईने में अपनी
लड़का- खुद का मुंह चाहे चुहिया जैसा हो
लेकिन लड़का सलमान खान चाहिए....
विज्ञापन
Funny chutkule in hindi viral funny jokes jija sali latest jokes girl boy new jokes 2025 joke of the day
फनी चुटकुले - फोटो : freepik
एक पुलिसवाला चौराहे पर चेकिंग कर रहा था
पुलिसवाला- इस बैग में क्या है?
पप्पू- बताते हैं
पुलिसवाले ने फिर से पूछा- अरे क्या है इसमें?
पप्पू- बताते हैं, बताते हैं
पुलिसवाले ने तुरंत मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुला लिया
उन्होंने जैसे ही बैग को खोला तो एक हवलदार बोला-
साहब इसमें तो बतासे हैं
पुलिसवाला- जब इसमें बतासे हैं, तो तू इतनी देर से बोल क्यों नहीं रहा था?
पप्पू- इत्ती देल से यही तो बता लहा था, ती इतमें बताते हैं, बताते हैं
ये सुनकर पुलिसवाला बेहोश.....


(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed