Jokes In HIndi: हंसने से इंसान का मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहता है। अगर मन प्रसन्न रहता है दिन अच्छा बीतता है और चेहरे पर खुशी रहती है। इंसान के अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बेहद जरूरी है। अगर हमेशा चिंतित रहते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। इसलिए हम सभी को दिन में एक बार जरूर हंसना चाहिए जिससे मानसिक तनाव की वजह से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके। इसलिए हम आपके लिए मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
{"_id":"666006cb5f812d6b1101be23","slug":"jija-sali-funny-jokes-in-hindi-viral-majedar-chutkule-hindi-2024-06-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Jokes: जीजा साली की बातें हंसा-हंसाकर आपको कर देंगी लोटपोट, पढ़िए मजेदार जोक्स","category":{"title":"Jokes","title_hn":"जोक्स","slug":"jokes"}}
Jokes: जीजा साली की बातें हंसा-हंसाकर आपको कर देंगी लोटपोट, पढ़िए मजेदार जोक्स
फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ज्योति मेहरा
Updated Wed, 05 Jun 2024 12:04 PM IST
विज्ञापन
जोक्स
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
जोक्स
- फोटो : अमर उजाला
पप्पू - गप्पू के जोक्स
पप्पू - अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
गप्पू - मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं।
पप्पू- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
गप्पू - तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं।
पप्पू - अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
गप्पू - मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं।
पप्पू- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
गप्पू - तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं।
विज्ञापन
विज्ञापन
jokes
- फोटो : Amar Ujala
जीजा अपनी साली के साथ चैटिंग करते हुए
जीजा - वाह तुम तो अपनी बहन से भी ज्यादा खुबसूरत हो
साली - जीजू आप बड़े वो हो।
जीजा - अच्छा ये तो बताओ तुम इतनी खुबसूरत कैसे हो?
आखिर क्या इस्तेमाल करती हो?
साली - फोटोशॉप और कैमरा फ़िल्टर।
जीजा बेहोश।
जीजा - वाह तुम तो अपनी बहन से भी ज्यादा खुबसूरत हो
साली - जीजू आप बड़े वो हो।
जीजा - अच्छा ये तो बताओ तुम इतनी खुबसूरत कैसे हो?
आखिर क्या इस्तेमाल करती हो?
साली - फोटोशॉप और कैमरा फ़िल्टर।
जीजा बेहोश।
जोक्स
- फोटो : अमर उजाला
गोलू और उसकी शैतानियां
टीचर- तुमने कभी कोई अच्छा काम किया है?
गोलू- जी सर, बिल्कुल किया है! टीचर- कौन सा?
गोलू- एक बार एक महिला आराम से घर जा रही थी,
मैंने उनके पीछे कुत्ता दौड़ा दिया, वह जल्दी घर पहुंच गई।
टीचर- तुमने कभी कोई अच्छा काम किया है?
गोलू- जी सर, बिल्कुल किया है! टीचर- कौन सा?
गोलू- एक बार एक महिला आराम से घर जा रही थी,
मैंने उनके पीछे कुत्ता दौड़ा दिया, वह जल्दी घर पहुंच गई।
विज्ञापन
जोक्स
- फोटो : Istock
संजू- भाई कल सर्कस देखने चलेंगे।
बंटी- मैं अपनी बीवी को भी लाऊंगा
संजू- अगर तेरी बीवी और साली दोनों
शेर के पिंजरे में गिर गयी तो किसे बचाएगा।
बंटी- भाई मैं तो शेर को बचाऊंगा,
आखिर दुनिया में शेर बचे ही कितने हैं।
बंटी- मैं अपनी बीवी को भी लाऊंगा
संजू- अगर तेरी बीवी और साली दोनों
शेर के पिंजरे में गिर गयी तो किसे बचाएगा।
बंटी- भाई मैं तो शेर को बचाऊंगा,
आखिर दुनिया में शेर बचे ही कितने हैं।