Funny Chutkule In Hindi: हम सभी को हर दिन नियमित रूप से हंसना चाहिए। हंसने के एक नहीं, बल्कि कई फायदे हैं। अगर आप खुलकर हंसते हैं, तो मानसिक तनाव की वजह से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं, क्योंकि हंसी एक दवा की तरह है। आप समय निकालकर दिन में कभी भी हंस सकते हैं। ऐसे मे आज हम आपको हंसाने के लिए लेकर आए कुछ फनी जोक्स (Jokes in Hindi) और मजेदार चुटकुले (Funny Chutkule in Hindi), जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर.....
{"_id":"6901accbf2ba1f7cf60bccf7","slug":"doctor-patient-funny-jokes-in-hindi-jija-sali-latest-chutkule-girlfriend-boyfriend-new-jokes-2025-10-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hindi Chutkule: अस्पताल में भर्ती चिंटू से डॉक्टर ने कही ऐसी बात, पढ़कर घर में गूंजने लगेंगे हंसी के ठहाके","category":{"title":"Humour","title_hn":"हंसी-ठट्ठा","slug":"humour"}}
Hindi Chutkule: अस्पताल में भर्ती चिंटू से डॉक्टर ने कही ऐसी बात, पढ़कर घर में गूंजने लगेंगे हंसी के ठहाके
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: सोनिया चौहान
Updated Wed, 29 Oct 2025 11:28 AM IST
सार
Viral Jokes: हंसी-मजाक करने से इंसान का मन खुश रहता है। इसके साथ ही लोगों के मन में सकारात्मक सोच आती है, जिससे किसी भी तरह के तनाव से बच रहते हैं। हंसाने में जोक्स और चुटकुलों की भी बड़ी भूमिका होती है।
विज्ञापन
वायरल चुटकुले
- फोटो : Freepik
फनी जोक्स
- फोटो : freepik
राजू (टिंकू से)- पहले क्या आया…. अंडा या मुर्गी?
टिंकू- सबसे पहले चकना आया फिर अंडा और बाद में मुर्गी
फिर 1 बियर और पानी की बोतल
सबसे लास्ट में बिल आया......
टिंकू- सबसे पहले चकना आया फिर अंडा और बाद में मुर्गी
फिर 1 बियर और पानी की बोतल
सबसे लास्ट में बिल आया......
विज्ञापन
विज्ञापन
जोक्स
- फोटो : अमर उजाला
पत्नी अपने पति की ऊंगली बिजली के बोर्ड में डालने लगी
पति हाथ छुड़वाते हुए बोला- पागल हो करंट लग जायेगा
पत्नी- डोंट वरी जानू, मैंने कल ही करवाचौथ का व्रत किया है
चेक कर रही हूं प्रॉपर हुआ या नहीं......
पति हाथ छुड़वाते हुए बोला- पागल हो करंट लग जायेगा
पत्नी- डोंट वरी जानू, मैंने कल ही करवाचौथ का व्रत किया है
चेक कर रही हूं प्रॉपर हुआ या नहीं......
Funny Jokes: सुरेश से मोहन- भलाई का जमाना ही नहीं है, वजह पढ़कर हंसते-हंसते हो जाएंगे बेहाल
वायरल फनी जोक्स
- फोटो : freepik
भूगोल की खूबसूरत टीचर ने टीटू से पूछा-
गंगा कहां से निकलती है और कहां मिलती है?
टीटू- मैडम घर से स्कूल के लिए मेकअप करके निकलती है,
और स्कूल के पीछे कालू से मिलती है....
मास्टर- बेटा कोई प्यार वाली शायरी सुनाओ
छात्र- मोटा मरता मोटी पे, भूखा मरता रोटी पे,
मास्टरजी की है दो बेटी और मै मरता हूं छोटी पे
मास्टर जी बेहोश....
गंगा कहां से निकलती है और कहां मिलती है?
टीटू- मैडम घर से स्कूल के लिए मेकअप करके निकलती है,
और स्कूल के पीछे कालू से मिलती है....
मास्टर- बेटा कोई प्यार वाली शायरी सुनाओ
छात्र- मोटा मरता मोटी पे, भूखा मरता रोटी पे,
मास्टरजी की है दो बेटी और मै मरता हूं छोटी पे
मास्टर जी बेहोश....
विज्ञापन
मजेदार जोक्स
- फोटो : Freepik
एक महिला साधु के पास गई और बोली-
बाबा आपने एक प्रवचन में कहा था कि अहंकार करना
सबसे बड़ा पाप है, पर जब मैं शीशा देखती हूं तो सोचती हूं
कि मैं कितनी सुंदर हूं, तो मुझे बहुत अहंकार हो जाता है
मैं क्या करू?
साधु- यह अहंकार नहीं गलतफहमी है और गलतफहमी होना
कोई पाप नहीं, वो तो भोलापन है......
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
बाबा आपने एक प्रवचन में कहा था कि अहंकार करना
सबसे बड़ा पाप है, पर जब मैं शीशा देखती हूं तो सोचती हूं
कि मैं कितनी सुंदर हूं, तो मुझे बहुत अहंकार हो जाता है
मैं क्या करू?
साधु- यह अहंकार नहीं गलतफहमी है और गलतफहमी होना
कोई पाप नहीं, वो तो भोलापन है......
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)