जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
आज के मजेदार जोक्स: संता और बंता में जमकर हुई लड़ाई, दोनों की बातें सुनकर हो जाएंगे लोटपोट, पढ़िए धमाकेदार चुटकुले
टीचर- 15 फलों के नाम बताओ
चिंटू- आम, केला, अमरूद
टीचर - शाबाश, 12 और फलों के नाम बताओ
चिंटू- एक दर्जन केले।
जज- तुमने पुलिस अधिकारी की जेब में जलती माचिस की तीली क्यों रखी?
चोर- उसने ही कहा था कि अगर जमानत चाहते हो तो पहले जेब गरम करो।
टीचर- (खाली जगह भरो) नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली___चली
पप्पू- नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली धीरे-धीरे चली
टीचर- मुझसे मजाक कर रहे हो...अभी बताती हूं
पप्पू- मैडम वो तो मैंने आपका दिल रखने के लिए कह दिया...वरना नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली तो क्या उसका बाप भी एक इंच नहीं चल सकता।
पिता- बेटा क्या करते हो?
बेचा- नारी सम्मान सेवा पर काम कर रहा हूं.
पिता- सोशल वर्कर हो?
बेटा- नहीं पापा जी, फेसबुक पर सब लड़कियों की फोटो लाइक करता हूं।