Viral Funny Jokes : हंसने से मन की उदासी दूर रहती है और घर में सकारात्मक माहौल रहता है। अगर आप अपने दिन की शुरुआत हंसी के साथ करते हैं, तो पूरा दिन तरोताजा महसूस करते हैं। हंसी एक दवा की तरह है, जो इंसान को कई बीमारियों से बचाने में मदद करती है। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले (Chutkule) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो देर किस बात की, चलिए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर.....
पति (पत्नी से)- बचपन में डराया जाता था कि
मेढ़क को पत्थर मारोगे तो गूंगी पत्नी मिलेगी
पत्नी- तो
पति- अब लगता है, काश मार ही दिया होता......
पति (पत्नी से)- बचपन में डराया जाता था कि
मेढ़क को पत्थर मारोगे तो गूंगी पत्नी मिलेगी
पत्नी- तो
पति- अब लगता है, काश मार ही दिया होता......
पति - मेरा अंदाजा कह रहा है कि इस डिब्बे में कोई खाने की चीज है
पत्नी - अरे वाह मेरे पति परमेश्वर, आपने बिल्कुल सही अंदाजा लगाया
इसमें मेरी नई सैंडल है.......