सब्सक्राइब करें

आज के मजेदार जोक्स: सास- तुम्हें खाना बनाना नहीं आता? बहू का जवाब पढ़कर कंट्रोल नहीं होगी आपकी हंसी

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Mon, 01 Dec 2025 09:30 AM IST
सार

Hindi Jokes: काम में व्यस्त होने के कारण लोग अपने लिए हंसने-हंसाने का समय नहीं निकाल पाते हैं। आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव से बचना है, तो हर किसी को हंसना चाहिए।

विज्ञापन
saas bahu funny chutkule in hindi jija sali latest jokes joke of the day ladka ladki comedy jokes
सास-बहू जोक्स - फोटो : freepik

Funny Hindi Jokes: बीते वर्षो में जिंदगी इतनी भागमभाग हो चुकी है कि सेहतमंद रहना भी एक चुनौती बन गया है। लोगों को अपना ख्याल रखने का भी समय नहीं मिल पाता है। ऐसे में अगर आप हर दिन नियमित रूप से हंसते हैं, तो सेहत को काफी फायदा होता है। इसके साथ ही आप मानसिक तौर पर तरोताजा महसूस करते हैं। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स (Viral Jokes in Hindi) और मजेदार चुटकुले (Majedar Chutkule) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।


सास (बहू से)- तुम्हें खाना बनाना नहीं आता?
बहू- नहीं मम्मी जी
सास- तो शादी से पहले क्यों नहीं बताया?
बहू- सरप्राइज......
Trending Videos
saas bahu funny chutkule in hindi jija sali latest jokes joke of the day ladka ladki comedy jokes
मजेदार जोक्स - फोटो : freepik
एक शराबी बीमार हुआ तो डॉक्टर के पास गया 
शराबी- डॉक्टर साहब, मैं कुछ बीमार रहने लगा हूं
डॉक्टर- तुम्हारा लीवर फूल गया है
शराबी- इसका मतलब यह हुआ कि
अब इसमें और ज्यादा दारू आ सकती है
डॉक्टर चुप और शराबी खुश.....


मरीज- उम्र लंबी करने की कोई दवाई बताइए 
डॉक्टर- शादी कर लो तुम
मरीज- इससे उम्र लंबी हो जाएगी क्या?
डॉक्टर- नहीं, पर इससे दो फायदे जरुर होंगे
एक तो लंबी जिंदगी की चाहत खत्म हो जाएगी और 
दूसरा जो बची खुची जिंदगी होगी, वो लंबी लगने लगेगी.....
विज्ञापन
विज्ञापन
saas bahu funny chutkule in hindi jija sali latest jokes joke of the day ladka ladki comedy jokes
पति-पत्नी जोक्स - फोटो : freepik
पत्नी (पति से)- शादी के बाद पत्नी को हमेशा खुश रखना चाहिए
पति- शादी करके पत्नी को खुश रखना बड़ी बात नहीं है
बल्कि शादी करके खुद खुश रहना बड़ी बात है....


Funny Jokes: पुरानी बीमारी को लेकर डॉक्टर ने पप्पू से कही ऐसी बात, पढ़कर हंसते-हंसते हो जाएंगे बेहाल

saas bahu funny chutkule in hindi jija sali latest jokes joke of the day ladka ladki comedy jokes
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : Freepik
साबुन लेने दुकान पर गई कजूंस लड़की दुकानदार से बोली-
ऐसा साबुन दो जो कम घिसे और नहाने के बाद चेहरे पर लाली लाये
दुकानदार (नौकर से)- मैडम को एक ईट का टुकड़ा दे दो.....


लड़की (फूलवाले से)- ओ भैया, कितने का दिया ये गुलाब का फूल?
फूलवाले भैया- 50 रुपये
लड़की- इतना महंगा कैसे?
फूलवाले भैया- माय लाइफ, माय रूल्स
माय रेट, माय फूल्स.....
विज्ञापन
saas bahu funny chutkule in hindi jija sali latest jokes joke of the day ladka ladki comedy jokes
हिंदी चुटकुले - फोटो : freepik
लड़की एक लड़के को मैसेज करके कहती है,
चलो अब ब्रेकअप करते हैं, सब कुछ खत्म हो गया है
थोड़ी देर बाद लड़की उस लड़के को दूसरा मैसेज करती है
सॉरी-सॉरी ये मैसेज तुम्हारे लिए नहीं था......


(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed