सब्सक्राइब करें

Comedy Jokes: पत्नी ने दिया पति की पोस्ट का जवाब, पढ़कर खूब हंसेंगे आप

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Tue, 04 Nov 2025 12:00 PM IST
सार

Funny Jokes: अगर आप सुबह-शाम हंसते रहते हैं, तो मानसिक तनाव आपके आस-पास भी नहीं भटकता है। स्वस्थ रहने के लिए इंसान को हर दिन हंसना चाहिए। लोगों को हंसाने में जोक्स और चुटकुले काफी मदद करते हैं।

विज्ञापन
Husband Wife Desi Chutkule Pati Patni Funny Jokes In Hindi Social Media Viral Jokes And Memes
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik

Chutkule In Hindi: इंसान को अच्छे स्वास्थ के लिए हंसना चाहिए। इससे मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहता है। आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में मानिसक तनाव और चिंता की वजह से होने वाली बीमारियों से बचना है, तो इंसान को अपनी दिनचर्या में हंसी को शामिल कर लेना चाहिए। जोक्स और चुटकुले इंसान को हंसाने में काफी मदद करते हैं। इसलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले (Chutkule) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।



पति ने ऑफिस बैठे-बैठे फेसबुक पर पोस्ट किया-
पंछी बनूं उड़ता फिरूँ मस्त गगन में, आज में आजाद हूं 
दुनिया के चमन में 
तभी उस पोस्ट पर पत्नी का जवाब आया- धरती छूते ही 
धनिया ले आना अपने भवन में, वरना एक भी बाल 
बचने न दूंगी तुम्हारे चमन में......

Trending Videos
Husband Wife Desi Chutkule Pati Patni Funny Jokes In Hindi Social Media Viral Jokes And Memes
मजेदार जोक्स - फोटो : freepik
ससुर (दामाद से)- शादी के बाद जीवन कैसा बीत रहा है? 
दामाद- अब क्या ही बताऊं ससुर जी, आदमी शादी से पहले गर्मजोशी में, 
शादी के बाद कुछ दिनों तक मदहोशी में और उसके बाद का पूरा जीवन
खामोशी में रहता है....



शादी में लड़की की विदाई के वक्त ससुर आंखों में आंसू लेकर दामाद से बोला-
ध्यान रखना बेटा
दामाद भी भावुक होकर रोने लगा
घर जाकर एक महीने के बाद दामाद को पता चला कि वो 
उसे ही अपना खुद का ध्यान रखने को कह रहा था.....
विज्ञापन
विज्ञापन
Husband Wife Desi Chutkule Pati Patni Funny Jokes In Hindi Social Media Viral Jokes And Memes
फनी जोक्स - फोटो : freepik

राजू (गोलू से)- पता है, सुरेश को बीड़ी पीने की लत लग गयी थी
गोलू- फिर क्या हुआ?
राजू- उसके पिता ने लत छुड़ाने के लिए योगा क्लास में भेजा
गोलू- फिर
राजू- सुरेश अब पांव से भी बीड़ी पी लेता है.....


आज के मजेदार जोक्स: मेरे पति मुझसे प्रेम नहीं करते, महिला का जवाब सुनकर बाबा की बोलती हो गई बंद

Husband Wife Desi Chutkule Pati Patni Funny Jokes In Hindi Social Media Viral Jokes And Memes
डॉक्टर मरीज के चुटकुले - फोटो : Freepik
डॉक्टर- क्या हुआ बताओ
लड़की- कुछ नहीं, तुम नहीं समझोगे
डॉक्टर (गुस्से में)- में डॉक्टर हुं, तेरा बॉयफ्रेंड नहीं
डॉक्टर की बात सुनकर लड़की की बोलती बंद हो गई.....


पिंकी- प्लास्टिक सर्जरी में कितना खर्च आएगा?
डॉक्टर- 50 हजार
पिंकी- अगर प्लास्टिक हम दे दें तो?
डॉक्टर (गुस्से से)- खुद ही पिघला के चिपका भी लेना फिर.....
विज्ञापन
Husband Wife Desi Chutkule Pati Patni Funny Jokes In Hindi Social Media Viral Jokes And Memes
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : Freepik

एक बार एक व्यक्ति ने मौत के बाद स्वर्ग का दरवाजा खटखटाया
अंदर से आवाज आई- क्या तुम शादीशुदा हो?
आदमी- जी हां
अंदर से फिर आवाज आई- तुम अंदर आ सकते हो
तुमने शादी करके दुनिया में काफी सजा पाई है
उसके बाद दूसरे आदमी ने दरवाजा खटखटाया
तो अंदर से आवाज आई- क्या तुम शादीशुदा हो?
दूसरा आदमी- जी हां, मेरी दो बार शादी हो चुकी है
अंदर से आवाज आई- भाग जाओ, यहां बेवकूफों के लिए जगह नहीं है.....


(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed