Funny Chutkule In Hindi: हम सभी को हर दिन नियमित रूप से हंसना चाहिए। हंसने के एक नहीं, बल्कि कई फायदे हैं। अगर आप खुलकर हंसते हैं, तो मानसिक तनाव की वजह से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं, क्योंकि हंसी एक दवा की तरह है। आप समय निकालकर दिन में कभी भी हंस सकते हैं। ऐसे मे आज हम आपको हंसाने के लिए लेकर आए कुछ फनी जोक्स (Jokes in Hindi) और मजेदार चुटकुले (Funny Chutkule in Hindi), जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर....
{"_id":"69097d7820fb65ff6b011837","slug":"gappu-pappu-funny-jokes-in-hindi-girlfriend-boyfriend-latest-chutkule-whatsapp-hindi-jokes-girl-boy-new-jokes-2025-11-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Jokes: गप्पू से पप्पू- कोई और लड़की भगवान से आपको मांग चुकी है, फिर जो हुआ पढ़कर हंसते-हंसते हो जाएंगे बेहाल","category":{"title":"Humour","title_hn":"हंसी-ठट्ठा","slug":"humour"}}
Jokes: गप्पू से पप्पू- कोई और लड़की भगवान से आपको मांग चुकी है, फिर जो हुआ पढ़कर हंसते-हंसते हो जाएंगे बेहाल
 
            	    फीचर डेस्क, अमर उजाला             
                              Published by: सोनिया चौहान       
                        
       Updated Tue, 04 Nov 2025 09:45 AM IST
        
       
            सार 
            	
                
    
     Comedy Jokes: जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। वर्तमान में सेहतमंद रहने के लिए प्रसन्न रहना बहुत जरूरी है।
    विज्ञापन
    
        
    
            
                        मजेदार फनी जोक्स
                                     - फोटो : freepik
                    
            
Trending Videos
 
            
                        वायरल चुटकुले
                                     - फोटो : freepik
                    
            
                        
         
        प्राइमरी स्कूल में एक टीचर क्लास में गहरी नींद में सो रही थी
                
        
                                
        
         
        
तभी क्लास में कलेक्टर साहब आ गए
बहुत देर उठाने के बाद मैडम की नींद खुली
नींद खुलते ही मैडम कलेक्टर साहब को देख कर बोली-
तो बच्चों समझ गए न, ऐसे सोता था कुंभकर्ण
कलेक्टर साहब बेहोश.....
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
टीचर- तुम क्लास में सो क्यों रहे हो?
पप्पू- आपकी आवाज बहुत मीठी है मैम,
सुनकर नींद आ गई
टीचर- तो बाकी बच्चों को क्यों नींद नहीं आ रही है?
पप्पू- क्योंकि वो आपको सुन ही नहीं रहे हैं......
       
 
 
तभी क्लास में कलेक्टर साहब आ गए
बहुत देर उठाने के बाद मैडम की नींद खुली
नींद खुलते ही मैडम कलेक्टर साहब को देख कर बोली-
तो बच्चों समझ गए न, ऐसे सोता था कुंभकर्ण
कलेक्टर साहब बेहोश.....
टीचर- तुम क्लास में सो क्यों रहे हो?
पप्पू- आपकी आवाज बहुत मीठी है मैम,
सुनकर नींद आ गई
टीचर- तो बाकी बच्चों को क्यों नींद नहीं आ रही है?
पप्पू- क्योंकि वो आपको सुन ही नहीं रहे हैं......
    विज्ञापन
  
विज्ञापन
            
                        जोक्स
                                     - फोटो : अमर उजाला
                    
            
                        
         
        गर्लफ्रेंड- बादल गरजे तो तेरी याद आती है
                
        
                                
        
         
        
सावन आने से तेरी याद आती है
बारिश की बूंदों में तेरी याद आती है
बॉयफ्रेंड- पता है, तेरी छतरी मेरे पास पड़ी है
लौटा दुंगा, रो मत......
                
        
                
         
        
                
                
        
                
    
       
 
 
सावन आने से तेरी याद आती है
बारिश की बूंदों में तेरी याद आती है
बॉयफ्रेंड- पता है, तेरी छतरी मेरे पास पड़ी है
लौटा दुंगा, रो मत......
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        Funny Jokes: लड़की- क्या मैं यहां बैठ सकती हूं? लड़के ने दिया गजब का मजेदार जवाब 
                
                
        
                
    
            
                        पति-पत्नी के वायरल चुटकुले
                                     - फोटो : freepik
                    
            
                        
         
        पत्नी (पति से)- जब हमारी नई-नई शादी हुई थी तब 
                
        
                                
        
         
        
आप मुझे बड़े प्यारे-प्यारे नामों से बुलाते थे
जैसे- मेरी रसमलाई, मेरी बरफी, मेरी रबड़ी
अब क्यों नहीं बुलाते?
पति- पगली दूध की मिठाई कितने दिन फ्रेश रहेगी
पति का जवाब सुनकर पत्नी की बोलती बंद हो गई......
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
पति (पत्नी से)- ये अखबार वाले भी उम्मीद टूटने नहीं देते
पत्नी- वो कैसे?
पति- रोज छापते हैं कि 2 बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार...
       
 
 
आप मुझे बड़े प्यारे-प्यारे नामों से बुलाते थे
जैसे- मेरी रसमलाई, मेरी बरफी, मेरी रबड़ी
अब क्यों नहीं बुलाते?
पति- पगली दूध की मिठाई कितने दिन फ्रेश रहेगी
पति का जवाब सुनकर पत्नी की बोलती बंद हो गई......
पति (पत्नी से)- ये अखबार वाले भी उम्मीद टूटने नहीं देते
पत्नी- वो कैसे?
पति- रोज छापते हैं कि 2 बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार...
विज्ञापन
    
            
                        धमाकेदार जोक्स
                                     - फोटो : freepik
                    
            
                        
         
        सुरेश- क्या हुआ, क्यों परेशान है? 
                
        
                                
        
         
        
रमेश- रोशनी नाम था उसका, पर 7,8 लड़कों को
अंधेरे में रखा था उसने......
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
       
 
रमेश- रोशनी नाम था उसका, पर 7,8 लड़कों को
अंधेरे में रखा था उसने......
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)