Funny Jokes: हंसी एक ऐसी अद्भुत अनुभूति है जो न केवल हमें खुश रखती है बल्कि हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। खुलकर हंसना न सिर्फ हमारे मानसिक तनाव को कम करता है साथ ही आसपास सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करता है। हंसते समय हमारे शरीर में एंडोर्फिन नामक हार्मोन निकलता है जो दर्द को कम करने और खुशी का अहसास कराने में मदद करता है। खुलकर हंसना न केवल हमें बल्कि हमारे आसपास के लोगों को भी खुश करता है। हंसी एक संक्रामक भावना है, जब हम किसी को हंसते हुए देखते हैं तो हम भी अपने आप मुस्कुराने लगते हैं। हंसी के माध्यम से हम दूसरों के साथ जुड़ाव महसूस करते हैं और मजबूत रिश्ते बनाते हैं। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार लेटेस्ट जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़कर आपका मन खुश हो जाएगा। तो देर किस बात की, चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला...
Funny Latest Jokes: चिंटू- ओए तेरा सिर कैसे फट गया? मिंटू का जवाब पढ़कर खिलखिलाकर हंसने लगेंगे आप
चिंटू : ओए तेरा सिर कैसे फट गया?
मिंटू : चप्पल से पत्थर तोड़ रहा था।
चिंटू : लेकिन उसमें सिर कहां से आया?
मिंटू : बगल से गुजरते हुए एक आदमी ने कहा
कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया करो।
टीचर : कभी किसी लड़की को प्रपोज किया है?
चिंटू : नहीं सर, हम तो मैथ के स्टूडेंट हैं
टीचर : मतलब?
चिंटू : मतलब हम प्रपोज नहीं सिर्फ सपोज करते हैं
हमने सपोज किया है : माना कि वो मेरी है।
टीचर : चिंटू क्या तुमने गिनती सीख ली है?
चिंटू : जी मैम
टीचर : बताओ, 10 के बाद क्या आता है?
चिंटू : गुलाम, बेगम, बादशाह और एक्का
फिर क्या...चिंटू की जमकर पिटाई हुई...
बॉस के चुटकुले पर पूरी टीम हंसने लगी लेकिन चिंटू नहीं हंसा।
बॉस: तुम्हें मेरा जोक समझ में नहीं आया क्या?
चिंटू: सर, मेरा दूसरी कंपनी में सेलेक्शन हो गया है।