आज के व्यस्त जीवन में हंसी-मजाक करना बहुत जरूरी है। हंसते रहने से मन के साथ ही इंसान का शरीर भी स्वस्थ रहता है। इसलिए हम सभी को दिन में समय निकालकर एक बार जरूर हंसना चाहिए। एक स्वस्थ शरीर के लिए हंसी उतनी ही जरूरी है जितनी अच्छी हवा और खानपान की जरूरत होती है। हंसी-मजाक से हम मानिसक तनाव और उससे होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसलिए हम सभी को दिन में समय निकालकर एक बा जरूर हंसना चाहिए। हम आपको हंसाने के लिए हर दिन लाते हैं मजेदार जोक्स। आज भी लाए हैं कुछ धमाकेदार चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो चलिए देर नहीं करते हैं और शुरू करते हैं हंसने और मुस्कुराने का ये सफर.......
Funny Jokes: पत्नी ने चिंटू से कहा- तुम आज घर जल्दी आना, मिला ऐसा जवाब कि खूब हसेंगे आप, पढ़िए मजेदार चुटकुले
कुंडली मिलवानी है तो सास-ननद और बहू की मिलाया करो.
लड़के का क्या है, भगवान की मर्जी
समझ कर गुजारा कर ही लेगा..
शादी के अगले दिन ही एक आदमी की बीवी मर गयी. बेचारा खूब रो रहा था.
दोस्त- भाई क्या हुआ था भाभी जी को?
आदमी- कुछ नहीं, बस दही खा रही थी
और खाते-खाते ही…..
दोस्त- अच्छा ये बता, दही और बची है क्या??
एक गरीब डॉक्टर के पास इलाज कराने गया,,,,,
डॉक्टर – मैंने तुम्हें बिल्कुल ठीक कर दिया
गरीब – हां, आपकी दवा ने कमाल कर दिया
डॉक्टर – मुझे कुछ तो इनाम दो
गरीब – बाबू जी मैं तो गरीब आदमी हूं
कब्र खोदता हूं कहिए तो आपकी फ्री में खोद दूँगा
हिन्दी टाइपिंग में मै शुरु से ही कमजोर था.
पर आज तो मुझसे सबसे ज्यादा गड़बड़ हो गयी.
पत्नी को message भेज रहा था…
प्रियतमा की जगह प्रेतात्मा लिख कर सेन्ड कर दिया.
सुबह से ही भूखा हूं…चाय तक नहीं मिली पीने को…