सब्सक्राइब करें

Best Jokes: लड़का-लड़की की यूपी-बिहार वाली लव स्टोरी पढ़कर, हंस-हंसकर हो जाएंगे बेहाल

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Thu, 22 May 2025 04:44 PM IST
सार

Funny Chutkule: हंसने से इंसान को मानसिक तनाव और चिंता जैसी समस्याएं नहीं होती हैं। स्वस्थ रहने के लिए सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए।

विज्ञापन
Hindi Jokes girlfriend boyfriend Funny Jokes Ladka Ladki Chutkule in Hindi
फनी जोक्स - फोटो : freepik

Viral Funny Jokes: हंसने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है। हंसने के लिए किसी खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए, क्योंकि कभी भी समय निकालकर हंस सकते हैं। सेहतमंद रहने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को हंसने की सलाह देते हैं। हंसने से शरीर को कई फायदे होते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं। जो आपको हंसा- हंसाकर लोटपोट कर देंगे।

loader


लड़की- ए सुनीता, हम कइसे मान लें कि तुम हमका प्यार करती हो?
लड़की- याद करो, दुई साल पहिले तुम अपनी जिज्जी संग हमारे घर आए थे
और हमरे आंगन को कोने में गुटखा खाए थूक रहे थे
लड़का- हां तो
लड़की- हम आज तक ऊ जगह गोबर से इसलिए नहीं लीपे रहे की,
कहीं तुमरे प्यार की निशानी नी मिट जाए.....


लड़की- मत कर मेरा पीछा, एक दिन तू पछताएगा
मेरे कॉलेज के बाहर पानी पूरी की दुकान लगाएगा
लड़का- तू मत ठुकरा मेरे प्यार को, एक दिन तू भी पछताएगी
उसी पानी पूरी की दुकान पर प्लेट मांजती नजर आएगी......

Trending Videos
Hindi Jokes girlfriend boyfriend Funny Jokes Ladka Ladki Chutkule in Hindi
जोक्स - फोटो : अमर उजाला
बेटा- पापा मुझे बुलेट दिला दो
पिता- नालायक, पड़ोसन की लड़की को देख बस से जाती है
बेटा- यही तो देखा नहीं जाता.....
विज्ञापन
विज्ञापन
Hindi Jokes girlfriend boyfriend Funny Jokes Ladka Ladki Chutkule in Hindi
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik
लड़का- आप इतनी सुंदर कैसे हैं?
लड़की- शराब के कारण
लड़का- आप शराब पीती हैं?
लड़की- मैं नहीं गधे, तू नशे में है
इसलिए मैं सुंदर दिख रही हूं......


बाहर सब्जी वाला चिल्ला रहा था, 20 रुपये का फूलगोभी का जोड़ा
यह सुनकर गोलू उदास हो गया और भोलू से बोला
फूलगोभी का भी जोड़ा है, बस हम ही अकेले हैं....
 

Comedy Jokes: पति की हार्ट सर्जरी करने वाले डॉक्टर से पत्नी ने कही ऐसी बात, पढ़कर छूट जाएगी आपकी हंसी

Hindi Jokes girlfriend boyfriend Funny Jokes Ladka Ladki Chutkule in Hindi
पति-पत्नी के वायरल चुटकुले - फोटो : freepik
पत्नी- तुमने पढ़ा अखबार में लिखा है कि
25% महिलाएं मानसिक रोग के लिए दवाइयां लेती हैं
पति- यह तो बहुत डरावना समाचार है
पत्नी- क्यों?
पति- इसका मतलब 75% बिना दवाइयां लिए घूम रही हैं.....
विज्ञापन
Hindi Jokes girlfriend boyfriend Funny Jokes Ladka Ladki Chutkule in Hindi
वायरल चुटकुले - फोटो : freepik
हिंदी की क्लास चल रही थी
टीचर ने गटरू से पूछा- कविता और निबंध में क्या अंतर होता है?
गटरू- प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द कविता होती है
और पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है
टीचर की आंखों में आंसू आ गए
उन्होंने उस लड़के को क्लास का मॉनिटर बना डाला......


(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed