Funny Jokes, Chutkule In Hindi: बीते वर्षो में जिंदगी इतनी भागमभाग हो चुकी है कि सेहतमंद रहना भी एक चुनौती बन गया है। लोगों को अपना ख्याल रखने का भी समय नहीं मिल पाता है। ऐसे में अगर आप हर दिन नियमित रूप से हंसते हैं, तो सेहत को काफी फायदा होता है। इसके साथ ही आप मानसिक तौर पर तरोताजा महसूस करते हैं। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स (Viral Jokes in Hindi) और मजेदार चुटकुले (Majedar Chutkule) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
{"_id":"68ff4f6e6abe440c1c013e20","slug":"mother-son-funny-jokes-father-daughter-chutkule-in-hindi-whatsapp-funny-jokes-2025-10-27","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hindi Jokes: बच्चे ने मां से पूछा ऐसा सवाल, पढ़कर हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट","category":{"title":"Humour","title_hn":"हंसी-ठट्ठा","slug":"humour"}}
Hindi Jokes: बच्चे ने मां से पूछा ऐसा सवाल, पढ़कर हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: सोनिया चौहान
Updated Mon, 27 Oct 2025 05:00 PM IST
सार
Funny Hindi Jokes: हंसना-मुस्कुराना हर किसी के लिए फायदेमंद होता है। अगर आप प्रसन्न रहते हैं, तो तरोताजा और स्वस्थ महसूस करते हैं। हंसी इंसान को मानसिक तनाव और गंभीर बीमारियों से भी बचाती है।
विज्ञापन
वायरल फनी जोक्स
- फोटो : freepik
वायरल फनी जोक्स
- फोटो : freepik
लड़का (लड़की से)- औरतें अपनी मांग में सिंदूर क्यों लगाती हैं?
लड़की- ताकि लड़कों का ध्यान रहे कि, जिस प्लॉट पर उनकी नजर है
उसका भूमि पूजन हो गया है......
लड़का- क्या तुम्हारे पिताजी का नाम कमाल है?
लड़की- नहीं तो, तुम्हे किसने बताया?
लड़का- कल पड़ोस के अंकल तुम्हे देखकर कह रहे थे,
कि कमाल की लड़की है ये.....
लड़की- ताकि लड़कों का ध्यान रहे कि, जिस प्लॉट पर उनकी नजर है
उसका भूमि पूजन हो गया है......
लड़का- क्या तुम्हारे पिताजी का नाम कमाल है?
लड़की- नहीं तो, तुम्हे किसने बताया?
लड़का- कल पड़ोस के अंकल तुम्हे देखकर कह रहे थे,
कि कमाल की लड़की है ये.....
विज्ञापन
विज्ञापन
फनी जोक्स
- फोटो : freepik
सुरेश- यार मैंने सुना है, सब्र का फल मीठा होता है
लेकिन मुझे अभी तक नहीं मिला
मोहन- हो सकता है, भगवान तेरे लिए जूस बना रहे हो.....
लेकिन मुझे अभी तक नहीं मिला
मोहन- हो सकता है, भगवान तेरे लिए जूस बना रहे हो.....
Funny Chutkule: महिला- मैं कितनी सुंदर हूं, बाबा का जवाब पढ़कर पेट पकड़कर हंसने लगेंगे आप
फनी जोक्स
- फोटो : freepik
इतिहास के टीचर ने चिंटू से पूछा- अकबर का जन्म कब हुआ था?
चिंटू- सर मैं तो स्कूल पढ़ने आता हूं, डिलेवरी थोड़ी कराता हूं
जवाब सुनकर टीचर के होश उड़ गए.....
चिंटू स्कूल में 1 काला और 1 सफेद जूता पहनकर आता है
टीचर - घर जाओ और जूते बदल कर आओ
चिंटू- कोई फायदा नहीं,
वहां भी एक काला और एक सफेद जूता ही रखा है.....
चिंटू- सर मैं तो स्कूल पढ़ने आता हूं, डिलेवरी थोड़ी कराता हूं
जवाब सुनकर टीचर के होश उड़ गए.....
चिंटू स्कूल में 1 काला और 1 सफेद जूता पहनकर आता है
टीचर - घर जाओ और जूते बदल कर आओ
चिंटू- कोई फायदा नहीं,
वहां भी एक काला और एक सफेद जूता ही रखा है.....
विज्ञापन
डॉक्टर मरीज के चुटकुले
- फोटो : Freepik
एक खूबसूरत लड़की आंखों की समस्या लेकर डॉक्टर के पास पहुंची चेक करने के बाद डॉक्टर ने खूबसूरत लड़की की आंखों में आंखें डालीं
और कहा- जिस तरह अपने प्रेमी को देखती हो, उसी तरह देखना
खूबसूरत लड़की- पर क्यों?
डॉक्टर- आई ड्राप डालना है......
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
और कहा- जिस तरह अपने प्रेमी को देखती हो, उसी तरह देखना
खूबसूरत लड़की- पर क्यों?
डॉक्टर- आई ड्राप डालना है......
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)