Comedy Funny Jokes: काम में व्यस्त होने की वजह से लोगों के पास हंसने-हंसाने का भी समय नहीं हैं। लेकिन हंसना सेहत के लिए बेहद ही लाभदायक होता है। हंसने से मन प्रसन्न रहता है जिससे तनाव से बचने में भी मदद मिलती है। सेहतमंद रहने के लिए तनाव से दूर रहना है बहुत जरूरी है। अगर तनाव से बचना है, तो हर किसी को हंसना चाहिए। हंसने से तनाव दूर रहता है और सकारात्मक सोचते हैं। लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी हंसने की सलाह देते हैं। मानसिक तनाव से बचाने में हंसी हमारी काफी मदद करती है। इसलिए हम सभी को हर दिन हंसना चाहिए। ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले (Chutkule) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।
{"_id":"69720eadd637a78ce80020c5","slug":"girlfriend-boyfriend-new-jokes-ladka-ladki-funny-chutkule-girl-boy-new-jokes-2026-01-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आज के मजेदार जोक्स: नाश्ता कर लिया बेबी? बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को दिया गजब का मजेदार जवाब","category":{"title":"Humour","title_hn":"हंसी-ठट्ठा","slug":"humour"}}
आज के मजेदार जोक्स: नाश्ता कर लिया बेबी? बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को दिया गजब का मजेदार जवाब
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: सोनिया चौहान
Updated Thu, 22 Jan 2026 08:53 PM IST
सार
Viral Jokes: जिंदगी इतनी भागमभाग हो चुकी है कि सेहतमंद रहना भी एक चुनौती बन गया है। लोगों को अपना ख्याल रखने का भी समय नहीं मिल पाता है। ऐसे में अगर आप हर दिन नियमित रूप से हंसते हैं, तो सेहत को काफी फायदा होता है। हंसने से मानसिक तनाव कम होता है और आपकी सहेत अच्छी रहती है।
विज्ञापन
वायरल फनी जोक्स
- फोटो : freepik
Trending Videos
फनी जोक्स
- फोटो : freepik
मोहन- यार उस लड़की ने मुझे हैंडसम कहा
सुरेश- वो तुम्हे हैंडसम बोलकर गुमराह करेगी,
लेकिन तुम शीशा देखते रहना....
गप्पू- पता है, शादी में सबसे बड़ा धोखा कब होता है?
पप्पू- कब?
गप्पू- जब गाय के गुण बताकर, दूल्हे को शेरनी थमा दी जाती है......
सुरेश- वो तुम्हे हैंडसम बोलकर गुमराह करेगी,
लेकिन तुम शीशा देखते रहना....
गप्पू- पता है, शादी में सबसे बड़ा धोखा कब होता है?
पप्पू- कब?
गप्पू- जब गाय के गुण बताकर, दूल्हे को शेरनी थमा दी जाती है......
विज्ञापन
विज्ञापन
मजेदार जोक्स
- फोटो : Amar Ujala
पप्पू (डॉक्टर से)- क्या दूध पीने से रंग गोरा होता है?
डॉक्टर- हां होता है
पप्पू- आपको डॉक्टर किसने बना दिया?
डॉक्टर- क्यों क्या हुआ?
पप्पू- अगर दूध पीने से रंग गोरा होता, तो फिर
भैंस का बच्चा काला क्यों होता है......
डॉक्टर- हां होता है
पप्पू- आपको डॉक्टर किसने बना दिया?
डॉक्टर- क्यों क्या हुआ?
पप्पू- अगर दूध पीने से रंग गोरा होता, तो फिर
भैंस का बच्चा काला क्यों होता है......
Funny Chutkule: वेलेंटाइन डे के दिन पति अपनी पत्नी के लिए सफेद गुलाब लाया, वजह पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी
Jokes: मोहन से रमेश- एक शरीफ आदमी को भला क्या चाहिए? फिर जो हुआ पढ़कर हो जाएंगे लोटपोट
मजेदार जोक्स
- फोटो : Freepik
एक महिला बाबा के पास जाती है
महिला (बाबा से)- मेरे पति मुझसे प्रेम नहीं करते
पडिंत- जिसे प्रेम करते हो, उसे स्वतंत्र छोड़ दो
महिला- एक बार छोड़ा था, पड़ोसन के घर बैठे मिले....
एक महिला साधु बाबा के पास गई और बोली-
बाबा आपने एक प्रवचन में कहा था कि,
अहंकार करना सबसे बड़ा पाप है,
पर जब मैं शीशा देखती हूं तो सोचती हूं
कि मैं कितनी सुंदर हूं,
तो मुझे बहुत अहंकार हो जाता है
मैं क्या करू?
साधु- यह अहंकार नहीं गलतफहमी है और
गलतफहमी होना कोई पाप नहीं, वो तो भोलापन है......
महिला (बाबा से)- मेरे पति मुझसे प्रेम नहीं करते
पडिंत- जिसे प्रेम करते हो, उसे स्वतंत्र छोड़ दो
महिला- एक बार छोड़ा था, पड़ोसन के घर बैठे मिले....
एक महिला साधु बाबा के पास गई और बोली-
बाबा आपने एक प्रवचन में कहा था कि,
अहंकार करना सबसे बड़ा पाप है,
पर जब मैं शीशा देखती हूं तो सोचती हूं
कि मैं कितनी सुंदर हूं,
तो मुझे बहुत अहंकार हो जाता है
मैं क्या करू?
साधु- यह अहंकार नहीं गलतफहमी है और
गलतफहमी होना कोई पाप नहीं, वो तो भोलापन है......
विज्ञापन
पति-पत्नी के वायरल चुटकुले
- फोटो : Freepik
पति कमरे में बैठा शराब पी रहा था
यह देखकर पत्नी गुस्से से तमतमा कर बोली-
आपने तो कहा था कि बिना किसी वजह के बिना
शराब को हाथ भी नहीं लगाएंगे, फिर ये सब क्या है?
पति- वजह है पगली वजह है
पत्नी- क्या
पति- दीवाली पर बच्चों को राकेट चलाने के लिए
खाली बोतल चाहिए न......
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
यह देखकर पत्नी गुस्से से तमतमा कर बोली-
आपने तो कहा था कि बिना किसी वजह के बिना
शराब को हाथ भी नहीं लगाएंगे, फिर ये सब क्या है?
पति- वजह है पगली वजह है
पत्नी- क्या
पति- दीवाली पर बच्चों को राकेट चलाने के लिए
खाली बोतल चाहिए न......
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)