सब्सक्राइब करें

Jokes In Hindi: पापा: बेटा, इतनी देर मोबाइल पर क्या कर रहे हो? बेटे का जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Mon, 01 Dec 2025 02:30 PM IST
सार

Jokes In Hindi: हंसी ना केवल दिमाग को रिलैक्स करती है, बल्कि शरीर में एंडॉर्फिन भी रिलीज करती है, जो कि हमारे मूड को तुरंत बेहतर बनाते हैं। तो आइए जानते हैं।

विज्ञापन
Teacher Student Jokes boyfriend girlfriend Father son Pati Patni jokes top jokes in hindi
फनी मजेदार जोक्स - फोटो : freepik

हमारी जिंदगी इतनी व्यस्त और तनावपूर्ण हो गई है कि हंसी अक्सर पीछे छूट जाती है। सुबह से लेकर शाम तक काम-काज, मीटिंग, ट्रैफिक और मोबाइल नोटिफिकेशन के बीच हम भूल जाते हैं कि थोड़ी सी हंसी भी हमारे मूड और सेहत के लिए कितनी जरूरी है। कभी-कभी छोटी सी मजेदार कहानी या जोक पढ़ने से दिन का तनाव जैसे उड़ जाता है।



सोचिए जब हम दिन भर सिर झुकाकर काम करते हैं तो दिमाग में सिर्फ फॉर्मूले, ईमेल और टास्क ही घूमते रहते हैं। ऐसे में अगर कोई हल्की-फुल्की हंसी का मौका मिल जाए तो दिन एकदम फ्रेश लगने लगता है। हंसी ना केवल दिमाग को रिलैक्स करती है, बल्कि शरीर में एंडॉर्फिन भी रिलीज करती है, जो कि हमारे मूड को तुरंत बेहतर बनाते हैं। तो आइए जानते हैं।

मरीज: डॉक्टर साहब, मुझे भूलने की बीमारी हो गई है।
डॉक्टर: कब से?
मरीज: कब से क्या?

Trending Videos
Teacher Student Jokes boyfriend girlfriend Father son Pati Patni jokes top jokes in hindi
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : Freepik

पापा: बेटा, इतनी देर मोबाइल पर क्या कर रहे हो?
बेटा: पापा, मैं तो गूगल में अपनी पढ़ाई का रूट देख रहा हूं।
पापा: वाह, कितनी ईमानदारी से पढ़ाई कर रहे हो।
बेटा: हां पापा, और बैक-अप के लिए यूट्यूब ट्यूटोरियल भी हैं।


सैलरी मिलने के बाद ऑफिस में एक कर्मचारी बोला: “बॉस, मुझे लगता है मेरी सैलरी भी मुझसे डरती है।”
साथ वाला: “क्यों?”
कर्मचारी: “क्योंकि हर महीने बैंक अकाउंट में आते ही भाग जाती है!”

विज्ञापन
विज्ञापन
Teacher Student Jokes boyfriend girlfriend Father son Pati Patni jokes top jokes in hindi
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : freepik

टीचर: बताओ, अगर पृथ्वी से सूरज गायब हो जाए तो क्या होगा?
छात्र: सर, बहुत अंधेरा हो जाएगा।
टीचर: और अगर बिजली भी चली जाए?
छात्र: सर, तब तो मोबाइल भी डिस्चार्ज हो जाएगा, फिर घर में पूरी तरह अंधेरा।


पत्नी: अगर मैं खो जाऊं तो तुम क्या करोगे?
पति: मैं पुलिस में रिपोर्ट कर दूंगा।
पत्नी: और अगर पुलिस ने भी कुछ नहीं किया?
पति: तब मैं गूगल मैप्स पर खुद ढूंढ लूंगा।
पत्नी (चौंककर): वाह, कितना रोमांटिक है।
पति: हां, पर पहले चार्जिंग पूरा कर लूं, मोबाइल बारी-बारी से लाइट ब्लिंक कर रहा है।

Teacher Student Jokes boyfriend girlfriend Father son Pati Patni jokes top jokes in hindi
फनी जोक्स - फोटो : freepik

एक लड़का अपनी मां से: मां, मुझे गणित समझ नहीं आता।
मां: बेटा, गणित में लॉजिक होता है।
लड़का: हां मां, लेकिन जब मैं लॉजिक लगाता हूं, तो सारा रिजल्ट गलत आता है।

टीचर: बताओ बच्चो, अगर तुम्हारे पास 10 चॉकलेट हों और मैं 2 ले लूं, तो तुम्हारे पास कितने बचे?
बच्चा: सर, 10 ही रहेंगे।
टीचर: क्यों?
बच्चा: क्योंकि मैं आपको कभी चॉकलेट नहीं दूंगा।

विज्ञापन
Teacher Student Jokes boyfriend girlfriend Father son Pati Patni jokes top jokes in hindi
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik

मरीज: डॉक्टर साहब, मुझे नींद नहीं आती।
डॉक्टर: रात में क्या करते हो?
मरीज: मैं इंस्टाग्राम और यूट्यूब देखता हूं।
डॉक्टर: तब तो सोना मुश्किल ही है।
मरीज: हां डॉक्टर, लेकिन कम से कम चैनल बदलने में समय नहीं लगता।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed