जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
-----------------------------
बीवी - हाय राम आपके सर से खून क्यों निकल रहा है...?
.
पति - मेरे दोस्त ने ईंट मार दी...!
.
बीवी - आप भी मार देते, आपके हाथ में कुछ नहीं था क्या...?
.
पति - था न, उसकी बीवी का हाथ...!
.
फिर क्या,बीवी ने भी दो ईंट मार दी...!
.
अब बेचारा पति अस्पताल में है...!
एक लड़की की ब्वॉयफ्रेंड से बहुत दिन से बात नहीं
हुई थी...!
.
लड़की ने रोमांटिक होकर फेसबुक पर अपडेट किया
.
'धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना'
.
थोड़ी देर बाद लड़के का कमेंट आया -
कमीनी धीरे-धीरे ही आ रहा था,
तेरे मोहल्ले वालों ने चोर समझ कर पीट दिया...!
जब घरवाले मुझपर गुस्सा करते हैं,
.
तो मैं सबसे पहले...
.
अपना मोबाइल साइड में रख देता हूं,
.
कहीं छीन न लें...!
पप्पू बिजली की दुकान पर गया और
दुकानदार से बोला- एक काला बल्ब देना...!
.
दुकानदार - काले बल्ब का क्या करोगे...?
.
पप्पू - यार, दोपहर को अंधेरा कर के
सोने का मजा ही कुछ और है...!
पत्नी ने पति को एक जोर का तमाचा मारा...!
.
पति तिलमिला उठा और पूछा -
मैंने क्या गलती की...?
.
पत्नी - तुम कोई गलती करो, उसके लिए मैं
इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी...!