सब्सक्राइब करें

Jokes in Hindi: लड़की- जानू गूगल मेल होता है कि फीमेल, लड़के का जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: गौरव शुक्ला Updated Sat, 16 Jul 2022 03:14 PM IST
विज्ञापन
Hindi Funny husband wife Jokes Hindi Funny Chutkule 14 March 2019
जोक्स - फोटो : Pixabay
Latest Jokes in Hindi: इंसान को मानसिक तनाव से दूर रखने में हंसी की बड़ी भूमिका होती है। अगर आप भी हंसते रहते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। हंसने के लिए इंसान को किसी खास मौके की जरूरत नहीं होती है। वह कभी भी कहीं भी हंस सकता है। आप चाहें तो हंसने में जोक्स और चुटकुलों की मदद ले सकते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर...


अपने बदन को निहारकर देहाती पत्नी अपने पति से बोली...

पत्नी-पहले मेरी कमर पेप्सी की बोतल की तरह थी

सुसराल में आकर बुरा हाल हो गया...

पति-अब भी तुम्हारी कमर पेप्सी की बोतल की तरह है।

फर्क इतना है कि वह बोतल अब 300ml की नहीं, बल्कि 2 लीटर की है।


 
Trending Videos
Hindi Funny husband wife Jokes Hindi Funny Chutkule 14 March 2019
जोक्स - फोटो : iStock
लड़की- सुन जानू, गूगल मेल होता है कि फीमेल...
लड़का- बेबी फीमेल होता है...
लड़की- क्यों..
लड़का- क्योंकि अपना सेंटेन्स पूरा होने से पहले ही वो उसका सजेशन देना शुरू कर देता है...
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Hindi Funny husband wife Jokes Hindi Funny Chutkule 14 March 2019
जोक्स - फोटो : iStock

कुछ अमीरों की चर्चा…
किसी ने कहा मेरा बाथरुम 10 लाख का तो किसी ने 20 लाख को किसी ने 50 लाख का बताया
और जब यही बात एक गाँव के आदमी से पूछी गई तो उसने बताया की मै जहा सुबह लोटा लेके जाता हूँ उस खेत की कीमत 7 करोड़ है
और ऐसे बाथरुम तो हम रोज़ बदल देते है !!

Hindi Funny husband wife Jokes Hindi Funny Chutkule 14 March 2019
जोक्स - फोटो : iStock

पप्पू शराब पीकर गाड़ी चला रहा था,

अचानक गाड़ी एक खम्बे से टकरा गयी

पुलिस-बाहर निकल साले

पप्पू-माफ़ कर दो दरोगा जी

पुलिस-साले दारू पी के गाड़ी चलाता है, मुंह खोल

पप्पू-अरे नहीं साब, पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे।
 

विज्ञापन
Hindi Funny husband wife Jokes Hindi Funny Chutkule 14 March 2019

एक कंजूस को बिजली का करंट लग गया

बीवी- आप ठीक तो है ना

कंजूस- फालतू की बात छोड़ मीटर देखकर बता यूनिट कितना बढ़ा….
---------
प्रेमिका- मैं तुम्हारे लिए आग पर चल सकती हूं, नदी में कुद सकती हूं।

प्रेमी- मैं भी तुमसे बहुत प्यार करता हूं, क्या तुम मुझसे मिलने आ सकती हो

प्रेमिका- पागल हो क्या, धूप देखी  है कितनी तेज है, मैं काली पड़ गई तो
-----------
प्रेमिका- तुमको पता है कल मेरा बर्थडे है

मुझे क्या गिफ्ट दोगे

प्रेमी – जो तुम चाहो मेरी जान

प्रेमिका- मुझे रिंग टाहिए

प्रेमी- ठीक है रिंग दूंगा पर उठाना मत, मेरा बैलेंस कम है
-----------
लड़की का फोन आता है लड़के को
लड़का- हां,  कितने का रिचार्ज करवाऊं ?
लड़की- तुम्हे क्या लगता है मैं हर बार रिचार्ज करवाने के लिए ही फ़ोन करती हूँ क्या ?
लड़का-तो ?
लड़की-2 ड्रेस दिलवा दे ना

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed