सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   Moradabad: massive fire broke out in room due to blower, claiming life of poet Mansoor Usmani daughter

Moradabad: ब्लोअर से कमरे में लगी आग, शायर मंसूर उस्मानी की बेटी की जान गई, आठ साल से मायके में रह रही थीं

अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद Published by: विमल शर्मा Updated Fri, 16 Jan 2026 12:09 PM IST
विज्ञापन
सार

मुरादाबाद में ब्लोअर से आग लगने पर कमरे में सो रहीं शायर मंसूर उस्मानी की बेटी की जान चली गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को साैंप दिया। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

Moradabad: massive fire broke out in room due to blower, claiming life of poet Mansoor Usmani daughter
हुमा उस्मानी और शायर मंसूर उस्मानी - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुरादाबाद कोतवाली क्षेत्र के बारादरी मोहल्ले में बुधवार की देर रात नगर निगम से सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं शायर मंसूर उस्मानी के मकान की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में ब्लोअर हीटर से आग लग गई। कमरे में सो रही उनकी बेटी हुमा उस्मानी (46) की जलकर मौत हो गई। हादसे के समय हुमा कमरे में अकेली थीं।

Trending Videos


आग की लपटें और धुआं देखकर लोगों ने शोर मचाया तो परिजन जागे। दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।  कोतवाली के मोहल्ला बारादरी में शायर मंसूर उस्मानी का दो मंजिला मकान है। बुधवार की रात मंसूर उस्मानी और परिवार के अन्य सदस्य घर के निचले हिस्से में सो रहे थे जबकि उनकी बेटी हुमा उस्मानी ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन


रात करीब तीन बजे  हुमा उस्मानी के कमरे से पड़ोस के लोगों ने आग की लपटें और धुंआ उठता देखा तो चीख पुकार मच गई। मंसूर उस्मानी, उनके बेटे और आस  पड़ोस के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।

सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक हुमा बुरी तरह झुलस चुकी थीं। उन्हें झुलसी अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। 

एसपी सिटी कुमार रण  विजय सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया है कि हुमा कमरे में ब्लोअर हीटर जलाकर सो रही थीं। रात में हीटर में आग लगी। जिससे बिस्तर व कपड़ों में आग लग गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि हुमा का शरीर 100 प्रतिशत जल गया था।

आठ साल से मायके में ही रह रही थीं हुमा
बताया जा रहा है कि हुमा उस्मानी की शादी देहरादून में हुई थी लेकिन पति से तलाक हो गया था। करीब आठ साल से वह अपने मायके में ही रह रहीं थीं। हुमा के तीन भाई और एक बहन है। हुमा ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में रहती थीं। बाकी परिवार के लोग निचले हिस्से में ही रहते हैं। 

दुख जताने पहुंचे जनप्रतिनिधि और साहित्यकार 
शायर मंसूर उस्मानी देश विदेश में शायरी पढ़ चुके हैं। बेटी की मौत से मंसूर उस्मानी बेसुध हो गए हैं। उनकी बेटी की मौत की खबर जिसने भी सुनी वह दुखी हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही जनप्रतिनिधि, साहित्यकार और शहर के अन्य लोग भी मंसूर उस्मानी के आवास पर पहुंचे और दुख जताया। बृहस्पतिवार की दोपहर करीब तीन बजे हुमा उस्मानी को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।

रात में हीटर या ब्लोअर चलाकर सोने के नुकसान
फिजिशियन डॉ. सौभाग्य मिश्रा के मुताबिक रात में हीटर-ब्लोअर चलाकर सोना खतरनाक हो सकता है। बंद कमरे में हीटर चलने से ऑक्सीजन तेजी से खत्म होती है। इससे घुटन, बेचैनी और सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। साथ ही शार्ट सर्किट और आग लगने का पूरा खतरा रहता है। 

  • कुछ हीटर व ब्लोअर कार्बन मोनोऑक्साइड गैस छोड़ते हैं। 
  • लंबे समय तक हीटर की गर्म हवा में रहने से सिरदर्द, चक्कर की समस्या हो सकती है।
  • त्वचा और सांस की नली में सूखापन हो सकता है। 
  • पूरी रात हीटर चलने से ओवरहीटिंग, शॉर्ट सर्किट या पास रखे कपड़ों में आग लगने का खतरा रहता है।
  • बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा व हृदय रोगियों पर इसका असर तेज और गंभीर होता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed