Jokes in Hindi: चुटकुले हल्के-फुल्के मजाकिया किस्से होते हैं जिसे पढ़कर लोग अपना मनोरंजन करते हैं। चुटकुलों की खासियत होती है कि इसे पढ़कर इंसान अकेले में भी मुस्कुरा सकता है। चुटकुलों की दुनिया में हर तरह की स्थितियों और हर तरह के हास्य के लिए जोक्स मौजूद हैं। देखा जाए तो चुटकुले किसी न किसी स्थितियों पर बने व्यंग्य होते हैं। चुटकुले सुनकर हमारा मन खुश होता है जिससे आसपास सकारात्मक माहौल का संचार होता है। हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं।
Jokes in Hindi: मालकिन- आज तुमने रोटी में ज्यादा घी लगा दिया, नौकरानी का जवाब सुनकर पारा हो गया हाई
Jokes in Hindi: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग बेहद कम उम्र में ही तनाव का शिकार हो रहे हैं। इसका सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। अगर आप ऐसे माहौल में स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लीजिए।
डॉक्टर से बोला चिंटू- डॉक्टर साहब मैं बीमार हूं
डॉक्टर ने चिंटू से कहा- आपकी एक किडनी फेल हो गई है...
चिंटू रोने लगा और कुछ देर बाद आंसू पोंछते हुए बोला.....ये तो बता दीजिये डॉक्टर साहब कि मेरी किडनी आखिर कितने नंबर फेल से हुई?
मालकिन- अरे यार आज तुमने रोटी में ज्यादा घी लगा दिया
नौकरानी- गलती हो गई मैडम,
लगता है, गलती से मैंने आपको अपनी रोटी दे दी
नौकरानी का जवाब सुनकर मालकिन का पारा हाई
Jokes in Hindi: साली का सवाल सुनकर जीजाजी हो गए बेहाल, पढ़िए मजेदार चुटकुले
मोनू बाथरूम से निकला तो भी उसके हाथ में फोन था
सोनू- हमेशा फोन में लगा रहता है
मोनू- सॉरी यार
सोनू- तू जब फ्री होता है तो क्या करता है
मोनू- फोन चार्ज करता हूं
मोनू- और फ्री कब होता है
जब फोन की बैटरी खत्म हो जाती है
सोनू बेहोश...
आज के मजेदार जोक्स: गर्लफ्रेंड- क्या तुम मुझसे प्यार करते हो? बॉयफ्रेंड का जवाब सुनकर कर दी धुनाई
एक लड़का अचानक लड़की देखकर शायर बन गया-
“लफ्ज तेरे, गीत मेरे, गजल कोई सुना डालू क्या?”
लड़की बोली- “हाथ मेरे, गाल तेरे,
कान के नीचे बजा डालू क्या?”
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)