सब्सक्राइब करें

Desi Chutkule: कल रात मेरी इनसे लड़ाई हो गई, बहू का जवाब सुनकर सास की बोलती हो गई बंद

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Tue, 09 Sep 2025 07:54 PM IST
सार

Hindi Jokes: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हंसना-मुस्कुराना बेहद जरूरी है। हंसने-मुस्कुराने से मन प्रसन्न रहता है और आप तरोताजा भी महसूस करते हैं। 

विज्ञापन
Saas Bahu Funny Jokes In Hindi Saas Damad Chutkule Whatsapp New Jokes 2025
सास-बहू जोक्स - फोटो : freepik

Chutkule In Hindi: हेथ्स एक्सपर्ट्स का मानना है कि सुखमय जीवन जीने और सेहतमंद रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। हालांकि, आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम इतना व्यस्त हो गए हैं कि हंसना तक भूल गए हैं। इसकी वजह से बेहद कम उम्र में तनाव का शिकार हो रहे हैं। तनाव से बचने के लिए हर दिन नियमित रूप से हंसना चाहिए। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे मजेदार जोक्स (Majedar Chutkule in Hindi), जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो आइए  शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला....

loader


बहू (सास से)- मांजी कल रात मेरी इनसे लड़ाई हो गई
सास- कोई बात नहीं, पति-पत्नी में तो लड़ाई होती ही रहती है
बहू- वो तो ठीक है मांजी, ये बताइये लाश ठिकाने कहां लगानी है.....

Trending Videos
Saas Bahu Funny Jokes In Hindi Saas Damad Chutkule Whatsapp New Jokes 2025
जोक्स - फोटो : अमर उजाला

साली- मैने सुना आपका एक दोस्त
पागल लड़की के साथ शादी कर रहा है

आप अपने दोस्त को रोकते क्यों नहीं
जीजा- क्यों रोकू, उसने मुझे रोका था क्या.... 

साली ने ऊंगली के इशारे से जीजा को बुलाया
जीजा- बोलो क्या काम है?
साली- कुछ नही जीजा जी, बस ऊंगली की 
ताकत चेक कर रही थी.....
विज्ञापन
विज्ञापन
Saas Bahu Funny Jokes In Hindi Saas Damad Chutkule Whatsapp New Jokes 2025
जोक्स - फोटो : अमर उजाला
गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद लड़का रोता हुआ
मंदिर में जाकर भगवान से बोला- बिछड़ा यार मिला दे ओ रब्बा
भगवान बोले- बगल में हनुमान मंदिर है, वहीं जाकर प्राथमिकी दर्ज कराओ
माता सीता को उन्होंने ही ढूंढा था......


Viral Jokes: पुलिस- चालान काटना पड़ेगा नाम बताइए अपना, चिंटू का जवाब सुनकर हंसते-हंसते हो जाएंगे बेहाल

Saas Bahu Funny Jokes In Hindi Saas Damad Chutkule Whatsapp New Jokes 2025
जोक्स का पिटारा - फोटो : freepik
भिखारी - बाबूजी आप मुझे 150 रुपये देकर मेरी मदद कीजिए
मैं अपने परिवार से बिछड़ गया हूं
समीर- पहले बताओ तुम्हारा परिवार कहां है?
भिखारी- मल्टीप्लेक्स में फिल्म देख रहा है.....

लड़का- कहां जा रही हो ?
लड़की- आत्महत्या करने 
लड़का-  तो इतना मेकअप क्यों किया हुआ है?
लड़की- अबे गधे, कल न्यूज पेपर में फोटो आएगी न…
विज्ञापन
Saas Bahu Funny Jokes In Hindi Saas Damad Chutkule Whatsapp New Jokes 2025
जोक्स इन हिंदी - फोटो : अमर उजाला
पत्नी- जब तुम काम के सिलसिले में बाहर चले जाते हो,
तो मुझे हमेशा घबराहट होती रहती है
पति- घबराओ नहीं, मैं इतनी जल्दी वापस आऊंगा
कि तुमको पता भी नहीं चलेगा
पत्नी- तुम्हारी यही हरकत तो मेरी घबराहट का असल कारण है....


(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed