Hindi Jokes: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग बेहद कम उम्र में ही तनाव का शिकार हो रहे हैं। इसका सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। अगर आप ऐसे माहौल में स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लीजिए। हंसने से आपका मन प्रसन्न रहेगा, बल्कि आपसे तनाव भी दूर रहेगा। आपको हंसाने के लिए कुछ हंसी के हंसगुल्ले लेकर आए हैं। इन वायरल जोक्स को पढ़कर आप लोटपोट हो जाएंगे।
Hindi Jokes: बॉयफ्रेंड- बाबू तुने मेरे दिल को जलाकर भर्ता बना दिया, गर्लफ्रेंड ने दिया झन्नाटेदरा जवाब
Hindi Jokes: अगर आप हंसने-मुस्कुराने की आदत डाल लेते हैं, तो दिनभर का तनाव एक पल में दूर हो जाएगा। इससे मूड भी फ्रेश रहेगा। इसीलिए आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं सोशल मीडिया पर वायरल मजेदार जोक्स।
बॉयफ्रेंड- बाबू तुने मेरे दिल को जलाकर भर्ता बना दिया
गर्लफ्रेंड- तेरा यह बलिदान बेकार नहीं जाएगा
पैक करके ले आना अपने पति के साथ खा जाऊंगी
बॉयफ्रेंड दूर-दूर तक नहीं दिख रहा
दरोगा- तुमने हवलदार की जेब में माचिस क्यों जलाई?
मटरू- सर, हवलदार साहब ने कहा था, अगर जेल नहीं जाना चाहता तो जेब गर्म कर, मैंने माचिस जला दी!
Hindi Jokes: डॉक्टर- मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे? मरीज का जवाब सुनकर उड़े होश
नयी नयी शादी हुई...
पति सुबह अपनी पत्नी पे पानी डाल देता है
पत्नी- (नींद में से उठती हुई गुस्से में)... पानी क्यों डाला?
पति- तेरे पिता ने बोला था, दामादजी मेरी बेटी फूल की कली है, उसे मुरझाने मत देना, इसीलिए...
तब से पति गायब है...
Jokes in Hindi: साली का सवाल सुनकर जीजाजी हो गए बेहाल, पढ़िए मजेदार चुटकुले
पति-पत्नी रेलवे स्टेशन पर खड़े ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।
तभी एक गाड़ी आई जिस पर लिखा था...
बॉम्बे मेल- पति भाग कर गाड़ी में चढ़ गया।
बीवी से बोला- जब बॉम्बे फीमेल आये तो तू भी चढ़ जाना।
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)