Jokes In Hindi: जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Funny Chutkule) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.....
{"_id":"6901c17bc2afebacd407a4ac","slug":"funny-chutkule-in-hindi-devar-bhabhi-jokes-jija-sali-viral-jokes-social-media-viral-memes-and-chutkule-2025-10-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आज के मजेदार जोक्स: मैंने आज स्पेशल पराठे बनाएं हैं, भाभी का जवाब सुनकर देवर की बोलती हो गई बंद","category":{"title":"Humour","title_hn":"हंसी-ठट्ठा","slug":"humour"}}
आज के मजेदार जोक्स: मैंने आज स्पेशल पराठे बनाएं हैं, भाभी का जवाब सुनकर देवर की बोलती हो गई बंद
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: सोनिया चौहान
Updated Wed, 29 Oct 2025 12:57 PM IST
सार
Chutkule: बीते वर्षों में जिंदगी इतनी भागमभाग हो चुकी है कि सेहतमंद रहना भी एक चुनौती बन गया है। लोगों को अपना ख्याल रखने का भी समय नहीं मिल पाता है। ऐसे में अगर आप हर दिन नियमित रूप से हंसते हैं, तो सेहत को काफी फायदा होता है।
विज्ञापन
देवर-भाभी जोक्स
- फोटो : freepik
वायरल फनी जोक्स
- फोटो : freepik
बेटा- मां, मैं एक दिन बहुत बड़ा आदमी बनूंगा,
आपकी झोली खुशियों से भर दूंगा
मां- पहले ये बोतलें भरकर फ्रिज में रख, नालायक....
मां- तेरी 700 रुपये की किताबें आईं हैं,
कभी खोल के भी देखी हैं तुने?
बेटा- 20 हजार का मोबाइल भी लिया है,
कभी चैन से चलाने दिया है, आपने?
आपकी झोली खुशियों से भर दूंगा
मां- पहले ये बोतलें भरकर फ्रिज में रख, नालायक....
मां- तेरी 700 रुपये की किताबें आईं हैं,
कभी खोल के भी देखी हैं तुने?
बेटा- 20 हजार का मोबाइल भी लिया है,
कभी चैन से चलाने दिया है, आपने?
विज्ञापन
विज्ञापन
वायरल चुटकुले
- फोटो : freepik
डॉक्टर- क्या परेशानी है, तुम्हे?
राजू- मैं क्यूं बताऊं? तुम देखो मुझे क्या बीमारी है?
डॉक्टर तुम हो या मैं
डॉक्टर- नर्स, इसको ओटी में ले जाकर लेफ्ट वाला फेफड़ा और
किडनी दोनों निकाल लो, सड़ गई हैं
राजू- दिमाग तो सही है, डॉक्टर साहब
मेरी टांग में दर्द है
डॉक्टर- चुपचाप बैठ, डॉक्टर तुम हो या मैं....
राजू- मैं क्यूं बताऊं? तुम देखो मुझे क्या बीमारी है?
डॉक्टर तुम हो या मैं
डॉक्टर- नर्स, इसको ओटी में ले जाकर लेफ्ट वाला फेफड़ा और
किडनी दोनों निकाल लो, सड़ गई हैं
राजू- दिमाग तो सही है, डॉक्टर साहब
मेरी टांग में दर्द है
डॉक्टर- चुपचाप बैठ, डॉक्टर तुम हो या मैं....
Hindi Chutkule: अस्पताल में भर्ती चिंटू से डॉक्टर ने कही ऐसी बात, पढ़कर घर में गूंजने लगेंगे हंसी के ठहाके
जोक्स का पिटारा
- फोटो : freepik
शराब पी कर एक आदमी देर रात अपने घर का दरवाजा खटखटाता है
उसकी पत्नी दरवाजा खोलती है
पति -कौन हैं आप?
पत्नी- तुम मुझे भूल गए
पति- नशा हर गम को भुला देता है, बहन......
पुलिस- पड़ोसी की बीवी के गुम होने की रिपोर्ट
तुम क्यों लिखवा रहे हो?
पप्पू- मैं उसकी खुशी बर्दाश्त नहीं कर पा रहा हूं,
रोज पार्टी कर रहा है....
उसकी पत्नी दरवाजा खोलती है
पति -कौन हैं आप?
पत्नी- तुम मुझे भूल गए
पति- नशा हर गम को भुला देता है, बहन......
पुलिस- पड़ोसी की बीवी के गुम होने की रिपोर्ट
तुम क्यों लिखवा रहे हो?
पप्पू- मैं उसकी खुशी बर्दाश्त नहीं कर पा रहा हूं,
रोज पार्टी कर रहा है....
विज्ञापन
मजेदार फनी जोक्स
- फोटो : freepik
पप्पू (गप्पू से)- शादी एक ऐसा दिन है, जब लड़का स्टेज पर अपनी
दुल्हन के साथ बैठे हुए दूसरी लड़कियों को देखकर सोचता है
अचानक इतनी सुंदर लड़कियां कहां से आ गईं,
आज से पहले कहां मर गई थीं......
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
दुल्हन के साथ बैठे हुए दूसरी लड़कियों को देखकर सोचता है
अचानक इतनी सुंदर लड़कियां कहां से आ गईं,
आज से पहले कहां मर गई थीं......
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)