सब्सक्राइब करें

Funny Jokes: जीजा ने साली आधी घरवाली मुहावरे का बताया ऐसा अर्थ, जवाब सुनते ही साली को लगा झटका

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Sat, 19 Apr 2025 03:45 PM IST
सार

Viral Jokes: हंसने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है। हंसने के लिए किसी खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए, उसके लिए आप कभी भी समय निकालकर हंस सकते हैं।

विज्ञापन
Hindi Funny Jokes Jija Sali Jokes in Hindi devar bhabhi Chutkule in Hindi
जीजा साली जोक्स - फोटो : freepik

Hindi Chutkule: जोक्स और चुटकुले आपके तनाव को कम करने का काम करते हैं। इससे आप प्रसन्न रहते हैं और सकारात्मक सोचते हैं। हर इंसान को स्वस्थ रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। आज हम आपके लिए कुछ जीजा साली के कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले  (Jija Sali Jokes) लेकर आए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इन नए और ठहाकेदार चुटकुलों (Funny Chutkule) को पढ़कर आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे। इन जोक्स और चुटकुलों को पढ़कर लोग खूब हंसते और हंसाते हैं।  तो देर किस बात की, आइए पढ़ते हैं इन मजेदार जोक्स को और हंसते हैं...

loader



साली- अच्छा जीजू 'साली आधी घरवाली' इस मुहावरे का अर्थ बताओ?
जीजा- ये वो स्कीम है जो दूल्हे को बताई जाती है लेकिन दी नहीं जाती.....

Trending Videos
Hindi Funny Jokes Jija Sali Jokes in Hindi devar bhabhi Chutkule in Hindi
देवर-भाभी जोक्स - फोटो : freepik
एक शराबी आंखें दान करने गया
काउंटर पर क्लर्क ने पूछा- कुछ कहना चाहते हो?
शराबी- हां, मेरी आंखें जिसे भी लगाओ, उसे बता देना 2 घूंट लेने के बाद ही खुलती हैं......


अभी छत की 3-4 सीढ़ियां चढ़ा ही था कि
भाभी बोली- कहां जा रहे हो?
टीटू- चिड़िया को दाना देने
भाभी - तुम्हारी चिड़िया सात दिन के लिए नानी के घर गई है...
विज्ञापन
विज्ञापन
Hindi Funny Jokes Jija Sali Jokes in Hindi devar bhabhi Chutkule in Hindi
जोक्स - फोटो : अमर उजाला
लड़की का एक्सीडेंट हो गया
डॉक्टर- आपके पैर खराब हो गए हैं.
लड़की- क्या ये सही नहीं होंगे?
डॉक्टर- नहीं इनको काटना पड़ेगा.
लड़की- ओह नो! अब मैं क्या करुंगी?
डॉक्टर- धीरज रखिए. ईश्वर सब ठीक करेगा
लड़की- अरे डॉक्टर साहब, मुझे उसकी टेंशन नहीं है
दरअसल मैंने कल ही नया सैंडल खरीदा है और उस दुकान पर लिखा था
'बिका माल वापस नहीं होगा'......
Hindi Funny Jokes Jija Sali Jokes in Hindi devar bhabhi Chutkule in Hindi
धमाकेदार जोक्स - फोटो : freepik
अंग्रेज को मच्छर काट रहे थे, उसने सारी लाइट बंद कर दी, तभी रूम में जुगनू आ गया
अंग्रेज - Oh My God...इंडिया का मच्छर कितना एडवांस है, टार्च लेकर  ढूंढ रहा है....


गोलू- परीक्षा खत्म होते ही जिम ज्वॉइन कर लूंगा
टोलू- क्यों?
गोलू- रिजल्ट आने तक मार झेलने लायक बॉडी तो बन ही जाएगी.....
विज्ञापन
Hindi Funny Jokes Jija Sali Jokes in Hindi devar bhabhi Chutkule in Hindi
मजेदार जोक्स - फोटो : freepik
पहला कैदी- तुम्हें पुलिस ने क्यों पकड़ा?
दूसरा कैदी- बैंक लूटने के बाद वहीं बैठकर पैसे गिनने लगा तो पुलिस ने पकड़ लिया
पहला कैदी- वहीं पर पैसे  गिनने की क्या जरूरत थी?
दूसरा कैदी- वहां पर लिखा था कि काउंटर छोड़ने से पहले पैसे गिन लें,
बाद में बैंक जिम्मेदार नहीं होगा......
 

आज के मजेदार जोक्स: पड़ोसी- भाई साहब नहीं दिख रहे हैं? भाभी का जवाब पढ़कर चेहरे पर आ जाएगी खुशी

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed