सब्सक्राइब करें

आज के मजेदार जोक्स: पप्पू से पिता- भगवान ऐसा बेटा सबको दे, वजह पढ़कर हंसते-हंसते हो जाएंगे बेहाल

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Thu, 15 Jan 2026 11:10 PM IST
सार

Jokes: हंसना-मुस्कुराना हर किसी के लिए फायदेमंद होता है। अगर आप प्रसन्न रहते हैं, तो तरोताजा और स्वस्थ महसूस करते हैं। हंसी इंसान को मानसिक तनाव और गंभीर बीमारियों से भी बचाती है। सेहतमंद रहने के लिए अच्छे खान-पान और अच्छी हवा की तरह हंसी की भी जरूरत होती है।

विज्ञापन
Today Funny Jokes In Hindi Husband Wife Chutkule Father Son Viral Jokes Latest New Jokes 2026
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik

Funny Hindi Jokes: इंसान को सेहतमंद रहने के लिए अच्छे खान-पान और अच्छी हवा की तरह हंसी की भी जरूरत होती है। आपको स्वस्थ रखने में हंसी बड़ी भूमिका निभाती है। आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास परिवार में एक साथ बैठकर बात करने के लिए वक्त नहीं है। ऐसे में इंसान को हंसते रहना चाहिए जिसकी वजह से वह तनाव मुक्त रहे। अगर आप सुबह और शाम नियमित रूप से हंसते हैं, तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके आसापास भी नहीं भटकती है। इसलिए आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ वायरल हो रहे चुटकुले, जिन्हें पढ़कर आप पेट पकड़कर ठहाके लगाने लगेंगे।


पिता- आज तेरी मम्मी इतनी चुपचाप क्यों बैठी है?
बेटा- मेरी गलती से
पिता- नालायक, ऐसा क्या किया तुने 
बेटा- मम्मी ने लिपस्टिक मांगी थी, 
मैंने गलती से फेवीक्विक दे दी
पिता- जुग-जुग जियो मेरे लाल, 
भगवान ऐसा बेटा सबको दे....


ग्राहक (बच्चे से)- ये रसगुल्ले की दुकान तो तुम्हारे पापा की ही है
बच्चा- हां
ग्राहक- फिर तो बहुत मन करता होगा खाने का
बच्चा- हां, लेकिन पापा गिन कर रखते हैं
इसलिए बस चूस के वापस रख देता हूं.....
Trending Videos
Today Funny Jokes In Hindi Husband Wife Chutkule Father Son Viral Jokes Latest New Jokes 2026
फनी जोक्स - फोटो : freepik
इंग्लिश की क्लास में गोलू लेट पहुंचा
इंग्लिश टीचर- गोलू व्हाय आर यू सो लेट?
गोलू- सर वो न मेरी कार
टीचर- स्पीक इन इंग्लिश 
गोलू- सर माय कार फसिंग इन कीचड़,
नो हिलिंग नो डुलिंग, ओनली भुर्र-भुर्र करिंग...... 
विज्ञापन
विज्ञापन
Today Funny Jokes In Hindi Husband Wife Chutkule Father Son Viral Jokes Latest New Jokes 2026
वायरल चुटकुले - फोटो : freepik
दामाद- सगाई और शादी के बीच में थोड़ा समय
क्यों रखा जाता है?
सास- ताकि कोई ये न कह सके कि,
मुझे दुर्घटना से बचने का मौका नहीं दिया गया.....


Funny Jokes: पड़ोसी की बीवी के गुम होने की रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचा पप्पू, वजह पढ़कर आप भी हो जाएंगे लोटपोट


Jokes: तू समोसे को खोलकर बस अंदर का मसाला ही क्यों खा रही है, पिंकी का जवाब सुनकर रिंकी की बोलती हो गई बंद

Today Funny Jokes In Hindi Husband Wife Chutkule Father Son Viral Jokes Latest New Jokes 2026
पति-पत्नी के वायरल चुटकुले - फोटो : Freepik
पति- ना कजरे की धार ना मोतियों के हार ना कोई किया श्रृंगार
फिर भी कितनी सुंदर हो, तुम कितनी सुंदर हो
पत्नी- सीधे-सीधे बोलो न कि ब्यूटी पार्लर के लिए पैसे नहीं दोगे.....


पत्नी- जमाना कितना खराब होता जा रहा है
पति- क्यों क्या हुआ?
पत्नी- अखबार में खबर है कि एक आदमी ने 
अपनी पत्नी को बेच डाला
पति- कितने में?
पत्नी- एक साइकिल के बदले में, कहीं तुम भी 
तो ऐसा नहीं करोगे
पति- मैं भला साइकिल का क्या करुंगा......
विज्ञापन
Today Funny Jokes In Hindi Husband Wife Chutkule Father Son Viral Jokes Latest New Jokes 2026
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : freepik
तलाक के बाद जज ने भरण-पोषण के लिए
आदमी को आधी सैलरी पत्नी को देने का फैसला दिया,
तो पति लोटपोट होकर हंसने लगा
जज ने आदमी से पूछा- इसमें इतना खुश
होने वाली क्या बात है?
पति- पहले पूरी रख लेती थी......


(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed