सब्सक्राइब करें

Jokes in Hindi: महिला- मेरे पति नींद में बातें करने लगे हैं! क्या करूं? डॉक्टर ने दिया गजब का जवाब

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Thu, 08 Jan 2026 03:46 PM IST
सार

Jokes in Hindi: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग बेहद कम उम्र में ही तनाव का शिकार हो रहे हैं। इसका सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। अगर आप ऐसे माहौल में स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो  सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लीजिए।

विज्ञापन
Jokes in Hindi Husband Wife Jokes in Hindi doctor patient jokes in hindi
वायरल चुटकुले - फोटो : freepik

Jokes in Hindi: जीवन से तनाव को दूर करने और जिंदगी की सभी परेशानियों को खत्म करने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हेल्थ एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि अच्छी सेहत के लिए प्रसन्न रहना बहुत जरूरी है। सेहत के लिए हंसना बेहद फायदेमंद होता है। हम आपको हंसाने के लिए लाए हैं मजेदार जोक्स, जिन्हें पढ़कर आप हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे।



रोहन और मोहन बात कर रहे थे...
रोहन- मेरा बॉस सबको परेशान करता था, तो कल शाम को मैंने उसके खाली टिफिन में चुपके से एक चॉकलेट रख दी और एक पर्ची
डाल दी।
पर्ची में लिखा था- 'जानू दोनों तुम ही खाना, उस पागल को मत देना।' आज बॉस लंगड़ाते हुए ऑफिस आया था, चेहरा इतना सूजा हुआ
था कि एक आंख भी नहीं खोल पा रहा था।
 

Trending Videos
Jokes in Hindi Husband Wife Jokes in Hindi doctor patient jokes in hindi
वायरल फनी जोक्स - फोटो : Freepik

महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में बातें करने लगे हैं! क्या करूं? 
डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने का मौका दीजिए!
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Jokes in Hindi Husband Wife Jokes in Hindi doctor patient jokes in hindi
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : Freepik

पप्पू डॉक्टर के पास गया...
पप्पू- डॉक्टर साहब एक समस्या है।
डॉक्टर- क्या परेशानी है?
पप्पू- जब मैं किसी से बात करता हूं तो वो इंसान मुझे दिखता नहीं।
डॉक्टर- ऐसा कब होता है?
पप्पू- फोन पर बात करते वक्त।
डॉक्टर- भाग जा यहां से, वरना तू इस धरती पर नहीं दिखेगा।

Chutkule in Hindi: साली का सवाल सुनकर जीजा हो गया बेहाल, पढ़िए मजेदार चुटकुले

Jokes in Hindi Husband Wife Jokes in Hindi doctor patient jokes in hindi
वायरल फनी जोक्स - फोटो : Freepik

बेटा (फोन पर)- मां आज हम दो से तीन हो गए।
मां- वह बेटा, बधाई हो... लड़का हुआ है
या लड़की?
बेटा- नहीं मां, आपकी बहू ने दूसरी शादी कर ली।


Comedy Jokes: पप्पू- मेरे पास अनार है, चकरी है और फुलझड़ी है, तुम्हारे पास क्या है? गप्पू ने दिया गजब का जवाब

विज्ञापन
Jokes in Hindi Husband Wife Jokes in Hindi doctor patient jokes in hindi
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik

डॉक्टर- तुमने आने में देर कर दी।
पप्पू- क्या हुआ डॉक्टर साहब, कितना वक्त बचा है मेरे पास?
डॉक्टर- मर नहीं रहे हो, 6 बजे का अपॉइंटमेंट था 7 बजे आए हो।

(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed