बंदरों ने की नोटों की बरसात: हामिद ने छत पर रखे थे सुखाने के लिए एक लाख रुपये, 21,500 का लगा गए चूना
नोटों को नीचे गिरता हुआ देखकर मोहल्ले के बच्चे इकट्ठे हो गए और नोट लूटने लगे। नोट लूटने के शोर शराबे से मोहल्ले में भीड़ लग गई।
विस्तार
सुखाने के लिए रखे गए करीब एक लाख रुपये के नोट बंदर ले गए और बंदरों का झुंड नोट उठाकर छत से बरसाने लगे। नोटो की बारिश देखकर मोहल्ले के बच्चे लूटने में लग गए। इस दौरान अफरा तफरी का माहौल हो गया। जैसे तैसे बच्चों के हाथों से नोट छीने, लेकिन फिर भी रकम से करीब 21500 रुपये कम निकले हैं।
हमिद ने रखे थे नोट
मोहल्ले वालों के मुताबिक शाहबाद के मोहल्ला बेदान निवासी हामिद के करीब एक लाख रुपये के नोट किसी तरह भीग गए थे। इन नोटों को सूखाने के लिए हामिद ने रख दिया था। नोटों को देखकर बंदरों का झुंड पहुंच गया और नोटों को ले जाकर छत पर बैठ गया और ऊपर से फेंकने लगे।
कई बच्चे नोट लेकर फरार
नोटों को नीचे गिरता हुआ देखकर मोहल्ले के बच्चे इकट्ठे हो गए और नोट लूटने लगे। नोट लूटने के शोर शराबे से मोहल्ले में भीड़ लग गई। इस दौरान हामिद ने भी शोर मचा दिया। बताया गया कि नोट लूटने वाले कई बच्चे भाग गए, रकम में से करीब 21500 रुपये कम निकले है। बंदरों की ओर से की गई नोटों की बारिश की चर्चा दिन भर मोहल्ले और कस्बे में चलती रही।
इससे पहले भी बंदर कर चुके हैं नोटो की बारिश
शाहबाद में बंदरों का काफी आतंक है। मोहल्ला बेदान की घटना से पहले कोतवाली के सामने डायल 112 पुलिसकर्मियों का वॉलेट लेकर बंदर पाखड़ पर चढ़ गए थे और नोटों की बारिश की थी। इसके बाद तहसील में बैनामा कराने आए लोगों के ढाई लाख रुपये की रकम का थैला लेकर बंदर पेड़ पर चढ़ गया था और तब भी नोटो की बारिश की थी। नोट बरसाने की कई घटनाएं शाहबाद में हो चुकी हैं।
