सब्सक्राइब करें

Funny Jokes: सुरेश से मोहन- भलाई का जमाना ही नहीं है, वजह पढ़कर हंसते-हंसते हो जाएंगे बेहाल

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Wed, 29 Oct 2025 10:42 AM IST
सार

Jokes In Hindi: वर्तमान में सेहतमंद रहने के लिए प्रसन्न रहना बहुत जरूरी है। अगर आप हंसते रहते हैं, तो तनाव के साथ कई बीमारियां भी आपसे दूर रहती हैं। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं।

विज्ञापन
Today funny jokes pappu gappu chutkule ladka ladki hindi jokes girl boy new jokes 2025 jija sali desi jokes
वायरल जोक्स - फोटो : freepik

Viral Funny Jokes: हंसने से इंसान अपने प्रति सकारात्मक रहता है और मानसिक रूप से हल्का भी महसूस करता है। हंसना एक ऐसा प्राकृतिक व्यायाम है जो इंसान को न सिर्फ मानसिक रूप से बल्कि शारीरिक रूप से भी स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाता है। यही वजह है कि बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स भी इंसान को रोज हंसने की सलाह देते हैं। इसलिए आज हम आपको हंसाने के लिए कुछ धमाकेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं। जिसे पढ़कर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो देर किस बात की है,चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला....




मोहन (सुरेश से)- भलाई का जमाना ही नहीं है
सुरेश- क्यों क्या हुआ?
मोहन- मेरे पड़ोसी ने मुझसे पूछा कि आपने मेरी बीवी को देखा है क्या?
मैंने कहा, आज सुबह ही नहाते हुए देखा था
उसने मेरी जमकर कुटाई कर दी
अब उसे कौन समझाए कि नहा तो मैं रहा था,
वो तो गली से गुजर रही थी.....

Today funny jokes pappu gappu chutkule ladka ladki hindi jokes girl boy new jokes 2025 jija sali desi jokes
वायरल चुटकुले - फोटो : freepik
बहू- मांजी चाय कैसी बनी है?
सास- कभी-कभी खुद से ऐसी चाय बन जाती है,
जिसे पीकर एहसास होता है कि अगर शाहजहां पी लेता
तो हाथ ही कटवा देता....


सास- तुम तैयार होने में बहुत टाइम लगाती हो
मुझे देखो, मैं 2 मिनट में तैयार हो जाती हूं
बहू- मांजी यही फर्क तो है, लौकी और शाही पनीर में.....
विज्ञापन
विज्ञापन
Today funny jokes pappu gappu chutkule ladka ladki hindi jokes girl boy new jokes 2025 jija sali desi jokes
जोक्स - फोटो : अमर उजाला
मैनेजर- क्या कोई बता सकता है कि ऑनलाइन खाना
बेचने वाली कंपनियां कैसे सफल हुईं?
पप्पू- इसका क्रेडिट लाखों युवतियों द्वारा बनाए 
गए घिया, टिंडा, लौकी और तोरई को जाता है.....


Chutkule In Hindi: टीचर- हमारी मातृभाषा है पर पितृभाषा क्यों नहीं? चिंटू का जवाब पढ़कर कंट्रोल नहीं होगी हंसी

Today funny jokes pappu gappu chutkule ladka ladki hindi jokes girl boy new jokes 2025 jija sali desi jokes
फनी जोक्स - फोटो : freepik
 देहाती लड़की को पेड़ पर बैठा देख एक आंटी बोली- वहां क्यों बैठी है?
लड़की- सेब खाने
महिला- पर यह तो आम का पेड़ है
लड़की- ओ आंटी, ज्यादा चौधराईन मत बनो
सेब लेकर आई हूं......


एक नेपाली नौकर मालिक के पास गया और बोला-
शाबजी, सीरीया का बाशाह मर गया मालिक बड़ा खुश हुआ और उसने टीवी चैनल देखा
किसी न्यूज़ में ऐसी कोई खबर नहीं थी
एक घंटे बाद वह अपने बगीचे में गया तो उसे पता चला कि
नेपाली नौकर कह रहा था की, चिड़िया का बच्चा मर गया.....
विज्ञापन
Today funny jokes pappu gappu chutkule ladka ladki hindi jokes girl boy new jokes 2025 jija sali desi jokes
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : freepik
बाजार में मुन्रा को एक बेहद सुंदर लड़की दिखी मुन्ना खड़ा होकर बस उसे देखता ही रह गया
तभी लड़की मुन्ना के पास आई और बोली-
भईया, दिख तो मैं आंख से भी जाऊंगी,
आप अपना मुंह तो बंद कर लो.....



(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed