इंसान की सेहत के लिए हंसना उतना ही फायदेमंद है जितना पौष्टिक आहार। आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हंसना और जरूरी हो गया है, क्योंकि लोग जल्द ही मानसिक तनाव का शिकार हो जाते हैं। हंसने से मानसिक तनाव की वजह से होने वाली बीमारियां हम सभी से दूर रहती हैं। हम आपको हंसाने के लिए रोज कुछ मजेदार जोक्स लेकर आते हैं। इसीलिए आज भी कुछ धमाकेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। इनको आप अपने दोस्तों और परिवार में भी सुना सकते हैं। आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...
आज के मजेदार जोक्स: रिंकू ने टिंकू को बताई पत्नी की परिभाषा, सुनकर हो जाएंगे लोटपोट
पत्नी -बाजार से दूध का एक पैकेट ले आना!
हां, अगर बाजार में अंडे दिखे तो छः ले आना
पति- 6 पैकट दूध ले आया,पत्नी – 6 पैकेट दूध?
पति – हां छः पैकेट ही लाया हूं क्योंकि बाजार मे अंडे दिख गए थे!
अब बताओ पति कहां पर गलत है?
सेल्समेन – सर कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे क्या?
पप्पू – नहीं हम कॉकरोच को
इतना लाड प्यार नहीं करते.
आज पाउडर लगा देंगे,
तो कल परफ्यूम मांगेगा.,सेल्समेन बेहोश
नर्सरी क्लास का बच्चा बोला-
“मैम में आपको कैसा लगता हु ?
मैम- so sweet !!
बच्चा अपनी साइड के लड़के से…
देखा ,मेने बोला था ना ,लाइन मारती है…!!
पत्नी (सहेली से)- तुम्हारी दिल्ली की यात्रा कैसी रही….?
सहेली- अरे क्या बताऊं यार….?
रास्ते में मेरे पति पानी लेने उतरे और…गाड़ी चलने लगी और वह स्टेशन पर ही रह गए….
पत्नी (सहेली से)- तुम्हारी पीड़ा में समझ सकती हूं…
तुम्हें इस लंबे सफर में प्यासा ही रहना पड़ा….