Funny Jokes, Chutkule In Hindi: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहतमंद रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से हमारा मन के साथ ही शरीर भी स्वस्थ रहता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप भी स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो हंसी को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लीजिए। इंसान को हंसाने में जोक्स और चुटकुले काफी मदद करते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
{"_id":"6901cb379a9552a32a0208bd","slug":"baba-man-chutkule-jija-sali-funny-hindi-jokes-girl-boy-latest-jokes-pati-patni-new-jokes-2025-10-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Comedy Jokes: बाबा- तुझे क्या चाहिए? लड़के ने दिया गजब का मजेदार जवाब","category":{"title":"Humour","title_hn":"हंसी-ठट्ठा","slug":"humour"}}
Comedy Jokes: बाबा- तुझे क्या चाहिए? लड़के ने दिया गजब का मजेदार जवाब
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: सोनिया चौहान
Updated Wed, 29 Oct 2025 02:15 PM IST
सार
Jokes: सेहत के लिए हंसना बेहद फायदेमंद होता है। आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव से बचने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। ऐसे में जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार साबित होते हैं।
विज्ञापन
जोक्स इन हिंदी
- फोटो : freepik
मजेदार चुटकुले
- फोटो : freepik
पत्नी- कहां रह गए 11 बज रहे हैं पति- अरे जानू, यहां जाम लगा है
पत्नी- ओह, तो कब तक आओगे?
पति- पता नहीं, क्योंकि अभी तो पहला ही जाम था......
पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा था
पत्नी- मैं पूरा घर संभालती हूं, किचन संभालती हूं,
बच्चों को संभाालती हूं, तुम क्या करते हो?
पति- मैं खुद को संभालता हूं, तुम्हारी नशीली आंखें देखकर
पत्नी- आप भी न, चलो बताओ आज क्या बनाऊ आपकी पसंद का?
पत्नी- ओह, तो कब तक आओगे?
पति- पता नहीं, क्योंकि अभी तो पहला ही जाम था......
पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा था
पत्नी- मैं पूरा घर संभालती हूं, किचन संभालती हूं,
बच्चों को संभाालती हूं, तुम क्या करते हो?
पति- मैं खुद को संभालता हूं, तुम्हारी नशीली आंखें देखकर
पत्नी- आप भी न, चलो बताओ आज क्या बनाऊ आपकी पसंद का?
विज्ञापन
विज्ञापन
मजेदार जोक्स
- फोटो : freepik
दामाद (ससुर से)- वो पुरानी फिल्मों के ससुर हमें क्यों नहीं मिलते? जो बोलते थे
ससुर- क्या बोलते थे?
दामाद- ये रहा ब्लेंक चेक और दफा हो जाओ,
मेरी बेटी की जिंदगी से....
आज के मजेदार जोक्स: मैंने आज स्पेशल पराठे बनाएं हैं, भाभी का जवाब सुनकर देवर की बोलती हो गई बंद
ससुर- क्या बोलते थे?
दामाद- ये रहा ब्लेंक चेक और दफा हो जाओ,
मेरी बेटी की जिंदगी से....
आज के मजेदार जोक्स: मैंने आज स्पेशल पराठे बनाएं हैं, भाभी का जवाब सुनकर देवर की बोलती हो गई बंद
मजेदार जोक्स
- फोटो : freepik
लड़की ने भगवान से मन्नत मांगी मुझे एक समझदार बॉयफ्रेंड दे दो
भगवान बोले- अगर समझदार होगा
तो इस लफड़े में पड़ेगा ही नहीं
तुम खुद से दूसरा ढूंढ़ लो बेटी......
शादी के बाद सोनम अपनी सहेली प्रिया से मिली प्रिया- क्या बात है, शादी के बाद परेशान सी रहने लगी हो?
सोनम- क्या बताऊं यार?
काम करूं तो मेरी सांस फूल जाती है और न करूं तो
सास फूल जाती है....
भगवान बोले- अगर समझदार होगा
तो इस लफड़े में पड़ेगा ही नहीं
तुम खुद से दूसरा ढूंढ़ लो बेटी......
शादी के बाद सोनम अपनी सहेली प्रिया से मिली प्रिया- क्या बात है, शादी के बाद परेशान सी रहने लगी हो?
सोनम- क्या बताऊं यार?
काम करूं तो मेरी सांस फूल जाती है और न करूं तो
सास फूल जाती है....
विज्ञापन
फनी जोक्स
- फोटो : freepik
पुलिस- चालान काटना पड़ेगा बताइए नाम बताइए अपना पप्पू- याज्ञ्यल्कवल्क्यदास रामानुक्नस्मीजणचार्य ययुत्सु
पुलिस (नाम सुनकर)- अब की बार छोड़ रहा हूं,
फिर कभी सिग्नल मत तोड़ना.....
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
पुलिस (नाम सुनकर)- अब की बार छोड़ रहा हूं,
फिर कभी सिग्नल मत तोड़ना.....
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)