अगर हंसना सेहत के लिए अच्छा है, तो जोक्स और चुटकुले किसी मुफ्त की दवा से कम नहीं हैं। दिनभर की भागदौड़, काम का प्रेशर और जिंदगी की टेंशन जब सिर पर चढ़ने लगती है, तब एक बढ़िया सा जोक पूरा मूड बदल देता है। कभी दोस्त की टाइमिंग पर हंसी आ जाती है, तो कभी रिश्तेदारों के तानों पर खुद ही हंसना पड़ता है। ऐसे ही पलों को और मजेदार बनाने के लिए जोक्स और चुटकुले हमेशा काम आते हैं।
Latest Jokes: पत्नी- तुम मेरे मायके वालों को बीच में क्यों लाते हो? पति ने दिया ऐसा जवाब की फूट पड़ेगी
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Mon, 22 Dec 2025 03:51 PM IST
सार
Latest Jokes: तो अगर आपका भी दिन थोड़ा बोरिंग जा रहा है, या मन बिना वजह भारी लग रहा है, तो तैयार हो जाइए ठहाके लगाने के लिए। क्योंकि आगे जो जोक्स आने वाले हैं, वो न सिर्फ आपको हंसाएंगे, बल्कि आपका पूरा मूड भी फ्रेश कर देंगे।
विज्ञापन