
{"_id":"67e022e129192d670b00eeca","slug":"majedar-jokes-and-desi-chutkule-in-hindi-2025-03-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Majedar Jokes: मिंटू- यार तू कल इतना दुखी क्यों था? चिंटू का जवाब पढ़कर कंट्रोल नहीं होगी आपकी हंसी","category":{"title":"Humour","title_hn":"हंसी-ठट्ठा","slug":"humour"}}
Majedar Jokes: मिंटू- यार तू कल इतना दुखी क्यों था? चिंटू का जवाब पढ़कर कंट्रोल नहीं होगी आपकी हंसी
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिखर बरनवाल
Updated Sun, 23 Mar 2025 08:34 PM IST
सार
खुलकर हंसने से इंसान अपने भविष्य के प्रति सकारात्मक रहता है और साथ ही ताजगी से भरा होता है। इसीलिए स्वास्थ्य विशेषज्ञ और योग गुरु ही सुझाव देते हैं कि हर इंसान को रोज थोड़ी देर जरूर हंसना चाहिए।
विज्ञापन

वायरल चुटकुले
- फोटो : Amar Ujala
Viral Jokes: खुलकर हंसने से इंसान अपने भविष्य के प्रति सकारात्मक रहता है और साथ ही ताजगी से भरा होता है। इसीलिए स्वास्थ्य विशेषज्ञ और योग गुरु ही सुझाव देते हैं कि हर इंसान को रोज थोड़ी देर जरूर हंसना चाहिए। खुलकर हंसने से न सिर्फ तनाव को कम होता है, बल्कि मन को भी खुश रहता है। हंसने के लिए आप कई तरीके आजमा सकते हैं, जैसे मजेदार चुटकुले पढ़ना, हास्य फिल्में देखना या टीवी शो का मजा लेना। चुटकुले हंसी लाने का सबसे सरल और प्रभावी साधन हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मस्त चुटकुले (Funny Chutkule in Hindi) लाए हैं, जो आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगे। ये चुटकुले आपके दिन को हंसी-खुशी से भरने देंगे। तो आइए, बिना वक्त गंवाए, शुरू करते हैं हंसी का यह सिलसिला...

Trending Videos

देवर-भाभी मजेदार जोक्स
- फोटो : freepik
मिंटू- यार तू कल इतना दुखी क्यों था?
चिंटू- मेरी पत्नी ने मुझसे साड़ी के लिए 5000 रुपये लिए थे
मिंटू- लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है?
चिंटू- क्योंकि मेरी पत्नी वो साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है...
विज्ञापन
विज्ञापन

वायरल फनी जोक्स
- फोटो : freepik
चिंटू की छत टपक रखी थी ठीक डाइनिंग टेबल के ऊपर
चिंटू ने मिंटू से कहा- यार पता नहीं कबसे ये छत टपक रही है
मिंटू ने पूछा- तुझे कब पता चला कि तेरी छत टपक रही है?
चिंटू- जब कल रात को मेरा पैग 3 घंटे तक खत्म नहीं हुआ...
चिंटू ने मिंटू से कहा- यार पता नहीं कबसे ये छत टपक रही है
मिंटू ने पूछा- तुझे कब पता चला कि तेरी छत टपक रही है?
चिंटू- जब कल रात को मेरा पैग 3 घंटे तक खत्म नहीं हुआ...

वायरल जोक्स
- फोटो : freepik
चिंटू- अगर बचपन में मैंने मां की बात सुन ली होती
तो आज जिंदगी में बहुत काम आता
और मुझे ये सब दिन नहीं देखने पड़ते
मिंटू- कौन सी बात, और क्या कहती थी तेरी मां?
चिंटू- जब बात ही नहीं सुना तो मुझे
क्या पता कि मां क्या कहती थी...
तो आज जिंदगी में बहुत काम आता
और मुझे ये सब दिन नहीं देखने पड़ते
मिंटू- कौन सी बात, और क्या कहती थी तेरी मां?
चिंटू- जब बात ही नहीं सुना तो मुझे
क्या पता कि मां क्या कहती थी...
विज्ञापन

वायरल फनी जोक्स
- फोटो : freepik
चिंटू- मैं तीर्थ यात्रा पर जा रहा हूं,
सोच रहा हूं दारू छोड़ दूं...
मिंटू- यह तो बहुत अच्छी बात है
इसमें सोचने की क्या जरूरत...?
चिंटू- पर मेरे सारे दोस्त कमीने हैं...
किसके पास छोडूं...!
सोच रहा हूं दारू छोड़ दूं...
मिंटू- यह तो बहुत अच्छी बात है
इसमें सोचने की क्या जरूरत...?
चिंटू- पर मेरे सारे दोस्त कमीने हैं...
किसके पास छोडूं...!