आज के व्यस्त जीवन में हंसी-मजाक करना बहुत जरूरी है। हंसते रहने से मन के साथ ही इंसान का शरीर भी स्वस्थ रहता है। इसलिए हम सभी को दिन में समय निकालकर एक बार जरूर हंसना चाहिए। एक स्वस्थ शरीर के लिए हंसी उतनी ही जरूरी है जितनी अच्छी हवा और खानपान की जरूरत होती है। हंसी-मजाक से हम मानिसक तनाव और उससे होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसलिए हम सभी को दिन में समय निकालकर एक बा जरूर हंसना चाहिए। हम आपको हंसाने के लिए हर दिन लाते हैं मजेदार जोक्स। आज भी लाए हैं कुछ धमाकेदार चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो चलिए देर नहीं करते हैं और शुरू करते हैं हंसने और मुस्कुराने का ये सफर.......
चिंटू की पत्नी चिल्लाकर कर बोली- आज शाम को जल्दी घर आ जाना
चिंटू - क्यों कुछ खास है क्या?
पत्नी- मायके से रिश्तेदार आ रहे हैं
चिंटू - मेरा दिमाग मत खाओ, मैं बिजी हूँ, कौन कौन आ रहा है?
पत्नी- मेरी दोनों छोटी बहनें आ रही हैं
चिंटू खुश होकर- अरे डार्लिंग, तुम्हारे रिश्तेदार मतलब मेरे रिश्तेदार
पक्का टाइम से आ जाऊंगा।