Jokes, Desi Chutkule in Hindi: हेथ्स एक्सपर्ट्स का मानना है कि सुखमय जीवन जीने और सेहतमंद रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। हालांकि, आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम इतना व्यस्त हो गए हैं कि हंसना तक भूल गए हैं। इसकी वजह से बेहद कम उम्र में तनाव का शिकार हो रहे हैं। तनाव से बचने के लिए हर दिन नियमित रूप से हंसना चाहिए। हंसने से इंसान प्रसन्न रहता है और मन में अच्छे-अच्छे ख्याल आते हैं। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए लेकर आए हैं, कुछ ऐसे मजेदार जोक्स (Majedar Chutkule in Hindi) जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...
{"_id":"6974d2c4ed8fdc7f2d0f74f9","slug":"funny-jokes-in-hindi-devar-bhabhi-chutkule-sasur-damad-latest-jokes-pati-patni-new-jokes-2026-2026-01-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Jokes In Hindi: देवर- मैं छत पर जा रहा हूं, भाभी का जवाब पढ़कर हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट","category":{"title":"Humour","title_hn":"हंसी-ठट्ठा","slug":"humour"}}
Jokes In Hindi: देवर- मैं छत पर जा रहा हूं, भाभी का जवाब पढ़कर हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: सोनिया चौहान
Updated Sat, 24 Jan 2026 08:13 PM IST
सार
Chutkule In Hindi: जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी।
विज्ञापन
जोक्स का पिटारा
- फोटो : freepik
Trending Videos
वायरल चुटकुले
- फोटो : freepik
लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया
लड़के ने सोचा क्यों न लड़की से अंग्रेजी में बात करूं
उसने लड़की से पूछा- इंग्लिश चलेगी ना?
लड़की- जी प्याज और नमकीन साथ हो तो,
फिर देशी भी चलेगी....
लड़का- मुझसे प्यार करोगी?
लड़की- शक्ल देखी है अपनी,
तुझसे प्यार करने से तो बेहतर है मैं सुसाइड कर लूं
लड़की- कमबख्त मर जाएगी पर किसी के काम नहीं आएगी...
लड़के ने सोचा क्यों न लड़की से अंग्रेजी में बात करूं
उसने लड़की से पूछा- इंग्लिश चलेगी ना?
लड़की- जी प्याज और नमकीन साथ हो तो,
फिर देशी भी चलेगी....
लड़का- मुझसे प्यार करोगी?
लड़की- शक्ल देखी है अपनी,
तुझसे प्यार करने से तो बेहतर है मैं सुसाइड कर लूं
लड़की- कमबख्त मर जाएगी पर किसी के काम नहीं आएगी...
विज्ञापन
विज्ञापन
जोक्स
- फोटो : अमर उजाला
साली- जीजा जी, एक मजेदार जबरदस्त सी
शायरी सुनाइए
जीजा- तुम्हारी दीदी की मांग भरने की सजा,
कुछ इस कदर पा रहा हूं
कि मांग पूरी करते-करते मांग के खा रहा हूं.....
शायरी सुनाइए
जीजा- तुम्हारी दीदी की मांग भरने की सजा,
कुछ इस कदर पा रहा हूं
कि मांग पूरी करते-करते मांग के खा रहा हूं.....
Desi Chutkule: जन्नत को लेकर बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड से कही ऐसी बात, पढ़कर कंट्रोल नहीं होगी हंसी
Jokes In Hindi: ऑफिस में आई नई सेक्रेटरी ने बॉस से पूछा ऐसा सवाल, पढ़कर खूब हंसेंगे आप
जोक्स
- फोटो : अमर उजाला
गप्पू- कितनी अच्छी बीवी है यार मेरी
पप्पू- वो कैसे?
गप्पू- मुझे बिना मारे अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई
भगवान करें सबको ऐसी ही बीवी मिले.....
पति को काफी हिचकी आ रही थी
पत्नी ने पति की तरफ घूर कर देखा और बोली-
मैं तो यहां हूं फिर बाहर कौन मरी जा रही है,
तुम्हारे लिए....
पप्पू- वो कैसे?
गप्पू- मुझे बिना मारे अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई
भगवान करें सबको ऐसी ही बीवी मिले.....
पति को काफी हिचकी आ रही थी
पत्नी ने पति की तरफ घूर कर देखा और बोली-
मैं तो यहां हूं फिर बाहर कौन मरी जा रही है,
तुम्हारे लिए....
विज्ञापन
वायरल चुटकुले
- फोटो : freepik
टीचर (चिंटू से)- अगर तुम्हारा बेस्ट फ्रेंड और
तुम्हारी गर्लफ्रेंड दोनों डूब रहे हो,
तो तुम किसको बचाओगे?
चिंटू- डूब जाने दो दोनों को
आखिर दोनों एक साथ कर क्या रहे थे.....
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
तुम्हारी गर्लफ्रेंड दोनों डूब रहे हो,
तो तुम किसको बचाओगे?
चिंटू- डूब जाने दो दोनों को
आखिर दोनों एक साथ कर क्या रहे थे.....
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)