सब्सक्राइब करें

Jokes In Hindi: बस में बैठे बूढ़े से बुढ़िया ने कहा कुछ ऐसा, वजह पढ़कर आप भी लगाएंगे ठहाके

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Wed, 29 Oct 2025 04:07 PM IST
सार

Hindi Jokes: इंसान को सेहतमंद रहने के लिए अच्छे खान-पान और अच्छी हवा की तरह हंसी की भी जरूरत होती है। आपको स्वस्थ रखने में हंसी बड़ी भूमिका निभाती है।

विज्ञापन
Funny chutkule comedy latest jokes in hindi girlfriend boyfriend new jokes jija sali desi chutkule
वायरल फनी जोक्स - फोटो : Freepik

Chutkule In Hindi: स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से इंसान को मानसिक तनाव और चिंता जैसी समस्याएं नहीं होती हैं। इसलिए हम सभी को सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए। आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास परिवार में एक साथ बैठकर बात करने के लिए वक्त नहीं है। ऐसे में इंसान को हंसते रहना चाहिए जिसकी वजह से वह तनाव मुक्त रहे। इंसान को हंसाने में जोक्स और चुटकुले (Jokes in Hindi, Chutkule) मदद करते हैं। इसलिए हम आपके लिए ऐसे वायरल जोक्स लेकर आए हैं जो आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगे। 



एक बूढ़ा बस मैं सीट पर अकेला बैठा था
तभी एक बुढ़िया आई और उसके बगल में बैठ गई
कुछ देर बाद बुढ़िया बूढ़े से बोली- आप कहां जा रहे हो?
बूढ़ा चुप बैठा रहा
बुढ़िया फिर बोली- अंकल जी आप कहां जा रहे हो?
अब बूढ़े से चुप नहीं रहा गया और वो बोला-
तू बहुत सुंदर और जवान है बेटी, तेरे लिए लड़का
ढूंढने जा रहा हूं......

Funny chutkule comedy latest jokes in hindi girlfriend boyfriend new jokes jija sali desi chutkule
टीचर-स्टूडेंट फनी जोक्स - फोटो : freepik
हिंदी के पीरियड में टीचर ने पप्पू से पूछा 
दुख तो अपना साथी है, सुख तो आता जाता है, इसका अर्थ स्पष्ट करो
पप्पू- बीवी हमेंशा घर में होती है, साली आती जाती रहती है....
पप्पू की बात सुनकर टीचर बेहोश.....


प्राइमरी स्कूल में एक टीचर क्लास में गहरी नींद में सो रही थी
तभी क्लास में कलेक्टर साहब आ गए
बहुत देर उठाने के बाद मैडम की नींद खुली
नींद खुलते ही मैडम कलेक्टर साहब को देख कर बोली-
तो बच्चों समझ गए न, ऐसे सोता था कुंभकर्ण 
कलेक्टर साहब बेहोश.....
विज्ञापन
विज्ञापन
Funny chutkule comedy latest jokes in hindi girlfriend boyfriend new jokes jija sali desi chutkule
जोक्स - फोटो : अमर उजाला
पत्नी- सुनो जी, आपने कामवाली बाई को I love You बोल दिया क्या?
पति- नहीं तो, क्यों क्या हुआ?
पत्नी- कल तक मुझे मेम साहब बुलाती थी,
आज दीदी बुला रही है.....


Comedy Jokes: बाबा- तुझे क्या चाहिए? लड़के ने दिया गजब का मजेदार जवाब

Funny chutkule comedy latest jokes in hindi girlfriend boyfriend new jokes jija sali desi chutkule
जोक्स - फोटो : अमर उजाला
ट्रक से टकराकर बिल्ली बेहोश हो गई
एक लड़का उसे उठा कर घर ले आया और पिंजरे में डाल दिया
बिल्ली को होश आया और वो लड़के से बोली- ओह माय गॉड
जेल हो गई वो ट्रक वाला मर गया क्या?


एक मुर्गा अपने मालिक को खिड़की से बैठा देख रहा था
मालिक बहुत बीमार था और उसकी पत्नी उसके बगल में बैठी थी
मालिक की पत्नी बोली- आपको बहुत तेज बुखार है,
मैं आपके लिए चिकन सूप बना लाती हूं
इतना सुनते ही मुर्गे के होश उड़ गए वो मालिक की पत्नी से बोला-
बहन जी, एक बार पैरासिटामोल देकर भी देख लो जरा......
विज्ञापन
Funny chutkule comedy latest jokes in hindi girlfriend boyfriend new jokes jija sali desi chutkule
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik
नए साल की पार्टी में नेहा ने अपनी सहेली अंकिता से कहा-
देख वो लड़का कितना बोलता है, लगातार बोलता ही जा रहा है
नेहा- एक महीने बाद उसकी बोलती बंद हो जाएगी
अंकिता- वो कैसे?
नेहा- अगले महीने मैं उससे शादी जो करने जा रही हूं....


(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed