Funny Jokes, Chutkule: जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। मानसिक तनाव से बचाने में हंसी हमारी काफी मदद करती है। इसलिए हम सभी को हर दिन हंसना चाहिए। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले (Funny Chutkule) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.....
{"_id":"69735f451ef8310f150275c5","slug":"most-funny-jokes-jija-sali-desi-chutkule-devar-bhabhi-new-jokes-girl-boy-comedy-jokes-2026-01-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Funny Chutkule: राजू की कठोर तपस्या से प्रसन्न हुए भगवान, फिर जो हुआ पढ़कर हंसते-हंसते हो जाएंगे बेहाल","category":{"title":"Humour","title_hn":"हंसी-ठट्ठा","slug":"humour"}}
Funny Chutkule: राजू की कठोर तपस्या से प्रसन्न हुए भगवान, फिर जो हुआ पढ़कर हंसते-हंसते हो जाएंगे बेहाल
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: सोनिया चौहान
Updated Fri, 23 Jan 2026 05:15 PM IST
सार
Viral Jokes: जिंदगी इतनी भागमभाग हो चुकी है कि सेहतमंद रहना भी एक चुनौती बन गया है। लोगों को अपना ख्याल रखने का भी समय नहीं मिल पाता है। ऐसे में अगर आप हर दिन नियमित रूप से हंसते हैं, तो सेहत को काफी फायदा होता है। हंसना-मुस्कुराना हर किसी के लिए फायदेमंद होता है। अगर आप प्रसन्न रहते हैं, तो तरोताजा और स्वस्थ महसूस करते हैं।
विज्ञापन
मजेदार जोक्स
- फोटो : freepik
Trending Videos
जोक्स
- फोटो : अमर उजाला
एक आदमी की बीवी गुजर गई
आदमी रोते हुए बोला- मुझे छोड़कर क्यों चली गई
उसे रोता देख पास खड़ी लड़की ने अपनी सहेली से कहा-
कितना प्यार करता है अपनी बीवी से
काश मेरे पास इसका पता होता,
तो मैं इससे शादी कर लेती
आदमी ने लड़की की बात सुन ली और रोते हुए,
ऊंची आवाज में बोला-
लखनऊ गोमती नगर सेक्टर 4, मकान नंबर 12.....
एक बार एक आदमी जंगल में जा रहा था,
तभी अचानक शेर आ गया
आदमी सांस रोककर जमीन पर लेट गया
यह देखकर शेर उसके पास आया और कान में बोला-
आज मंगलवार है बेटा, वरना सारी होशियारी निकाल देता.....
आदमी रोते हुए बोला- मुझे छोड़कर क्यों चली गई
उसे रोता देख पास खड़ी लड़की ने अपनी सहेली से कहा-
कितना प्यार करता है अपनी बीवी से
काश मेरे पास इसका पता होता,
तो मैं इससे शादी कर लेती
आदमी ने लड़की की बात सुन ली और रोते हुए,
ऊंची आवाज में बोला-
लखनऊ गोमती नगर सेक्टर 4, मकान नंबर 12.....
एक बार एक आदमी जंगल में जा रहा था,
तभी अचानक शेर आ गया
आदमी सांस रोककर जमीन पर लेट गया
यह देखकर शेर उसके पास आया और कान में बोला-
आज मंगलवार है बेटा, वरना सारी होशियारी निकाल देता.....
विज्ञापन
विज्ञापन
वायरल फनी जोक्स
- फोटो : freepik
लड़का- आई लव यू
लड़की- आई लव यू टू
लड़का- कितना प्यार करती हो तुम मुझसे?
लड़की- जितना तुम करते हो
लड़का- धत्त तेरी की,
इसका मतलब तू भी टाइमपास ही कर रही है.....
लड़की- आई लव यू टू
लड़का- कितना प्यार करती हो तुम मुझसे?
लड़की- जितना तुम करते हो
लड़का- धत्त तेरी की,
इसका मतलब तू भी टाइमपास ही कर रही है.....
आज के मजेदार जोक्स: देवर- वो लड़की कब से भैया को ही देख रही है, भाभी ने दिया गजब का जवाब
Comedy Jokes: तू किससे शादी करेगी? लड़के का जवाब सुनकर लड़की की बोलती हो गई बंद
मजेदार फनी जोक्स
- फोटो : freepik
सुबह-सुबह पत्नी को खुश करने के लिए पति ने फ्रिज से
दूध का बर्तन निकाला और गैस पर रख दिया
जब दूध 10 मिनट में नहीं उबला तो पत्नी चिल्ला कर बोली-
वो इटली का घोल था......
पत्नी ने प्यार से पति का सिर दबाते हुए पूछा-
शादी से पहले आपका सिर कौन दबाता था?
पति- शादी से पहले सिरदर्द होता ही नहीं था.....
दूध का बर्तन निकाला और गैस पर रख दिया
जब दूध 10 मिनट में नहीं उबला तो पत्नी चिल्ला कर बोली-
वो इटली का घोल था......
पत्नी ने प्यार से पति का सिर दबाते हुए पूछा-
शादी से पहले आपका सिर कौन दबाता था?
पति- शादी से पहले सिरदर्द होता ही नहीं था.....
विज्ञापन
वायरल फनी जोक्स
- फोटो : freepik
मास्टर- 'संगठन में ही शक्ति है',
इसका एक अच्छा सा उदाहरण दो
चिंटू- जेब में एक बीड़ी हो तो टूट जाती है और
पूरा बंडल हो तो नहीं टूटता
अब मास्टर के समझ नहीं आ रहा कि,
उसे डांटे या तारीफ करे......
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
इसका एक अच्छा सा उदाहरण दो
चिंटू- जेब में एक बीड़ी हो तो टूट जाती है और
पूरा बंडल हो तो नहीं टूटता
अब मास्टर के समझ नहीं आ रहा कि,
उसे डांटे या तारीफ करे......
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)