सब्सक्राइब करें

Majedar Jokes: अध्यापक ने आलस्य पर निबंध लिखने को बोला, फिर विद्यार्थी ने जो किया पढ़कर छूट जाएगी आपकी हंसी

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: शिखर बरनवाल Updated Sat, 05 Apr 2025 11:15 PM IST
सार

हंसने से मानसिक तनाव कम होता है और साथ ही इंसान का मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहता है। अगर मन प्रसन्न रहता है तो दिन अच्छा बीतता है और चेहरे पर खुशी रहती है। इसलिए हम आपके लिए कुछ चुटकुले लेकर आए हैं जिसे पढ़कर आपका दिन बन जायेगा।

विज्ञापन
Majedar Jokes and desi chutkule in hindi
अध्यापक-छात्र के चुटकुले - फोटो : Freepik

Desi Jokes: हंसना हमारे जीवन का एक ऐसा अनमोल हिस्सा है, जो न सिर्फ हमें खुशी देता है, बल्कि हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह मानसिक तनाव से राहत दिलाने का सबसे आसान तरीका है, क्योंकि हंसते वक्त शरीर में एंडोर्फिन हार्मोन निकलता है, जो हमें खुशी का एहसास कराता है। साथ ही, हंसी हमारी इम्यूनिटी को मजबूत करती है, जिससे बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है। मानसिक रूप से डिप्रेशन और चिंता को कम करता है, मन को हल्का करता है और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देता है। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए अध्यापक छात्र के मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिसे पढ़कर आपका मन खिल उठेगा। तो देर किस बात की चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला...

loader


अध्यापक ने स्टूडेंट को परीक्षा में चार पेज का निबंध लिखने को दिया
विषय- आलस्य क्या है?
स्टूडेंट ने तीन पेज खाली छोड़कर चौथे पेज पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा
यही आलस्य है!
अध्यापक बेहोश....

Trending Videos
Majedar Jokes and desi chutkule in hindi
वायरल चुटकुले - फोटो : freepik

अध्यापक- जो बेवकूफ है वो खड़ा हो जाए?
गप्पू खड़ा हो गया
अध्यापक- तुम बेवकूफ हो?
गप्पू- नहीं सर, आप अकेले खड़े थे ना तो मुझे अच्छा नहीं लगा

ये भी पढ़ें- Jokes in Hindi, Funny: साली- जीजू आपने सोचा है कि लोफर और ऑफर में क्या अंतर है? जीजा का जवाब सुनकर उड़े होश

विज्ञापन
विज्ञापन
Majedar Jokes and desi chutkule in hindi
जोक्स का पिटारा - फोटो : freepik

अध्यापक ने एक छात्र से पूछा - बताओ, शाहजहां कौन था...?
छात्र- जी, वह एक मजदूर था...
अध्यापक- कैसे...?
छात्र- आपने ही तो कहा था कि शाहजहां ने कई
इमारतों का निर्माण किया था...!

Majedar Jokes and desi chutkule in hindi
मजेदार जोक्स - फोटो : freepik

अध्यापक ने चिंटू से पूछा-
अध्यापक- चिंटू,  उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े। इन दोनों वाक्यों में अंतर क्या है ?
चिंटू  - सर, पहले वाक्य से पता चलता है कि व्यक्ति की शादी नहीं हुई है,
जबकि दूसरे वाक्य से उसके शादी-शुदा होने का पता चलता है।
अध्यापक अभी तक बेहोश है

ये भी पढ़ें- Funny Jokes: जब बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को मिलने को कहा, पढ़िए धमाकेदार चुटकुले

विज्ञापन
Majedar Jokes and desi chutkule in hindi
वायरल फनी जोक्स - फोटो : Adobe Stock

अध्यापक- आइंस्टीन का नियम बताओ...
लड़का- सर पूरी लाइन तो याद नहीं, सिर्फ लास्ट का याद है
अध्यापक- चलो लास्ट का ही सुनाओ
लड़का- और इसे ही आइंस्टीन का नियम कहते हैं...

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed