Funny Hindi Jokes, Chutkule: सेहतमंद रहने के लिए तनाव से दूर रहना है बहुत जरूरी है। अगर तनाव से बचना है, तो हर किसी को हंसना चाहिए। हंसने से तनाव दूर रहता है और सकारात्मक सोचते हैं। लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी हंसने की सलाह देते हैं। ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स (Viral Jokes) लेकर आए हैं, जो खुल कर हंसने में आपकी मदद करेंगे....
Viral Jokes: लड़की- जो सोवत वो खोवत है, लड़के ने दिया गजब का जवाब
Jokes: हंसने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है। यही वजह है कि सेहतमंद रहने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को हंसने की सलाह देते हैं। हंसने के लिए आप जोक्स और चुटकुलों की मदद ले सकते हैं।
            
            'शेर का कोई ठिकाना नहीं होता'
अभी मैंने वीडियो कॉल किया तो भाभी ने उठाया
मैंने पूछा- शेर कहां है?
भाभी बोली- लहसुन छिल रहा है.....
            दामाद- एक बात समझ नहीं आती सासू मां
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        सास- कौनसी बात?
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        दामाद- जब बच्चा पैदा होता है, मां उसके सर पर हाथ फेरती है
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        तो उसके बाल बढ़ना चालू होते हैं, लेकिन शादी के बाद जब बीवी
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        सर पर हाथ फेरती है तो बाल उड़ना चालू हो जाते हैं
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        दामाद की बात सुनकर सास की बोलती बंद हो गई.......
Jokes: गप्पू से पप्पू- कोई और लड़की भगवान से आपको मांग चुकी है, फिर जो हुआ पढ़कर हंसते-हंसते हो जाएंगे बेहाल
            पप्पू- कैसे हैं बाबाजी?
बाबाजी- हम तो साधु हैं बेटा, हमारा राम जैसे रखता है
हम वैसे ही रहते हैं, तुम तो सुखी हो न बच्चा
पप्पू- हम तो सांसारिक लोग हैं बाबाजी,
हमारी सीता हमें जैसे रखती है, हम वैसे ही रहते हैं......
पप्पू- मैं भगवान को बहुत याद करता हूं
पंडित- जरुरत से ज्यादा भगवान को मत याद किया करो
पप्पू- क्यों पंडित जी?
क्योंकि जिस दिन भगवान ने याद कर लिया तो
लेने के देने पड़ जाएंगे....
            सुरेश- तू काली मोटी, काली कलूटी, दांतली कही की
लड़की- तू नशेड़ी, शराबी कही का
सुरेश जोर-जोर से हंसकर बोला- मैं तो कल सुबह ठीक
हो जाऊंगा, पर तू सारी उम्र ऐसी ही रहेगी.....