Jokes: हंसने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है। हंसने के लिए किसी खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए, क्योंकि कभी भी समय निकालकर हंस सकते हैं। सेहतमंद रहने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को हंसने की सलाह देते हैं। हंसने में आप जोक्स और चुटकुलों की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा कॉमेडी फिल्में, टीवी शो या चुटकुले पढ़कर भी हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी कंट्रोल नहीं होगी। तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...
मॉल में बिस्कुट चोरी करते समय एक खूबसूरत महिला पकड़ी गई
मामला कोर्ट पहुंचा और फिर
जज- तुमने बिस्कुट का एक पैकेट चुराया, जिसमें 30 बिस्कुट थे,
इसलिए तुम्हें 30 दिन की सजा सुनाई जाती है।
तभी महिला का पति झट से बोला-
जज साहब, इसने सूजी का पैकेट भी चुराया है।
ये सुनकर जज साहब ही हो गए बेहोश
मॉल में बिस्कुट चोरी करते समय एक खूबसूरत महिला पकड़ी गई
मामला कोर्ट पहुंचा और फिर
जज- तुमने बिस्कुट का एक पैकेट चुराया, जिसमें 30 बिस्कुट थे,
इसलिए तुम्हें 30 दिन की सजा सुनाई जाती है।
तभी महिला का पति झट से बोला-
जज साहब, इसने सूजी का पैकेट भी चुराया है।
ये सुनकर जज साहब ही हो गए बेहोश