Hindi Jokes: सेहतमंद रहने के लिए तनाव से दूर रहना है बहुत जरूरी है। अगर तनाव से बचना है, तो हर किसी को हंसना चाहिए। हंसने से तनाव दूर रहता है और सकारात्मक सोचते हैं। लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी हंसने की सलाह देते हैं। ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स (Viral Jokes) लेकर आए हैं, जो खुल कर हंसने में आपकी मदद करेंगे....
{"_id":"6948cfd125a4546efd0e8932","slug":"baba-man-funny-chutkule-pandit-man-jokes-girl-boy-latest-jokes-pati-patni-new-jokes-2025-2025-12-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Desi Chutkule: मेरी शादी क्यों नहीं हो रही है? पडिंत का जवाब सुनकर आदमी की बोलती हो गई बंद","category":{"title":"Humour","title_hn":"हंसी-ठट्ठा","slug":"humour"}}
Desi Chutkule: मेरी शादी क्यों नहीं हो रही है? पडिंत का जवाब सुनकर आदमी की बोलती हो गई बंद
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: सोनिया चौहान
Updated Mon, 22 Dec 2025 10:28 AM IST
सार
Comedy Jokes: अच्छे खानपान और अच्छी हवा के साथ इंसान को सेहतमंद रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है, हंसी इंसान को स्वस्थ रखने में बड़ी भूमिका निभाती है। हंसी-मजाक करने से मानसिक तनाव और चिंता भी दूर होती है।
विज्ञापन
मजेदार जोक्स
- फोटो : freepik
Trending Videos
गर्लफ्रेंड ब्वॉयफ्रेंड जोक्स
- फोटो : freepik
लड़का- चलते-चलते यूं ही रुक जाता हूं मैं,
क्या यही प्यार है?
लड़की- नहीं भईया ये तो कमजोरी है,
तुम च्यवनप्राश खाया करो....
लड़का- मुझसे प्यार करोगी?
लड़की- शक्ल देखी है अपनी,
तुझसे प्यार करने से तो बेहतर है मैं सुसाइड कर लूं
लड़का- कमबख्त मर जाएगी, पर किसी के काम नहीं आएगी....
क्या यही प्यार है?
लड़की- नहीं भईया ये तो कमजोरी है,
तुम च्यवनप्राश खाया करो....
लड़का- मुझसे प्यार करोगी?
लड़की- शक्ल देखी है अपनी,
तुझसे प्यार करने से तो बेहतर है मैं सुसाइड कर लूं
लड़का- कमबख्त मर जाएगी, पर किसी के काम नहीं आएगी....
विज्ञापन
विज्ञापन
जोक्स
- फोटो : अमर उजाला
साली- मंगलसूत्र पहनाने से क्या होता है?
जीजा- मंगलसूत्र पहनाने के बाद मंगल
पति के पीछे लग जाता है
और सारे सूत्र बीवी के हाथ में चले जाते हैं.....
जीजा- मंगलसूत्र पहनाने के बाद मंगल
पति के पीछे लग जाता है
और सारे सूत्र बीवी के हाथ में चले जाते हैं.....
Comedy Jokes: टीचर- बताओ दुर्भाग्य और दुर्दशा में क्या फर्क है? पप्पू का जवाब सुनकर हो जाएंगे लोटपोट
वायरल फनी जोक्स
- फोटो : freepik
एक आदमी हवाई जहाज से उतरा,
तो दरवाजे पर खड़ी एयर होस्टेस बोली-
उम्मीद है फ्लाइट में आपको घर जैसा माहौल मिला होगा
आदमी बोला- जी बिल्कुल नहीं, घर में तो मेरी कोई सुनता ही नहीं
लेकिन यहां तो एक बटन दबाते ही चार-चार आ जाती हैं.....
यमराज- बोलो प्राणी कहां जाना चाहते हो? स्वर्ग या नर्क
आदमी- पृथ्वी से मेरा मोबाइल और चार्जर मंगवा दें प्रभु,
मैं कहीं भी रह लूंगा.....
तो दरवाजे पर खड़ी एयर होस्टेस बोली-
उम्मीद है फ्लाइट में आपको घर जैसा माहौल मिला होगा
आदमी बोला- जी बिल्कुल नहीं, घर में तो मेरी कोई सुनता ही नहीं
लेकिन यहां तो एक बटन दबाते ही चार-चार आ जाती हैं.....
यमराज- बोलो प्राणी कहां जाना चाहते हो? स्वर्ग या नर्क
आदमी- पृथ्वी से मेरा मोबाइल और चार्जर मंगवा दें प्रभु,
मैं कहीं भी रह लूंगा.....
विज्ञापन
वायरल फनी जोक्स
- फोटो : freepik
मां- बेटी इतनी लिपस्टिक लगाकर कहां जा रही हो?
बेटी- मां मैं कॉलेज जा रही हूं
मां- बेटी तुझे कोई लड़का पसंद है क्या?
बेटी खुश होकर- हां मां मुझे एक लड़का बहुत पसंद है
मां- तो उस कुत्ते से बोल दे, कि तेरी शादी
वर्मा जी के बेटे से तय कर दी है......
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
बेटी- मां मैं कॉलेज जा रही हूं
मां- बेटी तुझे कोई लड़का पसंद है क्या?
बेटी खुश होकर- हां मां मुझे एक लड़का बहुत पसंद है
मां- तो उस कुत्ते से बोल दे, कि तेरी शादी
वर्मा जी के बेटे से तय कर दी है......
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)