सब्सक्राइब करें

Viral Jokes: बढ़ती ठंड को देखकर बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड से कही ऐसी बात, पढ़कर हंसते-हंसते हो जाएंगे बेहाल

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Thu, 30 Oct 2025 10:14 AM IST
सार

Jokes in Hindi: वर्तमान समय में सेहतमंद रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। अगर आप हर दिन हंसते हैं, तो मानसिक तनाव और कई बीमारियां हमसे दूर रहती हैं। इसलिए कोशिश करें आप हर दिन खुलकर हंसे और मुस्कुराएं।

विज्ञापन
Girlfriend boyfrien funny chutkule pati patni new jokes girl boy hindi jokes joke of the day
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik

Funny Jokes, Chutkule In Hindi: इंसान को अच्छे स्वास्थ के लिए हंसना चाहिए। इससे मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहता है। आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में मानिसक तनाव और चिंता की वजह से होने वाली बीमारियों से बचना है, तो इंसान को अपनी दिनचर्या में हंसी को शामिल कर लेना चाहिए। जोक्स और चुटकुले इंसान को हंसाने में काफी मदद करते हैं। इसलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले (Chutkule) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।



बॉयफ्रेंड- ठंड बढ़ने लगी है, अपना ख्याल रखना
गर्लफ्रेंड- ऐसा क्यों बेबी?
बॉयफ्रेंड- क्योंकि आंसू पोछने वाले मिल जाते हैं, लेकिन 
नाक पोछने वाला कोई नहीं मिलेगा......

Girlfriend boyfrien funny chutkule pati patni new jokes girl boy hindi jokes joke of the day
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik
दामाद- एक बात समझ नहीं आती सासू मां
सास- कौनसी बात?
दामाद- जब बच्चा पैदा होता है, मां उसके सर पर हाथ फेरती है
तो उसके बाल बढ़ना चालू होते हैं, लेकिन शादी के बाद जब बीवी
सर पर हाथ फेरती है तो बाल उड़ना चालू हो जाते हैं
दामाद की बात सुनकर सास की बोलती बंद हो गई.......


ससुर-  इतना डरे हुए क्यों हो दामाद जी?
दामाद- आपकी बेटी को डराने के लिए नकली छिपकली लेकर आया,
तो देखा वो जिंदा सांप पकड़कर बाहर फेक रही थी.....
विज्ञापन
विज्ञापन
Girlfriend boyfrien funny chutkule pati patni new jokes girl boy hindi jokes joke of the day
जोक्स - फोटो : अमर उजाला
टीचर- इंसान वहीं जो दूसरों के काम आए
चिंटू- लेकिन एग्जाम के वक्त न तो आप खुद इंसान बनती हैं
और न दूसरों को बनने देती हैं....
 

Jokes In Hindi: बस में बैठे बूढ़े से बुढ़िया ने कहा कुछ ऐसा, वजह पढ़कर आप भी लगाएंगे ठहाके

Girlfriend boyfrien funny chutkule pati patni new jokes girl boy hindi jokes joke of the day
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik
एक लड़का, लड़की को देखने गया
लड़की पसंद आने पर लड़के ने लड़की से कहा-
तुम तो मुझे पसंद हो पर क्या तुम्हारे पापा की हैसियत है,
मुझे कार देने की?
इस बात पर लड़की ने गजब का जवाब दिया-
मेरे पापा की हैसियत तो तुम्हें एयरोप्लेन देने की भी है,
लेकिन क्या तुम्हारे पापा की हैसियत है, एयरपोर्ट बनवाने की?


लड़की- तुम क्या कर रहे हो? 
लड़का- मच्छर मार रहा हूं
लड़की- कितने मारे?
लड़का- 5, जिसमें से 3 मेल और 2 फीमेल
लड़की- तुम्हे कैसे पता की कितने मेल हैं और कितने फीमेल?
लड़का- 3 बीयर के पास बैठे थे और दो आईने के सामने....
विज्ञापन
Girlfriend boyfrien funny chutkule pati patni new jokes girl boy hindi jokes joke of the day
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik
पति के साथ कॉफी हाउस में बैठी पत्नी ने कहा- जल्दी पी लो जी, कॉफी ठंडी हो जाएगी
पति- फिर क्या होगा?
पत्नी- बेवकूफ हो, मेनू कार्ड तो देखो,
हॉट कॉफी- 15 रुपये और कोल्ड कॉफी- 45 रुपये 
पत्नी की बात सुनकर पति के होश उड़ गए.....


(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed